Wimbledon 2023 : कार्लोस अलकाराज ने विम्बल्डन 2023 (Wimbledon 2023) का पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को कड़े संघर्ष के बाद मात दी। स्पेन के कार्लोस अलकाराज (Carlos Alcaraz) ने रविवार, 16 जुलाई को लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले (Wimbledon Final) में दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कड़ी टक्कर के बाद 1-6, 7-6 (8-6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई कांटे की टक्कर
दुनिया के नम्बर 1 और नम्बर 2 खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 4 घंटे और 42 मिनट तक चला। जिसमें बाजी आखिरकार युवा अलकाराज के हाथ लगी। जोकोविच ने पहला सेट बड़ी आसानी से 6-1 से जीत लिया। इस सेट में अलकाराज कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। लेकिन दूसरा सेट इसके बिल्कुल विपरीत रहा, इस सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
ये रोमांचक सेट टाई ब्रेकर तक गया, जिसमें बाजी अलकाराज ने मारी। उन्होंने ये सेट 7-6(8-6) से जीतकर 1-1 सेट की बराबरी कर ली। तीसरा सेट भी एकतरफा रहा, इस बार अलकाराज ने जोकोविच को 6-1 से मात दी। तीसरे सेट में बेरंग रहे जोकोविच चौथे सेट में एक बार फिर अपने रंग में लौटते नजर आए और उन्होंने ये सेट 6-3 से जीत लिया।
जिससे दोनों खिलाड़ी 2-2 सेट की बराबरी पर आ गए और मामला 5वें सेट तक चला गया। निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अलकाराज ने जोकोविच की सर्विस ब्रेक कर इस सेट में बढ़त ले ली। जोकोविच ने वापसी की पूरी कोशिश की, लेकिन अलकाराज ने उनकी एक न चलने दी और सेट के साथ-साथ मैच भी जीत लिया।
कार्लोस की जीत नए युग की शुरुआत
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अलकाराज के करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) खिताब है। इससे पहले अलकाराज ने 2022 में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था। 19 साल के कार्लोस अलकाराज ने Wimbledon 2023 जीतकर बता दिया, कि टेनिस में त्रिमूर्ति (जोकोविच, नडाल और फेडरर) युग अब अंत की ओर है। फेडरर पहले ही अलविदा कह चुके हैं। तो वहीं नडाल अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। जोकोविच और नडाल के पास ज्यादा लम्बा करियर बचा नहीं है।
#carlosalcaraz #grandslam #wimbledon2023 #wimbledonfinal #wimbledonmenfinal