Thursday, 19 September 2024

WFI Recognition Canceled: भारतीय खेल जगत के लिए आई बुरी खबर, विश्व कुश्ती संघ ने रद्द की भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता

WFI Recognition Canceled: भारतीय खेल जगत के लिए आज एक बुरी खबर आई है। जैसी कि आशंका जताई जा रही…

WFI Recognition Canceled: भारतीय खेल जगत के लिए आई बुरी खबर, विश्व कुश्ती संघ ने रद्द की भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता

WFI Recognition Canceled: भारतीय खेल जगत के लिए आज एक बुरी खबर आई है। जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता रद्द कर दी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग द्वारा ऐसा निर्णय भारतीय कुश्ती महासंघ को अपने चुनाव की दी गई डेडलाइन बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराए जाने के कारण लेना पड़ा है। इसका सीधा प्रभाव कुश्ती से जुड़े खिलाड़ियों के भविष्य पर पड़ेगा।

भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता की गई रद्द

Wrestlers Protest
SIT constituted to probe sexual harassment against WFI chief: Police

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (United World Wrestling) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है। इसकी वजह ये है कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ 30 मई को चेतावनी जारी करते हुए 45 दिन के भीतर अर्थात 15 जुलाई तक अपने संघ के चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया था। मगर भारतीय कुश्ती महासंघ ऐसा करने में नाकाम रहा। WFI Recognition Canceled

कुश्ती महासंघ की आपसी खींचतान कुश्ती को ले डूबी

दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव न हो पाने के पीछे इससे जुड़े लोगों की महत्वाकांक्षा और राजनीति ही जिम्मेदार रही। अपनी महत्वाकांक्षा के लिए इससे जुड़े पदाधिकारियों ने कुश्ती का बेड़ा गर्क करके रख दिया। कुश्ती संघ की राजनीति ही इस बैन की सबसे बड़ी वजह बनी। इसमें सबसे बड़ा नुकसान उन खिलाड़ियों का हुआ है, जो सालों से सफलता पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

एक दूसरे को गिराने के चक्कर में खेल को किया बर्बाद

WFI

जैसा कि विदित है कि कुछ खिलाड़ियों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे, जो मामला अभी कोर्ट में लंबित है। उनके बाद उन्हें अस्थाई रूप से हटाकर एक कमेटी ADHOC का गठन किया गया था। इस कमेटी को खिलाड़ियों के आरोपों की छानबीन भी करनी थी। साथ ही अगले चुनाव तक कुश्ती संघ का कार्य देखने का जिम्मा भी दिया गया था। लेकिन जब भी चुनाव कराने का प्रयास किया गया, किसी न किसी ने टांग अड़ा दी और चुनाव टलते रहे। WFI Recognition Canceled

WFI Recognition Canceled चुनाव में लगता रहा लगातार अड़ंगा

विश्व कुश्ती संघ द्वारा चुनाव के लिए 45 दिन की डेडलाइन 15 जुलाई को समाप्त होनी थी। इससे पहले 11 जुलाई को चुनाव निर्धारित किए गए थे, लेकिन तभी असम रेसल‍िंग एसोस‍िएशन अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट से चुनाव पर स्टे ले आया और चुनाव रद्द करने पड़े।

इसके बाद चुनाव के लिए 12 अगस्त की तारीख तय हुई थी। चुनाव अधिकारी एम एम कुमार ने 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव की तारीख तय की थी। लेकिन इस बार भी तब अड़ंगा लग गया, जब चुनाव से पूर्व 11 अगस्त को दीपेन्द्र हुड्डा के समर्थन वाली हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन ने हरियाणा हाईकोर्ट से इस चुनाव को रोकने के लिए स्टे ले लिया। अब इसका खामियाजा संघ को अपनी मान्यता गंवाकर भुगतना पड़ा है।

WFI Recognition Canceled

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing : चंद्रयान 3 की सफलता पर देश भर में उत्सव का माहौल, लोग मिठाई और आतिशबाज़ी के साथ मना रहे हैं जश्न

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

#wfi #uww #wfirecognitioncanceled #wrestlingfederationofindia

Related Post1