Site icon चेतना मंच

World Cup 2023: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत, पाकिस्तान को एक विकेट से मिली हार

अफ्रीका में राम-सियाराम की गूंज

दक्षिण अफ्रीका

World Cup 2023: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट से हार मिली है। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने शानदार 11 रन की साझेदारी बनाई। वहीं दूसरी तरफ महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार चौका लगाया था। शम्स ने पहली पारी में शानदार 4 विकेट लिया था। टीम से ऐडन मार्करम ने शानदार 91 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

चेपॉक स्टेडियम (World Cup 2023) में पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुना था, टीम 46.4 ओवर में 270 बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। बाबर आजम और सऊद शकील ने शानदार अर्धशतक लगाया था। साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाने के बाद आसानी से टारगेट पूरा करने में कामयाब रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिला था।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का हुआ हिसाब, 10 साल की सजा तथा 5 लाख का लगा जुर्माना

साउथ अफ्रीका ने हासिल किया पहला स्थान

पाकिस्तान से मैच मे जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है। टीम के 6 मैचों में 5 जीत से 10 पॉइंट्स हो चुके हैं। मेजबान भारत के भी 5 मैचों में 5 जीत से 10 ही पॉइंट्स ही हुए हैं, लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से साउथ अफ्रीका आगे हो गया है।

मिलर का जल्द ही विकेट हो गया था। मार्करम ने मार्को यानसन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी बनाया था। उन्होंने यानसन के साथ 29 और जेराल्ड कूट्जी के साथ मिलने के बाद 15 रन की साझेदारी बनाने में कामयाब रहे। लेकिन 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर 29, मार्को यानसन 20, हेनरिक क्लासन 12, रासी वान डर डसन 21, टेम्बा बावुमा 28, क्विंटन डी कॉक 24 और जेराल्ड कूट्जी 10 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे।

पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शऩ नहीं कर सका कमाल

पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट हासिल किया था। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिला था। केशव महाराज 21 बॉल पर 7 और तबरेज शम्सी 6 बॉल पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूटजी।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्ब्दुलाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

 

Exit mobile version