मुस्तफिजुर के 9.20 करोड़ पर क्यों मचा शोर? जानें कितनी है कुल नेटवर्थ

दिलचस्प बात यह है कि KKR ने मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 में हुए आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। अब रिलीज होने के बाद क्रिकेट गलियारों में चर्चा तेज है कि KKR को रणनीतिक तौर पर झटका लगा है और 9.20 करोड़ के निवेश पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 04:17 PM
bookmark

Mustafizur Rahman Net Worth : आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी का कहना है कि यह फैसला BCCI/IPL के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि KKR ने मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 में हुए आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। अब रिलीज होने के बाद क्रिकेट गलियारों में चर्चा तेज है कि KKR को रणनीतिक तौर पर झटका लगा है और 9.20 करोड़ के निवेश पर भी सवाल उठ रहे हैं

KKR का आधिकारिक बयान

KKR ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि BCCI/IPL को टूर्नामेंट का नियामक मानते हुए उसने जारी निर्देशों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया का पालन किया और उसी के तहत मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया गया। फ्रेंचाइजी ने यह भी संकेत दिया कि नियमों में टीम के पास विकल्प खुले हैं, जरूरत पड़ने पर वह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को उपलब्ध कराने या सीधे साइन करने की प्रक्रिया अपना सकती है।

क्रिकेट के लिहाज से KKR को क्यों माना जा रहा झटका?

क्रिकेटिंग एंगल से यह फैसला KKR के लिए बड़ा बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि मुस्तफिजुर को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जाता रहा है। उनकी कटर्स, स्लोअर गेंदें और वेरिएशन खासकर धीमी पिचों पर असरदार मानी जाती हैं।

कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान?

मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के सतखिरा (खुलना डिवीजन) से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने वाले उन तेज गेंदबाजों में हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली। 6 सितंबर 1995 को जन्मे मुस्तफिजुर ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा अपनी कटर और चेंज-अप गेंदों के दम पर उन्होंने शुरुआती दौर से ही बल्लेबाजों को परेशान किया, जिसका असर उनके सम्मान और उपलब्धियों में भी दिखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 2016 में ICC इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला और वे कई बार साल की ODI टीम में भी जगह बना चुके हैं।

इंटरनेशनल और IPL रिकॉर्ड

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में मुस्तफिजुर रहमान को अनुभवी और भरोसेमंद गेंदबाजों की कतार में गिना जाता है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने T20I में 126 मैचों में 158 विकेट झटके हैं, जहां उनकी इकॉनमी 7.20 के आसपास रही है। मुस्तफिजुर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू किया था और इसके बाद उनका सफर कई फ्रेंचाइजियों के साथ रहा।  मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों में अपनी काबिलियत साबित की।

नेटवर्थ और कमाई के प्रमुख जरिये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्तफिजुर रहमान की कुल नेटवर्थ लगभग 11 करोड़ रुपये (करीब $1.2 मिलियन) आंकी जाती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा IPL कॉन्ट्रैक्ट और सैलरी से आता है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट की मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट/स्पॉन्सरशिप भी उनकी इनकम को मजबूत बनाते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनकी IPL सैलरी करीब 6 करोड़ रुपये के आसपास रही थी।

IPL के अलावा कहां से होती है कमाई?

मुस्तफिजुर रहमान की कमाई सिर्फ IPL तक सीमित नहीं रही है। वह दुनिया भर की तमाम T20 लीग्स में भी लगातार खेलते आए हैं, जिससे उनकी इनकम स्ट्रीम और मजबूत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में नियमित तौर पर नजर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने लंका प्रीमियर लीग (LPL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंग्लैंड की वाइटैलिटी ब्लास्ट जैसी लीग्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।  Mustafizur Rahman Net Worth


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

IPL 2026 से पहले KKR को बड़ा झटका, टीम से बाहर होगा बांग्लादेशी खिलाड़ी

बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि मौजूदा परिस्थितियों और हालिया घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, बोर्ड ने केकेआर को यह विकल्प भी दिया है कि अगर टीम रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चाहती है, तो नियमों के तहत उसकी मांग पर मंजूरी दी जाएगी।

मुस्तफिजुर पर BCCI का बड़ा फैसला
मुस्तफिजुर पर BCCI का बड़ा फैसला
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 12:02 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खेमे में हलचल तेज हो गई है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उठे विवाद के बीच बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को उन्हें स्क्वॉड से रिलीज करने का निर्देश दिया है। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि मौजूदा परिस्थितियों और हालिया घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, बोर्ड ने केकेआर को यह विकल्प भी दिया है कि अगर टीम रिप्लेसमेंट खिलाड़ी चाहती है, तो नियमों के तहत उसकी मांग पर मंजूरी दी जाएगी। सैकिया के मुताबिक, हाल में सामने आए घटनाक्रमों को देखते हुए बोर्ड ने केकेआर से मुस्तफिजुर को रिलीज करने को कहा है, और अगर फ्रेंचाइजी विकल्प मांगती है तो उसे अनुमति दी जाएगी।

केकेआर को लगेगा वित्तीय और रणनीतिक झटका

यह फैसला केकेआर के लिए झटके से कम नहीं माना जा रहा, क्योंकि टीम ने मुस्तफिजुर को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये बताया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ बिडिंग के बाद केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। टीम मैनेजमेंट उन्हें खास तौर पर डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के तौर पर देख रहा था, उनकी कटर और वैरिएशन भरी गेंदबाजी दबाव के समय मैच का रुख बदलने में सक्षम मानी जाती है।

विवाद की जड़ क्या है?

