World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम चुन ली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का एलान करते हुए बताया कि वर्तमान कप्तान पैट कमिंस ही टीम की बागडोर संभालेंगे। टीम में ज्यादातर नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं, किन्तु एक दो खिलाड़ियों का न चुना जाना, चौकाने वाला है।
World Cup 2023: लबुशाने को किया गया नजरअंदाज
घोषित की गई इस टीम में सबसे हैरान करने वाला फैसला मार्नस लबुशाने को टीम से बाहर करने का है। शानदार प्रदर्शन करने वाले मैच विनर लबुशाने को टीम में नहीं चुना गया है। इसी तरह हाल ही में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले स्कॉट बोलैंड और टिम डेविड का भी नाम टीम में नहीं है। टीम में डेविड वॉर्नर, हेजलवुड की वापसी हुई है। टीम के उपकप्तान के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है।
टीम में भारतीय मूल के युवा लेग स्पिनर तनवीर सांघा को भी चुना गया है, वो अपनी इंजरी के कारण लम्बे समय से टीम से बाहर थे। इसी तरह चयनकर्ताओं ने एक चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए अनुभवहीन युवा एरोन हार्डी को टीम में जगह दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है।
World Cup 2023: इतनी जल्दी टीम के ऐलान की वजह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी जल्दी टीम का ऐलान कर दिया है। इसकी वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया की हमेशा कोशिश रहती है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले से पता हो कि वो इनमें खेलने वाले हैं। जिससे वो इसके लिए मानसिक रूप से पहले से तैयार रहें। इसीलिए इतनी जल्दी टीम का ऐलान किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इसी 18 सदस्यीय स्क्वॉड में से 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और बाकी बचे 3 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा जाएगा।
World Cup 2023: विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-
मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनसन जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और शॉन एबॉट।
विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल-
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 8 अक्टूबर, चेन्नई
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका- 13 अक्टूबर, लखनऊ
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2- 16 अक्टूबर, लखनऊ
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 20 अक्टूबर, बेंगलुरु
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1- 25 अक्टूबर, दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड- 28 अक्टूबर, धर्मशाला
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 4 नवंबर, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 7 नवंबर, मुंबई
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश-12 नवंबर, पुणे
Farmani Naaz : भाई की हत्या के बाद बुरा हाल है ”हर हर शंभु” गाने वाली फरमानी नाज का, गांव में तनाव