Oscar 2025 की रेस से बाहर हुई 'लापता लेडीज', अब इस फिल्म से जुड़ी सबकी उम्मीदें, जाने रेस में शामिल 15 फिल्में कौन सी?

Oscar 2025 से बाहर हुई 'Laapata Ladies'
किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनी फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री थी। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के रेस से बाहर हो गई है। इस खबर के सामने आते ही सभी देशवासियों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी एक फिल्म को लेकर उम्मीद बनी हुई है।हिन्दी भाषा की ये फिल्म ही शॉर्टलिस्ट:
आमिर खान की लापता लेडीज भले ही ऑस्कर 2025 के रेस से बाहर हो गई है। लेकिन हिंदी भाषा की एक फिल्म से अभी भी सब की उम्मीदें बरकरार है। दरअसल UK की तरफ से ऑस्कर 2025 में भेजी गई हिंदी भाषा की फिल्म 'संतोष' अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है। ये मूवी को ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी द्वारा निर्देशित की गई है।अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ये फिल्में:
ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) के अगले राउंड के लिए जिन फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उनके नाम है - आई एम स्टील हेयर (ब्राज़ील), यूनिवर्सल लैंग्वेज (कनाडा), वेव्स (चेक गणराज्य), द गर्ल विद नीडल (डेनमार्क), एमिलिया पेरेज (फ्रांस), द सीड ऑफ द सीक्रेट फिग (जर्मनी), टच (आइसलैंड), नीकैप (आयरलैंड), वर्मीग्लियो (इटली), फ्लो (लातविया), आर्मंड (नार्वे), फ्रॉम ग्राउंड जीरो (फिलिस्तीन), दाहोमी (सेनेगल), हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस (थाईलैंड) और संतोष (यूनाइटेड किंगडम)। ऑस्कर 2025 के विनोद की अनाउंसमेंट 2 मार्च 2025 को होगी। 5 साल पुराने मामले को लेकर मुकेश खन्ना ने उठाया सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल, भड़की अभिनेत्री ने दिया करारा जवाबअगली खबर पढ़ें
Oscar 2025 से बाहर हुई 'Laapata Ladies'
किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनी फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री थी। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के रेस से बाहर हो गई है। इस खबर के सामने आते ही सभी देशवासियों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अभी एक फिल्म को लेकर उम्मीद बनी हुई है।हिन्दी भाषा की ये फिल्म ही शॉर्टलिस्ट:
आमिर खान की लापता लेडीज भले ही ऑस्कर 2025 के रेस से बाहर हो गई है। लेकिन हिंदी भाषा की एक फिल्म से अभी भी सब की उम्मीदें बरकरार है। दरअसल UK की तरफ से ऑस्कर 2025 में भेजी गई हिंदी भाषा की फिल्म 'संतोष' अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है। ये मूवी को ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी द्वारा निर्देशित की गई है।अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ये फिल्में:
ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) के अगले राउंड के लिए जिन फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, उनके नाम है - आई एम स्टील हेयर (ब्राज़ील), यूनिवर्सल लैंग्वेज (कनाडा), वेव्स (चेक गणराज्य), द गर्ल विद नीडल (डेनमार्क), एमिलिया पेरेज (फ्रांस), द सीड ऑफ द सीक्रेट फिग (जर्मनी), टच (आइसलैंड), नीकैप (आयरलैंड), वर्मीग्लियो (इटली), फ्लो (लातविया), आर्मंड (नार्वे), फ्रॉम ग्राउंड जीरो (फिलिस्तीन), दाहोमी (सेनेगल), हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस (थाईलैंड) और संतोष (यूनाइटेड किंगडम)। ऑस्कर 2025 के विनोद की अनाउंसमेंट 2 मार्च 2025 को होगी। 5 साल पुराने मामले को लेकर मुकेश खन्ना ने उठाया सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल, भड़की अभिनेत्री ने दिया करारा जवाबसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








आगे उन्होंने लिखा है कि - "मैं निश्चित रूप से चाहती हूं कि आप भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार खबरों में न आएं। और आखिर में, अगली बार जब आप मेरे पिता के मुझमें डाले गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि यह उन संस्कारों के कारण ही है कि मैंने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत सम्मानपूर्वक है, जब आपने मेरी परवरिश के बारे में कुछ अप्रिय बयान देने का फैसला किया था। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं, धन्यवाद और सादर, सोनाक्षी सिन्हा।"