Virat Kohli Birthday Special- विराट कोहली को क्रिकेट किंग के नाम से जाना जाता है। जब किंग कोहली का बल्ला बोलता है तो सामने खेल रही टीम की बोलती बंद हो जाती है। अगर ये खिलाड़ी मैदान पर तैनात है तो हर किसी को ये भरोसा रहता है कि अंतिम क्षण में भी टीम जीत हासिल कर लेगी। इस बेहतरीन और दमदार खिलाड़ी का आज जन्मदिन है और सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि आज हर कोई इनका जन्मदिन मना रहा है। हर कोई इनको जन्मदिन की बधाइयां दे रहा है।
इन दिनों वर्ल्ड कप चल रहा है और हर ओर वर्ल्ड कप की ही धूम है। इस वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन तारीफ-ए- काबिल है। हर तरफ कोहली के बल्ले का जादू जलवे बिखेर रहा है। इस विश्व कप में कोहली के बल्ले ने बहुत सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिया है। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज के जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं इनके क्रिकेट के सफर को।
रोलर कोस्टर राइड की तरह था कोहली का क्रिकेट का सफर-
इनका भी सफर बाकी लोगों की तरह रोलर कोस्टर राइड की तरह ही था। कभी ऊपर तो कभी नीचे। कोहली (Virat Kohli in international cricket) ने 2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इन्होंने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसी के साथ इसी वर्ष यानी 2008 में कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 विश्व कप दिलाया था।
कोहली का ये सफर आसान नहीं था। बहुत संघर्षों के बाद कोहली का नाम आज नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में लिया जाता है और बॉलर्स के पैर इनके सामने आते ही थर- थर कांपने लगते हैं। एक समय वो भी था जब कोहली को स्टेट टीम में भी सिलेक्शन नहीं मिला था। कोहली को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है और इसके लिए वो बहुत रोए थे। साल 2006 में कोहली ने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने बहुत बेहतर परफॉर्म किया था बावजूद इसके उन्हें स्टेट टीम में रिजेक्शन मिला था। फिर भी कोहली ने हार नहीं मानी और धैर्य और समर्पण से उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई और यही नहीं कुछ ही साल में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी की कमान भी सौंप दी गई। हालांकि बीच में इनके प्रदर्शन की वजह से इन्हें आलोचकों का शिकार भी होना पड़ा था क्योंकि किंग कोहली के बल्ला कहीं गुम हो गया था और इससे कोई रन नहीं आ रहे थे। फिर एशिया कप से कोहली ने वापसी की और सबकी बोलती बंद कर दी। अब बस कोहली का बल्ला बोलता है।
विराट कोहली का अब तक का रिकॉर्ड- (Virat Kohli Record in international cricket)-
कोहली ने अब तक 262 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57.68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं। इसी के साथ कोहली ने कुल 102 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 113 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं।
Virat Kohli : कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब, क्या हुआ जो मैं गिर गया और तुम उड़ गए