अभिनेत्री नहीं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी रेखा, मां-बाप के रिश्ते की खटास इनके सपने पर पड़ा भारी

WhatsApp Image 2023 10 09 at 7.46.47 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:02 PM
bookmark
Rekha Birthday Special- आज बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर अभिनेत्री रेखा का जन्मदिन है। ये अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। इनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। आज 69वां जन्मदिन मना रही अभिनेत्री रेखा खूबसूरती के मामले में आज भी नई नई हीरोइनों को टक्कर देती है। इस उम्र में भी जब ये बन ठन कर किसी शो या पार्टी में पहुंचती हैं, तो वहां की सारी रौनक जीत लेती है।

एयरहोस्टेस बनना चाहती थी रेखा (Rekha) बीच में ही छोड़नी पड़ी पढ़ाई-

रेखा (Rekha) के पिता तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) ने तीन शादियां की थीं। इन 3 शादियों से जेमिनी की रेखा के अलावा 6 बेटियां और हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में काफी कामयाब हैं। रेखा की बहनें आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। रेखा की एक सगी बहन का नाम राधा है, जिनके फीचर्स रेखा से काफी मिलते-जुलते हैं। इनकी मां पुष्पावल्ली तेलुगु एक्ट्रेस थीं। रेखा की अपने पिता से बेशक नहीं बनती थी लेकिन वह अपनी सभी बहनों के बहुत करीब हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाली अभिनेत्री रेखा के बारे में बहुत कम लोग यह जानते हैं कि वह एक स्कूल ड्रॉपआउट स्टूडेंट रही है। वह चेन्नई के चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थीं। माता-पिता के रिश्तो में चल रही खटास का बहुत ज्यादा असर इनकी जिंदगी पर पड़ा। एक समय ऐसा आया जब इनके माता-पिता अलग रहने लगे, उस समय इनकी मां के कंधों पर बहुत सारा कर्ज था। इस कर्ज के बोझ के चलते रेखा को भी अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। जब यह कक्षा 9 में पढ़ रही थी तभी उन्होंने पढ़ाई छोड़ काम करना शुरू कर दिया। मात्र 12 साल की उम्र में सन 1966 में तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ के जरिए उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद इन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री लेने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा, क्योंकि शुरुआती दौर में ये सांवली सलोनी सूरत वाली एक साधारण लड़की थी। इनकी बॉलीवुड में पहली हिट फिल्म थी साल 1970 में आई फिल्म 'सावन भादो'। इसके बाद उन्होंने नागिन, जुदाई, खूबसूरत, सिलसिला, उमराव जान जैसी कई सुपरहिट फिल्में की। रेखा का नाम अपने जमाने के हॉट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल था। इन्होंने कई इंटीमेट फिल्में भी की। शुरुआती जीवन में रेखा (Rekha Dream) का सपना एयर होस्टेस बन आसमान की ऊंचाइयों को छूने का था। इनका यह सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन जिस क्षेत्र में इन्होंने कदम रखा उसमें आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंच गई। आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर लंबी आयु, स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हैं।

Tanuja Birthday Special- तनुजा के नखरों से सब थे परेशान, मां के एक थप्पड़ ने बदली इनकी जिंदगी

अगली खबर पढ़ें

शाहरुख और अजय के साथ विमल ऐड में फिर जुड़ने से घिरे अक्षय कुमार, बिग बॉस 16 अभिनेत्री भी बनी ऐड का हिस्सा

WhatsApp Image 2023 10 09 at 4.18.03 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:42 PM
bookmark
Akshay Kumar in Vimal Advertisement: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर विमल पान मसाला के ऐड में जुड़ गए हैं। 2 साल पहले अक्षय कुमार को 'विमल' के ऐड की वजह से अपने फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फैन से माफी मांगते हुए कभी भी इस तरह के ऐड ना करने की बात की थी।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बिग बॉस 16 फेम अभिनेत्री बनीं ऐड का हिस्सा :

एक बार फिर अक्षय कुमार, अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ विमल इलायची के नए एडवर्टाइजमेंट में नजर आए हैं। अक्षय कुमार के साथ बिग बॉस 16 फेम अभिनेत्री भी विमल के नए ऐड का हिस्सा बनीं हैं। बिग बॉस 16 में नजर आई अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा जो पेशे से एक डेंटिस्ट भी है, विमल इलायची के नए ऐड में जुड़ी हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने किया अक्षय कुमार को ट्रोल तो कुछ नहीं किया सपोर्ट :

विमल इलायची के नए ऐड में जुड़ने की वजह से 'मिशन रानीगंज' के अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस में नाराजगी देखने को मिल रही है। हालांकि एक-दो फैंस ऐसे भी है जो खिलाड़ी कुमार को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने विमल इलायची ऐड में अक्षय कुमार के जुड़ने पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है कि- "पैसों का भूखा अक्षय, मूवीज फ्लॉप हो रही है", तो वही एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि-"अक्षय को फिर से गालियां पड़ने वाली हैं"। हालांकि इन सबके बीच एक यूजर ने अक्षय कुमार के सपोर्ट में लिखा है कि -" विमल इलायची में तंबाकू नहीं है, ये सादे फ्लेवर्ड सुपारी का ऐड है"।

