Site icon चेतना मंच

मेलबर्न एयरपोर्ट पर फूटा विराट कोहली गुस्सा, महिला से हुई गरम बहस

Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli : जाने-माने भारतीय क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं। ऐसे में विराट कोहली एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गए हैं। दरअसल हाल ही में विराट कोहली और एक महिला पत्रकार के बीच मेलबर्न एयरपोर्ट (Melbourne Airport) पर एक गरम बहस हो गई। जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल जैसे ही टीम इंडिया ने ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) खत्म होने के बाद मेलबर्न में लैंड किया, विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों (Australian Journalists) के बीच एक विवाद उठ खड़ा हुआ।

मेलबर्न एयरपोर्ट पर गुस्से से लाल-पीले होते दिखें विराट

बता दें कि, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने बिना विराट की इजाजत के उनके बच्चों की तस्वीर खींच ली। विराट कोहली इस पर गुस्से में आ गए और उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, उनकी अनुमति के बिना उनके बच्चों की फोटो खींचना पूरी तरह से गलत है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की भी अपील की। वायरल हो रहे एक वीडियो में विराट कोहली महिला पत्रकार से काफी तीखे शब्दों में बात करते हुए दिख रहे हैं। इस घटना के बाद चैनल 7 ने बयान दिया कि, उनके बच्चों की कोई फोटो नहीं खींची गई थी, और न ही उनका वीडियो बनाया गया था। लेकिन विराट कोहली का गुस्सा इस बात से था कि पत्रकारों ने उनकी अनुमति के बिना इस तरह की कोशिश की।

विराट बने चर्चा का विषय

विराट कोहली का महिला पत्रकार से बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स ढ़ेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट की आलोचना भी की है लेकिन विराट का कहना है कि, ”मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं। आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं।” बता दें कि विराट और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के रिश्ते हमेशा से ही उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। अपने पहले दौरे में भी विराट कोहली को मीडिया से उलझने की स्थिति का सामना करना पड़ा था।

मेलबर्न टेस्ट में दोनों टीमों का आमना-सामना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पर्थ टेस्ट भारत ने जीता था। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ रहा। अब मेलबर्न में कौन सीरीज में बढ़त बनाएगा ये देखना दिलचस्प रहेगा। Virat Kohli

R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बेहद खास रहा करियर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version