Thursday, 23 January 2025

Wrestlers Protest : पहलवानों को जंतर-मंतर पर नहीं मिलेगी प्रदर्शन की अनुमति : दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को उनके धरनास्थल से हटाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा…

Wrestlers Protest : पहलवानों को जंतर-मंतर पर नहीं मिलेगी प्रदर्शन की अनुमति : दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को उनके धरनास्थल से हटाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि उन्हें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें कहीं और धरना प्रदर्शन की मंजूरी दी जा सकती है।

Wrestlers Protest

कहीं और मिल सकती है प्रदर्शन की अनुमति

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ने ट्वीट कर बताया कि कुश्ती पहलवानों का धरना प्रदर्शन निर्बाध तरीके से जंतर-मंतर पर चल रहा था। रविवार को प्रदर्शकारियों ने तमाम आग्रह और अनुरोध के बावजूद कानून का उन्मादी तरीके से उल्लंघन किया। अतः चल रहे धरने को समाप्त करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कुश्ती पहलवान भविष्य में दोबारा धरना प्रदर्शन की अनुमति की अर्जी लगाते हैं, तो उन्हें जंतर-मंतर के अलावा अन्य उपयुक्त सूचित स्थानों में से किसी जगह अनुमति दी जाएगी।

Noida News: फर्जी निकले हैड मास्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, गिरफ्तारी की तैयारी

दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई

इससे पहले सुरक्षा बलों ने पहलवानों को नए संसद भवन के उद्घाटन के बीच उसकी ओर मार्च करने से रोकने की कोशिश की, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को खाली करा दिया, जहां पहलवान एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे थे। पुलिस ने कहा कि पहलवानों को जंतर-मंतर पर फिर से प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Noida News : घर से बाहर निकली नाबालिग किशोरी का अपहरण

Wrestlers Protest

हिरासत में लिए गए 700 लोग

पुलिस ने बताया कि जंतर-मंतर पर तीनों पहलवानों समेत 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में ली गई महिलाओं को रविवार शाम को रिहा कर दिया गया। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post