Tuesday, 26 November 2024

Womens World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली हार, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2022) के करो या मरो वाले मुकाबले में टीम…

Womens World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली हार, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2022) के करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकट स हराकर जीत हासिल किया है। साउथ अफ्रीका (South Africa) को 275 रन का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने काफी मेहनत के साथ 7 विकेट खोकर हासिल किया। लौरा वोल्वार्ड्ट (80) ने सर्वाधिक स्कोर बनाया है।

भारत (Womens World Cup 2022) की तरफ से हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट लेकर गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत नहीं पहुंच सकी।

भारत के टूर्नामेन्ट (Tournament) से बाहर होने के बाद सेमीफाइनल (Semifinal) की टीमें तय हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है। वहीं, साउथ अफ्रीका का इंगलैंड के खिलाफ मुकाबला होगा। अफ्रीका की तरफ से लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 79 गेंद पर 80 रन बना लिया था।

आखिरी के ओवरों की बात करें तो मिग्नोन डू प्रीज ने 63 गेंद पर 52 रन की बेहतरीन पारी खेली और उनकी इसी पारी की बदौलत अफ्रीका ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म कर लिया है।

आखिरी ओवर तक बना रहा रोमांच

साउथ अफ्रीका (South Africa) के आखिरी ओवर में जीतने के लिए 7 रन की जरुरत थी। भारत (Indian Team) की तरफ से दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर फेंका था। पांचवीं गेंद की बात करें तो टीम इंडिया को विकेट भी मिल गया था।

ऐसे में जीत की संभावना काफी हद तक बढ़ना शुरु हो गई थी। लेकिन दीप्ति शर्मा की वो बॉल नो-बॉल हो गई , ऐसे में विकेट भी नहीं मिल सका और एक रन एक्स्ट्रा भी हो गया था और साथ ही फ्री-हिट से साउथ अफ्रीका का काम आसान हो गया था।

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) की तरफ से शेफाली वर्मा ने 46 गेंद में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, स्मृति मंधाना का बल्ला भी अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने खूब बोला और सबसे ज्यादा 71 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर अहम योगदान दिया था। कप्तान मिताली राज भी आज फॉर्म में नजर आ रही थी और उनके बल्ले से 84 गेंद में 68 रन बना लिया था।

टीम इंडिया की उपकप्तान (Vice Captain) हरमनप्रीत कौर 57 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट हासिल किया था।

Related Post