Site icon चेतना मंच

Virat Kohli : कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब, क्या हुआ जो मैं गिर गया और तुम उड़ गए

Virat Kohli

(Virat Kohli) Source: DNA India

Virat Kohli : अपने कॅरियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है “पर्सपेक्टिव” जिसका मतलब होता है परिप्रेक्ष्य, यानी कि किसी चीज को देखने का नजरिया। विराट ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें लिखा है, क्या हुआ अगर जो मैं गिर गया। इसके साथ ही उस तस्वीर में नीचे लिखा है, क्या हुआ अगर जो तुम उड़ने लगे। माना जा रहा है कि कहीं न कहीं विराट कोहली ने इससे अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश की है।

विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली पांच पारियों की बात करें तो वह एक बार भी 20 रन से ज्यादा नहीं बना सके हैं। विराट कोहली की तकनीक पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने तो उनके टीम इंडिया में जगह पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन, शनिवार को उन्होंने भी विराट का साथ दिया और कहा कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। दूसरी ओर, विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी भी विराट कोहली का समर्थन कर रहे हैं। बीते दिनों पाक कप्तान बाबर आजम ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। इंग्लैंड के खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने भी विराट का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उन्हें ड्राप किया गया तो बीसीसीआई को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

विराट कोहली के फैन को पिछले 3 सालों से उनके एक शतक का इंतजार है। फिलहाल यह इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। 17 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद विराट कोहली लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। विराट कोहली के फैंस को इस बात की उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एक दिवसीय मुकाबले में इस स्टार खिलाड़ी का बल्ला चलेगा। हालांकि, खराब फॉर्म में होने की वजह से विराट कोहली को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। रोहित ने कहा था कि उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं। 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और महज 27.25 के औसत से 872 रन बनाए हैं। वनडे में भी 18 मुकाबलों में उन्होंने 702 रन बनाए हैं और औसत 39 का रहा है। टी-20 में उनके आंकड़े बेहतर जरूर हैं, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। 24 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 42 की औसत से 675 रन बनाए।

Exit mobile version