जब अक्षय कुमार ने मांगी थी माफी :

साल 2020 में विमल के ऐड में जुड़ने की वजह से अक्षय कुमार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा लिखा था जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कभी भी तंबाकू का ऐड ना करने का वादा किया था। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था कि -"आई एम सॉरी। मैं अपने सभी फैंस और चाहने वालों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से आप सबने जो रिएक्शन दिए हैं, उसका मुझपर गहरा असर हुआ है। हालांकि मैंने कभी भी तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया है, और ना ही करूंगा। लेकिन मैं विमल इलायची के साथ अपने असोसिएशन पर आपकी फिलिंग्स की कदर करता हूं। मैं अपने कदम पीछे कर रहा हूं। मैंने पूरी एंडोर्समेंट फीस को एक अच्छे मकसद के लिए कंट्रीब्यूट करने का फैसला लिया है। ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट की कानूनी अवधि तक ऐड को प्रसारित करना जारी रख सकता है, जो मेरे लिए बाध्यकारी है। लेकिन मैं अपने फ्यूचर के ऑप्शन चुनते समय बेहद सावधान रहने का वादा करता हूं। बदले में मैं हमेशा आपसे प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा।"

कैसा है विमल का नया ऐड :

विमल के नए ऐड की शुरुआत अक्षय कुमार के घर के बाहर से होती है, जहां एक ओपन रूफ गाड़ी में शाहरुख खान और अजय देवगन बैठे हुए हॉर्न देकर उन्हें बुला रहे हैं। वही अक्षय घर के अंदर कमरे में हेडफोन लगाए बैठे हुए हैं, जिन्हें हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दे रही है। इस पर शाहरुख खान गाड़ी के अंदर रखी हुई बॉल खिड़की की तरफ फेंकते हैं, जो नीचे वाली फ्लोर के कांच पर जा लगती है और कांच टूट जाता है। इस पर सौंदर्या शर्मा बाहर निकलती है। तब शाहरुख, अजय देवगन पर बॉल फेंकने का इल्जाम लगा देते हैं। वही अजय देवगन इन बातों को नजरअंदाज करते हुए विमल इलायची का पैकेट खोलकर खाने लगते हैं, जिसकी सुगंध में सब डूब जाते हैं। और ये सुगंध अक्षय कुमार के कमरे में भी पहुंच जाती है। और वो झट से शाहरुख खान और अजय देवगन के पास आ जाते हैं। आप भी देखें वीडियो :
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@srkking555)

शाहरुख को महाराष्ट्र सरकार से मिली Y+ सुरक्षा, मिल रही थी जान से मारने की धमकी

अगली खबर पढ़ें

इजराइल हमले से पहले HAIFA Awards में मस्ती करते दिखी नुसरत भरूचा, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2023 10 08 at 10.57.10 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 06:47 AM
bookmark
Nushrrat Bharuccha in Israel Palestine Crisis: हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल में फंसी हुई थी। फिलहाल भारतीय दूतावास की मदद से अभिनेत्री को सुरक्षित इजराइल से भारत ले आया गया है। भारतीय दूतावास से बातचीत के बाद किसी तरह से इजराइल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कल अभिनेत्री को दोपहर 2:00 बजे के लगभग कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत ले आया गया। कल अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrrat Bharuccha) जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची और मीडिया ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया तो अभिनेत्री के चेहरे पर डर साफ देखने को मिला। यहां तक की अभिनेत्री ने मीडिया से भी बात करने से इंकार करते हुए, कुछ समय की मोहलत मांगी।

Nushrrat Bharuccha का इजराइल हमले से पहले का वीडियो आया सामने :

गौरतलब है बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा हाइफा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजराइल गई हुई थी, इसी बीच वहां पर जंग छिड़ गई। हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री का भारतीय दूतावास से संपर्क भी टूट गया था जिसकी वजह से उनके फैंस को इन्हें लेकर काफी चिंता होने लगी थी। हालांकि बाद में किसी तरह से नुसरत भरूचा ने भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और किसी तरह से उन्हें इजराइल से सुरक्षित भारत वापस ले आया गया। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभिनेत्री नुसरत भरूचा सही सलामत अपने घर पहुंच चुकी है, हालांकि अभी वो काफी डरी सहमी है, जिस वजह से किसी से बातचीत के लिए खुद को तैयार नहीं कर पा रही है।

हमले से पहले वीडियो में मस्ती करते दिखी अभिनेत्री :

नुसरत भरूचा का इसराइल हमले से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हाइफा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2023 में एंजॉय करते नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में नुसरत तीन-चार अन्य लोगों के साथ अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गाना 'यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना' गाते हुए नजर आ रही हैं। आप भी देखें वीडियो : हमास की दरिंदगी सामने आई, महिलाओं को बनाया खासतौर पर निशाना