Monday, 28 April 2025

विराट कोहली पर ठोंका गया तगड़ा जुर्माना, सैम कोंस्टस को मारा था धक्का

Virat Kohli : हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो काफी तेजी…

विराट कोहली पर ठोंका गया तगड़ा जुर्माना, सैम कोंस्टस को मारा था धक्का

Virat Kohli : हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट (Melbourne Airport) पर एक महिला पत्रकार से बहस करते हुए नजर आ रहे थे। विराट कोहली के इस अंदाज को देखकर फैंस काफी हैरान हुए थे। जिसके बाद चीकू भईया चर्चाओं का हिस्सा बने हुए थे। ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो सुर्खियों बटोरने लगे हैं। दरअसल विराट कोहली का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। जिसमें वो मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के पहले दिन ही सैम कोंस्टास (Sam Constas) से धक्का मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट को 5 घंटे के अंदर मिली सजा

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ही सैम कोंस्टास से कंधा टकराने के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली को कड़ी सजा दी है। बता दें कि, आज (26 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और कोंस्टास के बीच एक हल्की टक्कर हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली कोंस्टास के पास से गुजरते हुए उन्हें कंधा मारा। विराट की इस हरकत से कोंस्टास भी शांत नहीं बैठे और इस पर नाराजगी जताते हुए विराट से कुछ कहने लगे। मामला बिगड़ता देख अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने दोनों को शांत करवाया। इस घटना के बाद ICC  ने 5 घंटे के अंदर विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना ठोंका है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उठाए सवाल

इस मामले के बाद विराट कोहली पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सवाल उठाए थे। पोंटिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा था, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी तरह से नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आस-पास नहीं होना चाहिए। मैदान पर मौजूद हर फील्डर जानता है कि बल्लेबाज कहां इकट्ठा होंगे और एक साथ मिलेंगे। मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा और उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है। कोहली को शायद कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। यहां तक ​​कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली के इस कदम को सही नहीं माना और कहा कि यह अनावश्यक था। शास्त्री ने कहा, ‘एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार नहीं करना चाहते। Virat Kohli

मेलबर्न एयरपोर्ट पर फूटा विराट कोहली गुस्सा, महिला से हुई गरम बहस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post