WTC Final : क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें इस प्रतिष्ठित मुकाबले में आमने-सामने होंगी। भले ही इस बार टीम इंडिया मैदान में नहीं है, लेकिन भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है। इस बीच, फाइनल के कुछ अहम नियमों को समझना जरूरी है, खासकर ‘रिजर्व डे’ को लेकर।
क्या है ‘रिजर्व डे’ का प्रावधान?
आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए 16 जून को ‘रिजर्व डे’ के तौर पर तय किया है। इसका अर्थ यह है कि अगर 11 से 15 जून तक के निर्धारित पांच दिन के खेल में बारिश या किसी अन्य कारण से ओवर का नुकसान होता है, तो छठे दिन यानी 16 जून को उस नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि रिजर्व डे का उपयोग सिर्फ तभी होगा जब मैच में मौसम के चलते वास्तविक समय का नुकसान हुआ हो। यदि पूरे पांच दिन खेल सुचारू रूप से होता है और फिर भी मुकाबला ड्रॉ हो जाता है, तो छठे दिन का उपयोग नहीं किया जाएगा।
मौसम का हाल क्या कहता है?
लॉर्ड्स के मौसम को लेकर फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उनके अनुसार पहले दिन बादलों की मौजूदगी रह सकती है, लेकिन भारी बारिश की आशंका कम है। हालांकि दूसरे दिन, यानी 12 जून को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ ओवरों का नुकसान हो सकता है। बाकी के दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। ऐसे में रिजर्व डे की जरूरत शायद न पड़े, लेकिन आईसीसी ने इसे एहतियातन तैयार रखा है।
अगर मुकाबला ड्रॉ या टाई हुआ तो?
यह सवाल बेहद अहम है – अगर टेस्ट मैच का परिणाम न निकल सके, तो विजेता कौन होगा? आईसीसी के नियम स्पष्ट हैं। यदि मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है, या छह दिन के भीतर कोई स्पष्ट नतीजा नहीं निकल पाता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। अंक तालिका में कौन आगे रहा, इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। यानी सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर ही ट्रॉफी साझा की जाएगी।
WTC Final