दरअसल, बांग्लादेश में हालिया घटनाओं और वहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की रिपोर्ट्स के बाद भारत में कई संगठनों ने विरोध दर्ज कराया था। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं और मांग उठी कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 में खेलने की अनुमति न दी जाए। इसी माहौल के बीच मुस्तफिजुर के केकेआर से जुड़े रहने पर सवाल खड़े हुए और बोर्ड तक मामला पहुंच गया। IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

वनडे टीम पर आज फाइनल कॉल: न्यूजीलैंड के खिलाफ किन 15 को मिलेगा टिकट?

भले ही आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वजह से इस समय वनडे क्रिकेट को प्राथमिकता उतनी न मिले, लेकिन यह चयन कई खिलाड़ियों के लिए मौका या बाहर जैसा साबित हो सकता है। नजरें इस बार रोहित शर्मा-विराट कोहली से ज्यादा उन नामों पर हैं, जो पिछले कुछ समय से टीम में आते-जाते रहे हैं ।

11 जनवरी से शुरू सीरीज से पहले टीम इंडिया का ऐलान आज
11 जनवरी से शुरू सीरीज से पहले टीम इंडिया का ऐलान आज
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar03 Jan 2026 11:33 AM
bookmark

IND VS NZ : नए साल की पहली सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट में आज बड़ा दिन है। शनिवार, 3 जनवरी को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर मेंस चयन समिति की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। भले ही आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वजह से इस समय वनडे क्रिकेट को प्राथमिकता उतनी न मिले, लेकिन यह चयन कई खिलाड़ियों के लिए मौका या बाहर जैसा साबित हो सकता है। नजरें इस बार रोहित शर्मा-विराट कोहली से ज्यादा उन नामों पर हैं, जो पिछले कुछ समय से टीम में आते-जाते रहे हैं ।

11 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। ऐसे में स्क्वॉड की घोषणा पर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि यहां से तय होगा कि टीम मैनेजमेंट बैकअप प्लेयर्स के साथ किस दिशा में आगे बढ़ रहा है। विकेटकीपिंग विभाग इस चयन का सबसे दिलचस्प हिस्सा माना जा रहा है। पिछली वनडे सीरीज में ऋषभ पंत स्क्वॉड में तो थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार उनके चयन की संभावनाएं भी कमजोर बताई जा रही हैं। दूसरी तरफ ईशान किशन का दावा मजबूत माना जा रहा है। हाल ही में घरेलू क्रिकेट (विजय हजारे ट्रॉफी) में तेज शतक ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। सवाल बस इतना है कि क्या चयनकर्ता ईशान को केएल राहुल के बैकअप के तौर पर आगे रखेंगे, या ध्रुव जुरेल जैसे विकल्प को भी टीम में जगह मिल सकती है। फिलहाल संकेत ईशान की वापसी की ओर अधिक दिख रहे हैं।

शमी-सिराज की वापसी पर नजर

तेज गेंदबाजी में सबसे बड़ा सवाल मोहम्मद शमी को लेकर है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले कुछ समय से टीम से बाहर रहे हैं और फिटनेस कारणों से उन्हें कुछ दौरों/सीरीज में मौका नहीं मिल पाया। हालांकि शमी ने घरेलू क्रिकेट में निरंतर खेलते हुए अपनी लय और विकेट लेने की क्षमता से चयन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। साथ ही मोहम्मद सिराज को लेकर भी चर्चा तेज है। वह हाल के महीनों में कुछ फॉर्मेट्स में टीम से बाहर रहे, लेकिन वनडे में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि पिछली कुछ वनडे सीरीज में उन्हें वर्कलोड/रोटेशन के तहत आराम दिया गया था अब उनकी वापसी पर आज की बैठक में तस्वीर साफ हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप टीम के सितारों को आराम?

चयन की रणनीति में वर्कलोड मैनेजमेंट भी बड़ा फैक्टर है। संभावना जताई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप प्लान में शामिल कुछ खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। वहीं कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी वनडे सेटअप में लगातार बने रह सकते हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज की वापसी की चर्चाएं भी हैं।

भारत का संभावित स्क्वॉड (संभावित)

  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • केएल राहुल
  • यशस्वी जायसवाल
  • तिलक वर्मा
  • रवींद्र जडेजा
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद शमी
  • मोहम्मद सिराज
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • ईशान किशन
  • (श्रेयस अय्यर – फिटनेस पर निर्भर) IND VS NZ

संबंधित खबरें