शेयर बाजार में दोबारा हो रही बढ़त

मुंबई:शेयर बाजार (SHARE MARKET) में काफी उछाल देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले दिन यानी कि सोमवार को बाजार काफी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स (SENSEX) 60,303 पर और निफ्टी (NIFTY) 17,932 आंकड़े के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 33 पॉइंट उछाल के बाद 60081 पर और निफ्टी 3 पॉइंट चढ़कर 17856 पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
सेंसेक्स (SENSEX) के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स में बढ़त और 8 शेयर्स कमजोरी के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें एमएण्डएम M&M, मारुति (MARUTI) और एसबीआई SBI के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार में देखने को मिल रही उछाल
बीएसई (BSE) पर 2,474 शेयर्स का कारोबार जारी है। जिसमें 1,654 शेयर्स बढ़त पर और 696 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है। पिछले हफ्ते शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 163 पॉइंट चढ़कर 60,048 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,853 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया था।
अमेरिका (AMERICA) के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार हुआ। डाओ जोंस 0.10% ऊपर चढ़कर 34,798 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.03% गिरावट के बाद 15,047 और एसएण्डपी S&P 500 0.15% चढ़कर 4,455 अंक पर बन्द हो गया था।
अगली खबर पढ़ें
मुंबई:शेयर बाजार (SHARE MARKET) में काफी उछाल देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले दिन यानी कि सोमवार को बाजार काफी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स (SENSEX) 60,303 पर और निफ्टी (NIFTY) 17,932 आंकड़े के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 33 पॉइंट उछाल के बाद 60081 पर और निफ्टी 3 पॉइंट चढ़कर 17856 पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
सेंसेक्स (SENSEX) के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स में बढ़त और 8 शेयर्स कमजोरी के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें एमएण्डएम M&M, मारुति (MARUTI) और एसबीआई SBI के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार में देखने को मिल रही उछाल
बीएसई (BSE) पर 2,474 शेयर्स का कारोबार जारी है। जिसमें 1,654 शेयर्स बढ़त पर और 696 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है। पिछले हफ्ते शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 163 पॉइंट चढ़कर 60,048 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,853 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया था।
अमेरिका (AMERICA) के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार हुआ। डाओ जोंस 0.10% ऊपर चढ़कर 34,798 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.03% गिरावट के बाद 15,047 और एसएण्डपी S&P 500 0.15% चढ़कर 4,455 अंक पर बन्द हो गया था।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






