Oscar 2025 की रेस से बाहर हुई 'लापता लेडीज', अब इस फिल्म से जुड़ी सबकी उम्मीदें, जाने रेस में शामिल 15 फिल्में कौन सी?

Picsart 24 12 18 12 08 40 279
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:53 AM
bookmark
Laapata ladies from Oscar 2025: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ' लापता लेडीज' को बड़ा झटका लगा है। साल 2023-24 की सबसे चर्चित फिल्म रही ' लापता लेडिज' ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म से पूरे देश को बहुत उम्मीद थी।

Oscar 2025 से बाहर हुई 'Laapata Ladies'

किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनी फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री थी। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के रेस से बाहर हो गई है। इस खबर के सामने आते ही सभी देशवासियों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी एक फिल्म को लेकर उम्मीद बनी हुई है।

हिन्दी भाषा की ये फिल्म ही शॉर्टलिस्ट:

आमिर खान की लापता लेडीज भले ही ऑस्कर 2025 के रेस से बाहर हो गई है। लेकिन हिंदी भाषा की एक फिल्म से अभी भी सब की उम्मीदें बरकरार है। दरअसल UK की तरफ से ऑस्कर 2025 में भेजी गई हिंदी भाषा की फिल्म 'संतोष' अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है। ये मूवी को ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी द्वारा निर्देशित की गई है।

अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ये फिल्में:

ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) के अगले राउंड के लिए जिन फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उनके नाम है - आई एम स्टील हेयर (ब्राज़ील), यूनिवर्सल लैंग्वेज (कनाडा), वेव्स (चेक गणराज्य), द गर्ल विद नीडल (डेनमार्क), एमिलिया पेरेज (फ्रांस), द सीड ऑफ द सीक्रेट फिग (जर्मनी), टच (आइसलैंड), नीकैप (आयरलैंड), वर्मीग्लियो (इटली), फ्लो (लातविया), आर्मंड (नार्वे), फ्रॉम ग्राउंड जीरो (फिलिस्तीन), दाहोमी (सेनेगल), हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस (थाईलैंड) और संतोष (यूनाइटेड किंगडम)। ऑस्कर 2025 के विनोद की अनाउंसमेंट 2 मार्च 2025 को होगी। 5 साल पुराने मामले को लेकर मुकेश खन्ना ने उठाया सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल, भड़की अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
अगली खबर पढ़ें

5 साल पुराने मामले को लेकर मुकेश खन्ना ने उठाया सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल, भड़की अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

Picsart 24 12 17 11 59 30 783
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:24 AM
bookmark
Mukesh khanna on Sonakshi Sinha: टेलीविजन अभिनेता मुकेश खन्ना और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, दोनों ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब इन दो चर्चित हस्तियों के बीच एक तकरार से छिड़ गई है। दरअसल मुकेश खन्ना ने कुछ दिन पहले 5 साल पुराने एक इंसिडेंट की वजह से सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे अभिनेत्री ने अब इसी का करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है जो चर्चा में छाया हुआ है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला -

मुकेश खन्ना ने उठाया सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल:

दरअसल आज से 5 साल पहले साल 2019 में सोनाक्षी सिन्हा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक स्पेशल एपिसोड के दौरान हॉट सीट पर गई थी। जहां पर उनसे रामायण से जुड़ा एक सरल सा सवाल पूछा गया था। ये सवाल था कि - ' हनुमान जी संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे? ' अभिनेत्री इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा था। इस घटना को 5 साल बीत चुके हैं और अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने इसी घटना को लेकर सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया और कहा कि सोनाक्षी सवाल का जवाब नहीं दे पाई, इसमें उनसे ज्यादा उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती है। अब इस मामले में पिता का नाम घसीटे जाने की वजह से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को गुस्सा आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मुकेश खन्ना को आड़े हाथों लिया।

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को दिया करारा जवाब:

अपनी परवरिश पर सवाल उठाए जाने की वजह से, और पिता का नाम घसीटे जाने की वजह से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा काफी नाराज हैं, और उन्होंने इस मामले में मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है कि -" मैंने हाल ही में एक आपका एक स्टेटमेंट पढ़ा कि जिसमें आपने कहा था कि ये पिता की गलती है कि मैं रामायण से जुड़े सवाल का जवाब सहीं नहीं दे पाई। इस शो में मैं कई साल पहले गई थी। मैं आपको याद दिला दूं कि मेरे साथ हॉटसीट पर उस समय दो और महिलाएं थीं उन्हें भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था। लेकिन आपने सिर्फ बार-बार मेरा ही नाम लिया।हां मैं उस दिन ब्लैंक थी। ये ह्यूमन टेंडेंसी है कि वो भूल जाता है कि कौन संजीवनी बूटी लेकर आया था लेकिन आप लगता है, भगवान राम के माफ कर देने वाली सीख के बारे में भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, वो कैकयी को माफ कर सकते हैं। अगर वो रावण को भी युद्ध के बाद माफ कर सकते हैं, तो आप भी इन छोटी चीजों को छोड़ सकते हैं। मुझे आपकी माफी की जरुरत नहीं है। मुकेश खन्ना सोनाक्षी सिन्हा आगे उन्होंने लिखा है कि - "मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में न आएं। और आखिर में, अगली बार जब आप मेरे पिता के मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि यह उन संस्कारों के कारण ही है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है, जब आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ अप्रिय बयान देने का फैसला किया था। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद और सादर, सोनाक्षी सिन्हा।"  इस लाइलाज बीमारी से हुआ उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, जान ले लक्षण और बचाव के तरीके
अगली खबर पढ़ें

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पर्सनल रंजिश ! बीजेपी नेता रवि किशन ने कह दी ये बात

Picsart 24 12 14 13 20 10 869
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2024 06:56 PM
bookmark
Allu Arjun Arrest Case: शुक्रवार शाम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार रात जेल में बिताने के बाद शनिवार की सुबह अभिनेता को रिहाई दे दी गई। लेकिन अब इस मामले पर भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता रवि किशन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

रवि किशन ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर जताया गुस्सा:

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उनके सपोर्ट में नजर आए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए रवि किशन ने अभिनेता की गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि "'वो मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। हमने एक साथ फिल्म में काम किया है। वो एक जेंटलमैन हैं। इस तरह से उन्हें उनके ही घर से बाहर खींच कर लाना, उनके छोटे बच्चों के सामने, उनके बूढ़े माता-पिता के सामने। एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार करना हिंदी सिनेमा के लिए ये काला दिन पूरे संसार के लिए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सरकार को जवाब देना होगा कि अल्लू अर्जुन को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या कारण है? क्या व्यक्तिगत बदला है? क्या कोई पर्सनल दुश्मनी निकाल रहा है?'  आगे उन्होंने कहा कि - "ये बहुत ही बुरा दिन रहा और आहत हुए हैं हम क्योंकि मैं पर्सनली जानता हूं कि... एक जेंटलमैन इंसान को, आप उसको कपड़े नहीं पहनने दे रहे हो, उसको घर से ऐसे खींचा कि जैसा कोई आतंकवादी है...उस छोटे बच्चे पर जो दिमाग पर असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे मिटायेंगे?' 

किस वजह से किया गया अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार:

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की वजह हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' है। दरअसल पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक सिनेमा हॉल पहुंचे थे, जहां पर अफरा तफरी मचने की वजह से एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अभिनेता के ऊपर गैर इरादतन हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि अभी ये मामला निपटता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि खबर सामने आई है कि मृतक महिला के पति ने अभिनेता पर लगाए गए सभी इल्जाम को वापस लेने का फैसला लिया है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत