Thursday, 28 November 2024

जानिए U-19 वर्ल्ड कप विजेता की मां की कहानी जिसे डायन कहा!

कहते हैं कि जब एक माँ किसी काम को ठान लेती है तो उसे पूरा किये बिना नहीं छोड़ती और…

जानिए U-19 वर्ल्ड कप विजेता की मां की कहानी जिसे डायन कहा!

कहते हैं कि जब एक माँ किसी काम को ठान लेती है तो उसे पूरा किये बिना नहीं छोड़ती और यह बात एक बार फिर सच साबित कर दी है Archna Devi (Under-19 women world cup ) की माँ सावित्री देवी ने। बता दें कि अर्चना ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए Under-19 women world cup में अपनी भारतीय टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन बहुत कम लोग उनके सपोर्ट सिस्टम के बारे में जानते होंगे जो कि उनकी माँ सावित्री देवी हैं।

जब गांव वालों ने सावित्री देवी को डायन कहा

Archna Devi के पिता शिवराम की कैंसर से और उनके बड़े भाई बुद्धिमान सिंह की सांप के काटने से मौत हो चुकी है। लेकिन इसके लिए गांववालों ने अर्चना की मां सावित्री देवी को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें यह तक कहा कि, वो एक डायन हैं जो अपने पति और बेटे को निगल गयीं हैं। लेकिन सावित्री देवी ने इन तानों को सुनते हुए अपना संघर्ष जारी रखा और अर्चना को पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा। आपको बता दें कि अर्चना अपने बड़े भाई बुद्धिमान सिंह के साथ क्रिकेट खेलती थीं और इसी दौरान बॉल को एक मलबे से निकालने में उन्हें सांप ने काट लिया। उनके भाई के अंतिम शब्द यही थे कि अर्चना को क्रिकेट जरूर खिलाना।

सिर्फ गांव वालों के ताने ही नहीं थे मुसीबत

Archna Devi की मां सावित्री देवी के सामने एक नहीं कई मुसीबतें थीं। कच्चा मकान, थोड़ी खेती और दूध का व्यवसाय, दो बच्चे और ऊपर से उनपर लगने वाले बेबुनियाद आरोप। हद तो तब हो गयीं जब सावित्री देवी ने अपनी बेटी Archna Devi को दूसरी जगह पढ़ने और क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस के लिए भेजा तब गांव वालों ने उन्हें कहा कि उन्होंने अपनी ही बेटी को गलत कामों में उतार दिया है। लेकिन सावित्री देवी ने मजबूती से हर तरह के विरोधों का सामना किया और आज उनकी बेटी Archna Devi ने उन सभी का प्रतिफल Under-19 women world cup विजेता बन कर लौटाया है।

वे बताती हैं कि जब से बेटी जीती (Under-19 women world cup) है घर पर सभी गांव वाले आ रहें हैं और उनके पास उन्हें बैठाने और देने के लिए पर्याप्त कंबल तक नहीं हैं। वे कहती हैं कि Archna Devi को मिली मैच फीस से सबसे पहले वे एक पक्का घर बनवाएंगी।

Sports News : भारतीय अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता टीम और कप्तान पर हरियाणा को गर्व : खट्टर

Related Post