शेयर बाजार में दोबारा हो रही बढ़त

SHARE MAREKT 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:49 AM
bookmark

मुंबई:शेयर बाजार (SHARE MARKET) में काफी उछाल देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले दिन यानी कि सोमवार को बाजार काफी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स (SENSEX) 60,303 पर और निफ्टी (NIFTY) 17,932 आंकड़े के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 33 पॉइंट उछाल के बाद 60081 पर और निफ्टी 3 पॉइंट चढ़कर 17856 पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

सेंसेक्स (SENSEX) के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स में बढ़त और 8 शेयर्स कमजोरी के साथ ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें एमएण्डएम M&M, मारुति (MARUTI) और एसबीआई SBI के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में देखने को मिल रही उछाल

बीएसई (BSE) पर 2,474 शेयर्स का कारोबार जारी है। जिसमें 1,654 शेयर्स बढ़त पर और 696 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 262 लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है। पिछले हफ्ते शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 163 पॉइंट चढ़कर 60,048 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,853 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया था।

अमेरिका (AMERICA) के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार हुआ। डाओ जोंस 0.10% ऊपर चढ़कर 34,798 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.03% गिरावट के बाद 15,047 और एसएण्डपी S&P 500 0.15% चढ़कर 4,455 अंक पर बन्द हो गया था।

अगली खबर पढ़ें

भारतीय कंपनियों ने शेयर बाजार की बढ़ोतरी में दिया योगदान

SHARE MARKET 1 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:58 PM
bookmark

मुंबई:शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते काफी मुनाफा देखने को मिला है। मार्केट के आखरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स SENSEX 60,000 अंक के पार पहुंच गया जो अभी तक का सर्वाधिक है और इसी के साथ सेंसेक्स ने इतिहास में नाम दर्ज कर लिया है। एनएसई NSE सेंसेक्स 163.11 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की उछाल के बाद उच्चतम स्तर 60,048.47 अंक पर बन्द हो गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी NIFTY 30.25 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 17,853.20 अंक के स्तर पर बन्द हुआ।

भारतीय कंपनियों ने सेंसेक्स की बढ़ोतरी में दिया अहम योदान

इस हफ्ते शेयर बाजार SHARE MARKET के सेंसेक्स SENSEX की बात करें तो एशियन पेंट्स, एम एण्ड एम, आईकर मोटर्स, एचसीएल टेक्नाॅलजी, बजाज फाइनेंस, हिन्दलको इंदस, कोल इंडिय, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जे एस डब्यू स्टील, ओएनजीसी, इंडस्लैंड बैंक और आईटीसी ने सेंसेक्स की बढ़ोतरी में साथ दिया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स SENSEX में कुछ कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। टाटा स्टील, जी एण्ड स्टील, स्टेट बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी, डाॅ रेड्डी क्लब, टाटा कनज्यूमर, आईसीआईसीआई ICICI, एचडीएफसी बैंक, HDFC BANK मारुत सूजूकी, बीपीसीएल, हीरो मोटरकाॅप,और पाॅवर ग्रिड POWE GRID जैसे कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है।

इस हफ्ते ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स के करार से बाजार पर पड़ा असर

ज़ी एंटरटेनमेंट ZEE ENTERTAINMENT और सोनी पिक्चर्स SONY PICTURES नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय होने से शेयर बाजार पर काफी असर पड़ा है। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने जानकारी दिया कि यह विलय से धारकों को काफी फायदा पहुंच सकता है। इस डील का प्रभाव ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर पर पड़ा। कंपनी का शेयर में काफी फायदा हुआ।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाज़ार ने बनाया नया इतिहास

Share Market 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2021 10:23 AM
bookmark

मुंबई: शेयर बाजार (SHARE MARKET) में काफी उछाल देखने को मिल रही है। हफ्ते के आखरी दिन भी बाजर मजबूती के साथ शुरु हुआ। सेंसेक्स (SENSEX) ने बाजार खुलने के साथ नया रिकाॅर्ड बना लिया है। सेंसेक्स पहली बार 60100 के आंकड़े पर और निफ्टी 17897 पर खुला जिससे मार्केट में काफी मुनाफे की संभावना बढ़ गई है। बाजार में काफी तेजी के साथ कारोबार चल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 343 पाॅइंट चढ़कर 60193 पर और निफ्टी 82 पॉइंट चढ़कर 17902 अंक पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के बाकी शेयर्स की बात करें तो 30 शेयर्स में से 19 शेयर्स बढ़त बनाए हुए हैं और 11 शेयर्स कमजोरी पर कारोबार कर रहे हैं। इसमें इन्फोसिस (INFOSIS), एचसीएल टेक (HCL TECH) और टीसीएस (TCS) के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा स्टील के शेयर में करीब 1% की गिरावट हुई है।

आईटी शेयर ने मारी छलांग

आईटी (IT) शेयर्स बाजार में मुनाफा करते नजर आ रहे हैं। एनएसई (NSE) पर आईटी (IT) इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी से ट्रेंड हो रहा है। इंडेक्स (INDEX) में एल एण्ड टी (L&T) के शेयर में 6% से अधिक तेजी हुई है। एमफैसिस के शेयर में 4% और विप्रो (WIPRO) के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।