Sunday, 19 January 2025

World Cup 2023: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की जीत, रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक

World Cup 2023: भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप मे अफगानिस्तान के खिलाफ…

World Cup 2023: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की जीत, रोहित शर्मा ने लगाया शानदार शतक

World Cup 2023: भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप मे अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल की है। भारत ने पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत लिया था। इस जीत के बाद भारत के 4 अंक हो चुके हैं। और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुआ है। भारत का मुकाबला अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए शानदार स्कोर बनाया। 8 विकेट पर 273 रन काफ चुनौती पूर्ण टोटल माना जा रहा था। जवाब में टीम इंडिया ने आसानी के साथ टारगेट पूरा किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर शतक लगाकर जात में अहम भूमिका निभाया था। उन्होंने 131 रन की पारी खेली। पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

कोहली-नवीन का आमना-सामना होने पर दिखा ऐसा नजारा, हैरान रह गई दुनिय

विराट ने लगाया अर्धशतक

विराट कोहली ने इस मुकाबले भी शानदार (World Cup 2023) अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद में चौके लगाकर भारत को 8 विके से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। विराट ने पारी में 6 चौके लगाए और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन जोड़ा था। श्रेयस 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी 85 रन रन बनाने में कामयाब रहे।

रोहित ने 84 बॉल पर खेल शानदार पारी

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार अफगानिस्तान पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। उन्होंने 30 गेंद खेलकर फिफ्टी पूरा किया था। वह 84 गेंद पर 131 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए।

पहले पावरप्ले में अफगानिस्तान क कुछ खास शुरुआत नही हो सकी।टीम ने 10 ओवर में केवल 48 रन बनाया था।वही उनके बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बुमराह ने पवेलियन भेज दिया था।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ​​​​​​श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

 

Related Post