Virat Kohli Record

Virat Kohli Record : भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर खुद को इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर कर लिया है। इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, जो आज भी एशिया के किसी भी कप्तान के लिए एक मिसाल बना हुआ है। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान कोहली ने जो कारनामा किया, वह अब तक कोई भी एशियाई कप्तान नहीं दोहरा पाया है।

जब कोहली ने की  इंग्लैंड में रनों की बारिश

विराट कोहली ने 2018 की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की धरती पर 593 रन ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया था। पूरी टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने 593 रनों की बेमिसाल पारी खेली, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। यह प्रदर्शन महज़ रन बटोरने का नहीं, बल्कि दबाव में नेतृत्व करने की विराट क्षमता का भी प्रमाण था। कोहली ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को खामोश किया, बल्कि बतौर कप्तान एक ऐसा कीर्तिमान भी रच दिया, जो आज तक किसी भी एशियाई कप्तान — चाहे वह पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश से हो — के लिए अधूरा सपना ही बना हुआ है।

इंग्लैंड में सबसे सफल भारतीय कप्तान

कोहली न केवल रनों के मामले में, बल्कि जीत के आंकड़ों में भी अव्वल हैं। इंग्लैंड में उन्होंने बतौर कप्तान तीन टेस्ट मुकाबले भारत की झोली में डाले। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी भी भारतीय कप्तान के लिए आसान नहीं होगा। कई भारतीय कप्तान इंग्लैंड में एक भी जीत दर्ज किए बिना लौट आए, ऐसे में कोहली की यह उपलब्धि और भी ज्यादा अहम हो जाती है।

अब कौन भरेगा विराट की जगह?

इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली  दोनों दिग्गजों की अनुपस्थिति में इंग्लैंड दौरे पर उतरेगी। कोहली के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनका स्थान कौन लेगा, खासकर वह ऐतिहासिक चौथा क्रम, जहां से उन्होंने भारत के लिए न जाने कितनी बार मैच जिताऊ पारियां खेलीं। शुभमन गिल पर सबकी नजरें टिकी हैं। क्या वह विराट की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे? इंग्लैंड में 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ भारत के लिए एक नई कहानी लिखने का मौका है। हालात चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन टीम युवा जोश और आत्मविश्वास से भरी है। कोहली भले इस बार मैदान पर न हों, लेकिन उनकी विरासत हर खिलाड़ी के भीतर ऊर्जा बनकर मौजूद रहेगी।      Virat Kohli Record

ग्रेटर नोएडा में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, अब हर सेक्टर होगा ग्रीन जोन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।