Railway Pension Status: रेलवे पेंशनर्स के लिए RBI ने लाया बड़ा अपडेट, अब इस बैंक से मिलेगा पेंशन

Railway Pension
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2023 03:09 PM
bookmark
Railway Pension Status: रेलवे के रिटायर्ट कर्मचारियों के लिए एक नया अपडेट आया है। दरअसल र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने बंधन बैंक को र‍िटायर्ड रेलवे कर्मचारियों (retired railway pensioners) को पेंशन देने के लिए अधिकृत क‍िया है। बुधवार को  बंधन बैंक ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बंधन बैंक ने कहा कि पेंशन संवितरण प्रक्रिया को संचालित करने के लिए बैंक जल्द ही अपने स‍िस्‍टम को रेल मंत्रालय के साथ एकीकृत करेगा। यह आदेश बैंक को देशभर में रेलवे के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों और आठ प्रोडक्शन इकाइयों में हर साल लगभग 50,000 सेवानिवृत्त लोगों तक पहुंच प्रदान करेगा। बंधन बैंक के प्रमुख (सरकारी व्यवसाय) देबराज साहा ने कहा, "भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है। इससे पेंशनभोगियों को बैंक द्वारा दी जाने वाली प्रतिस्पर्धी दरों और ऋणदाता के अन्य उत्पादों तक पहुंच प्राप्त करने में मदद मिलेगी।"

देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है रेलवे

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है। इससे पेंशनभोगियों को बैंक द्वारा दी जाने वाली प्रतिस्पर्धी दरों और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने रेल मंत्रालय की ओर से ई-पीपीओ के माध्यम से पेंशन वितरित करने के लिए बंधन बैंक को अधिकृत किया है। इससे बंधन बैंक रेल मंत्रालय के सभी पूर्व कर्मचारियों को पेंशन दे सकेगा।

आज का समाचार 14 दिसंबर 2023 : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 15 नए थाने

Railway Pension Status

रेलवे 12 लाख लोगों को रोजगार देता है

रेलवे लगभग 12 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है। बंधन बैंक जल्द ही रेल मंत्रालय के साथ मिलकर पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू करेगा। सितंबर में समाप्त तिमाही में बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 721 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष की समान अवधि के 209 करोड़ रुपये की तुलना में शुद्ध लाभ में 245 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई। indian railway news मौजूदा तिमाही में बैंक ने करीब 10 लाख ग्राहक जोड़े हैं। इसके साथ ही बैंक ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.17 करोड़ हो गई। 30 सितंबर, 2023 तक बैंक के 6200 से अधिक आउटलेट थे। बैंकिंग नेटवर्क में 1621 शाखाएँ और 4,598 बैंकिंग इकाइयाँ शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आईनॉक्स इंडिया, DOMS समेत इस हफ्ते खुलेंगे 5 कंपनियों के IPO, निवेशकों के लिए ये है बड़ी सलाह

Ipo e1719226060706
Latest IPO
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Dec 2023 02:48 PM
bookmark
इस हफ्ते पांच बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO)  खुलने जा रहे हैं। इनमें आईनॉक्स इंडिया (Inox India), DOMS जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाएंगी। तीन कंपनियों - डोम्स इंडस्ट्रीज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस और आईनॉक्स इंडिया द्वारा 4,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाया जाएगा। स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) का आईपीओ 13 दिसंबर से खुलने जा रहा है। निवेशकों के पास इसमें निवेश करने के लिए 3 दिनों का समय होगा। यानी 15 दिसंबर तक आईपीओ खुला रहेगा। एंकर बुक 12 दिसंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी।

Doms Industries IPO

निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 500 रुपए के करीब ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब बात है कि डोम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 750 रुपए से लेकर 790 रुपए प्रति शेयर तक किया है। यानी कंपनी अपने शेयर ₹750-790 की रेंज में बेचेगी और निवेशक एक लॉट में और उसके बाद कई गुना में न्यूनतम 18 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। बता दें कि 1,200 करोड़ रुपए के आईपीओ में 350 करोड़ रुपए का ताजा इक्विटी इश्यू और 850 करोड़ का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत, प्रमोटर फैब्रीका इटालियाना लैपिस, संजय मनसुखल राजानी और केटा मनसुखल राजानी शेयर बेचेंगे। ओएफएस से जुटाई गई पूंजी बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी। यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जहां शुद्ध ऑफर का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

