Financial Crisis: आर्थिक मंदी का संकेत?, Netflix, Vedantu के साथ इस कंपनी ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला

47905104 101 1
Source: DW
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
नई दिल्ली: दुनियाभर में महंगाई (Financial Crisis) अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को भी काफी झटका लगा है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में कई विशेषज्ञों ने जानकारी दिया है कि आने वाले समय में आर्थिक मंदी के लक्षण साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस बीच देखा जाए तो एक के बाद एक कई कंपनियां ने लोगों को नौकरियों से निकालना शुरु किया है।

Cars24 से कई लोगों ने गवाई नौकरी

Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी (Financial Crisis) की बात करें तो 600 एम्प्लॉइज को नौकरी गंवाना पड़ गया है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने जानकारी दिया है कि ये उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया समझी जा रही है। वह हर साल प्रदर्शन के आधार को बनाकर एम्प्लॉइज की छंटनी किया जा रहा है। ये भी उसी का हिस्सा समझा जा रहा है। इसका कंपनी की लागत घटाने से कोई लेना देना नहीं है। Cars24 के एम्प्लॉइज की संख्या लगभग 9,000 पर पहुंच गई है और अब इसमें से 6.6% लोगों ने नौकरी से हाथ धो लिया है।

Vedantu ने एक महीने में दो बार नौकरी से की छटनी

वहीं एजुकेशन टेक कंपनी Vedantu भी दो बार में सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। मई महीने में ही कंपनी ने पहले 200 लोगों और फिर बुधवार को 424 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी के कुल एम्प्लॉइज की संख्या  5,900 के करीब पहुंच गई है। पहली बार छंटनी को लेकर कंपनी ने जानकारी दिया है कि उसने 120 कॉन्ट्रैक्टर्स और 80 फुल टाइम एम्प्लॉइज के कामकाज का आकलन करने को लेकर ये निर्णय लिया है।

Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकाला

इससे पहले अप्रैल में देखा जाए तो एक और एजुटेक कंपनी Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से हटाया है। जबकि रॉनी स्क्रूवाला से निवेश प्राप्त कर रही स्टार्टअप कंपनी Lido Learning अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है और कई एम्प्लॉइज का कहना है कि Lido ने पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा Meesho, Furlenco और Trell जैसी कंपनी भी लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला कर चुकी है।

Netflix ने 150 लोगों की किया छुट्टी

नौकरी से निकालने जा रही केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के बहुत हिस्सों में भी देखी जा रही है। पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने भी लगभग 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी किया है। The Verge ने जानकारी दिया है कि नेटफ्लिक्स की फैन फोकस्ड वेबसाइट Tudum में कार्य कर रहे लगभग 26 कॉन्ट्रैक्टर्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। नेटफ्लिक्स इससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
अगली खबर पढ़ें

Indian Rupees: लगातार गिरावट के बाद निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, अमेरिकी डाॅलर ने बनाई बढ़त

158190 untitled design 2021 09 0
Picture Source: Zee Business
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:57 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय रुपये में देखा जाए तो डाॅलर के मुकाबले लगतार गिरावट हो रही है। गुरुवार को दोबारा अमेरिकी डॉलर की तुलना में निचले स्तर पर पहुंच गया है। ये 77.73 रुपये (Indian Rupees) पर पहुंचकर बन्द हो गया था। पिछले 10 कारोबारी सत्रों के दौरान बात करें तो रुपया पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। ये निचले स्तर 77.73 पर स्थिर हो गया था, जबकि जानकारी के अनुसार, रुपया प्रावधानिक कारोबार में 77.72 पर बंद हो गया था। भारतीय रुपया  विदेशी मुद्रा बाज़ार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.72 पर ही गिरने के बाद खुल गया था, और दिनभर के कारोबार के दौरान 77.76 तक नीचे गिरने के बाद 77.63 तक संभल गया था। बुधवार के दिन अमेरिकी डॉलर से तुलना करें तो भारतीय रुपया 77.61 रुपये (Indian Rupees) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बना हुआ था, जिसकी मुख्य कारण मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी बताया जा रहा है। गुरुवार को पिछले 10 कारोबारी दिनों के दौरान पांचवीं बार रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद होने वाले रुपये का घाटा काफी अधिक हो सकता था, अगर समय पर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हस्तक्षेप नहीं करता । भारतीय केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार से रकम निकालकर रुपये का बचाव करना शुरु कर दिया था। रुपये ने इस साल रिकॉर्ड निचला स्तर देखा जाए तो मार्च में हासिल किया था, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।
अगली खबर पढ़ें

HDIL Profitable Share: बाजार में गिरावट के बाद भी मालामाल कर रहा ये शेयर, Adani से है कनेक्शन

Stock market2 getty 1
Picture Source: The Economic Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2022 10:49 PM
bookmark
नई दिल्ली: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (HDIL Profitable Share) मे गिरावट का दौर चल रहा था। लेकिन इस गिरावट को देखा जाए तो रियल एस्टेट (Real Estate) डेवलपर कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (HDIL) के शेयरों पर कोई प्रभाव नहीं रहा है। शेयर में लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर बढ़त जारी हो गई थी। वहीं अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट का प्रभाव भारतीय बाजार (HDIL Profitable Share) पर दिखना शुरु हो गया है। निफ्टी में 300 से अधिक अंक की गिरावट हो गई थी। लेकिन इस गिरावट के बाद देखा जाए तो HDIL Share में 5 फीसदी की तेजी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया के तहत अडानी ग्रुप खरीदने की दौड़ में पहुंच चुका है। हालांकि ये केवल अभी अनुमान लगाया गया है। दरअसल मार्च में बात की जाए तो जानकारी मिली है कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज (Adani Properties) समेत कुल आठ कंपनियां HDIL को खरीदने की दौड़ शामिल हो चुके हैं। उस समय बात करें तो इस कंपनी में लगातार तीन हफ्ते के बाद अपर सर्किट लगना शुरु हो गया था। उसके बाद फिर गिरावट का दौर चल रहा था। मार्च महीने में देखा जाए तो एचडीआईएल शेयर HDIL Share ने 52वीक हाई 9.30 रुपये तक पहुंच गया था। उसके बाद इस शेयर में लगातार कई दिनों तक गिरावट का सिलसिला चल रहा था। शेयर बाजार में भी गिरावट से इस शेयर का सेंटीमेंट बिगड़ना शुरु हो गया था। लेकिन अब पिछले चार दिनों से लगातार अपर सर्किट लग गया है। 19 मई को शेयर 5 फीसदी चढ़ने के बाद 6.35 रुपये पर कारोबार हो रहा था। हालांकि पिछले एक महीने में शेयर 13 फीसदी से ज्यादा गिरावट हो गई है। पिछले चार दिनों की तेजी में कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। एचडीआईएल ने जानकारी दिया है कि उसके समाधान पेशेवरों को कंपनी वालेअधिग्रहण के लिए कुल 16 बोलियां लगाई गई हैं। जिसमें एक देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज भी शामिल है। इसके अलावा खरीदारों की लिस्ट में Sharda Constructions & Corporation, B-Right Real Estate, Urban Affordable Housing, Toscano Infrastructure और Dev Land and Housing शामिल हुए हैं।