इन कंपनियों के खुल रहे आईपीओ

-आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया -जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स -मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 20 दिसंबर को होने की संभावना है। वहीं निवेशकों के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को हो सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए डोम्स इंडस्ट्रीज के पास पेंसिल और गणितीय उपकरण बॉक्स में क्रमशः 29% और 30% बाजार हिस्सेदारी थी। यह मुख्य रूप से प्रमुख ब्रांड, DOMS के तहत इन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन, विकास, निर्माण और बिक्री में लगा हुआ है। यह आईपीओ पिछले महीने 10 कंपनियों द्वारा अपने पहले सार्वजनिक निर्गम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आया है। इस सूची में टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) शामिल था, जो लगभग दो दशकों में प्रारंभिक शेयर बिक्री शुरू करने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में समूह का आखिरी आईपीओ था। कुल मिलाकर, भारतीय आईपीओ बाजार में 44 से अधिक इश्यू देखे गए, जिन्होंने चालू वित्त वर्ष 2024 (नवंबर तक) में लगभग 35,000 करोड़ रुपये एकत्र किए।

14 दिसंबर को खुलेगा आईनॉक्स इंडिया (Inox India IPO)  का आईपीओ 

आईनॉक्स इंडिया (Inox India)  का आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा। निवेशकों के पास 18 दिसंबर तक का निवेश करने का समय रहेगा। मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ 18 दिसंबर खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होंगे। सूरज एस्टेट डेवलपर्स पूरी तरह से इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाएंगे। फंड का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों, एकॉर्ड एस्टेट्स, आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स और स्काईलाइन रियल्टी की उधारी के भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, धन का उपयोग भूमि या भूमि विकास अधिकारों के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। बता दें कि इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आज का समाचार 12 दिसंबर 2023 : नोएडा में हर माह होते है 9 दुष्कर्म, किसानों का हल्ला बोल

आईपीओ क्या है?

आईपीओ निजी तौर पर कंपनी द्वारा पहली बार जनता को अपने शेयर पेश करने की प्रक्रिया है। इससे कंपनी को सार्वजनिक बाजार से पूंजी जुटाने और सार्वजनिक रूप से कारोबार करने की अनुमति मिलती है। आईपीए के जरिए कोई कंपनी पहली बार NSE और BSE (शेयर बाजार में लिस्टिंग) में अपना नाम लिस्ट करती है।

आईपीओ (IPO) कितने प्रकार को होते हैं?

आईपीओ (IPO) दो प्रकार के होते हैं- फिक्स्डप्राइस आईपीओ (IPO) और बुकबिल्ट आईपीओ (IPO): -फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (IPO): फिक्स्ड आईपीओ क्या है? इसके तहत कंपनी की वैल्यू के हिसाब से राशि और प्रीमियम की राशि के रूप में आईपीओ (IPO) की कीमत पहले से निर्धारित होती है। आप केवल उस मूल्य पर आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन कर सकते हैं। - बुक बिल्ट इशू : इसके तहत कंपनी केवल आईपीओ (IPO) के लिए एक सांकेतिक मूल्य सीमा प्रदान करती हैं। आईपीओ (IPO) की अंतिम कीमत बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से खोजी जाएगी। मौजूदा दौर में अधिकांश आईपीओ  मुख्य रूप से बुक बिल्डिंग रूट से ही होते हैं।

एक्सपर्ट की क्या है सलाह?

एक्सपर्ट की मानें तो निवेशकों को इस आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन ठीक है और इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऑल टाइम हाई पर मार्केट

Stock market today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2023 03:27 PM
bookmark
Stock Market Today: शेयर मार्केट की शुरआत मंगलवार भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यू हाई को छू लिया है। सेंसेक्स 231.93 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,103.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 122.10 अंक यानी 0.59 फीसदी अप के साथ 20,808.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर्स में IOC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक,  अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइजेज (प्रत्येक में लगभग 5% की वृद्धि), हैं। वहीं टॉप लूजर्स में अडानी एनर्जी, बजाज होल्डिंग्स और अडानी विल्मर हैं। Sensex-Nifty Today फार्मा और मीडिया को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ बंद हुए। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया हुआ है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स इस समय 1.53% ऊपर कारोबार कर रहा है। आज के सत्र में सूचकांक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप गेनर्स हैं। Stock Market Today गौरतलब है कि 4 दिसंबर को भी बेंचमार्क इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। निफ्टी 20 हजार के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1383 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 68,865.12 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। निफ्टी 400 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ था।   ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।