International Trade : अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुला है यूरोप, भारत के साथ एफटीए की कोशिश : शॉल्त्स

Olaf
Europe is open for international trade, trying FTA with India: Scholtz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
दावोस। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा कि यूरोप अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए खुला है। वह भारत तथा कुछ दूसरे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

International Trade

गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने पिछले साल भारत के साथ एक एफटीए के लिए फिर से बातचीत शुरू की है। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतों (जीआई) पर एक समझौते के लिए अलग से बातचीत चल रही है। यूरोपीय संघ के भीतर जर्मनी भारत के सबसे बड़े व्यापार भागीदारों में एक है।

Weather Update : दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप थमा, आज रात बूंदाबांदी के आसार

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2023 में यहां विशेष संबोधन में चांसलर ने कहा कि हमने कनाडा, कोरिया, जापान, न्यूजीलैंड और चिली के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर सफलतापूर्वक बातचीत की है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं कि जल्द ही इसमें नए देश शामिल हों- भारत, इंडोनेशिया और कुछ दक्षिण अमेरिकी देश। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के साथ औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक टैरिफ समझौते पर चर्चा करने के लिए भी तैयार हैं। यूरोपीय संघ भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वर्ष 2021 में कुल भारतीय व्यापार में इसकी लगभग 11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दूसरी ओर भारत यूरोपीय संघ का 10वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

International Trade

शॉल्त्स ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील अर्थव्यवस्था बनाने की ओर बदलाव इस सदी का सबसे महत्वपूर्ण काम है। रूसी युद्ध के कारण यह प्रक्रिया तेज हुई है। उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होन के कुछ महीनों के भीतर ही जर्मनी ने रूसी गैस, तेल और कोयले पर अपनी निर्भरता को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि खासतौर से सर्दियों को देखते हुए ऊर्जा की कमी की शुरुआती आशंका निराधार साबित हुई। हमने एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के साथ नई साझेदारी की है, जिससे हमारी निर्भरता कम हुई है।

Wrestler On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

आधुनिक आप्रवासन कानून के बारे में शॉल्त्स ने कहा कि अगर हम एक अग्रणी औद्योगिक राष्ट्र के रूप में प्रतिस्पर्धी बने रहना चाहते हैं, तो हमें अनुभवी चिकित्सकों, योग्य इंजीनियरों और व्यापारियों की जरूरत है। चांसलर ने कहा कि जो लोग मेहनत करने के लिए तैयार हैं, उनका जर्मनी में स्वागत है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 125 अंक लुढ़का

Share market 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:37 PM
bookmark
Stock Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुल गया था। BSE Sensex की 187.23 अंक यानी 0.31 फीसदी की टूट के साथ 60,858.51 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार जारी हो गया था। सेंसेक्स ने आज 125 अंकों की गिरावट के साथ 60920 पर खुल गया था। इसी तरह NSE Nifty पर 65 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट करने के बाद 18,100.35 अंक के स्तर पर पहुंचकर ट्रेंड कर रहा था।

इन शेयर में हुई गिरावट

BSE Sensex पर गुरुवार (Stock Market) के दिन कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.33 फीसदी की नुकसान करने के बाद कारोबार जारी था। इसी तरह टाइटन (Titan) में 1.07 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 0.92 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) में 0.90 फीसदी, विप्रो में 0.87 फीसदी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) में 0.79 फीसदी, इन्फोसिस (Infosys) में 0.78 फीसदी, बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) में 0.76 फीसदी, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 0.72 फीसदी, टीसीएस (TCS) में 0.71 फीसदी और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 0.66 फीसदी की टूट करने के बाद ट्रेंडिंग हो रहा था। इसके साथ टाटा स्टील (Tata Steel), एचसीएल टेक (HCL Tech), एचडीएफसी (HDFC), एसबीआई (SBI), नेस्ले इंडिया (Nestle India), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

इन शेयरों में हुई तेजी

सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), सन फार्मा (Sun Pharma), एशियन पेंट्स (Asian Paints), आईटीसी (ITC) और पावरग्रिड (Powergrid) के शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी।
अगली खबर पढ़ें

Business News : एफटीए, राज्यों की भागीदारी और दूतावासों की मदद से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी : जोशी

Export
FTA, participation of states and help of embassies will help in increasing exports: Joshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jan 2023 11:04 PM
bookmark
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और राज्यों तथा विदेशों में भारतीय दूतावासों की भागीदारी से देश के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। भारतीय पौधरोपण प्रबंधन संस्थान (आईआईपीएम) के निदेशक राकेश मोहन जोशी ने बुधवार को यह बात कही।

Business News

WEATHER NEWS : तेज शीतलहर ने कश्मीर में बढ़ायी कड़ाके की ठंड

राकेश मोहन जोशी ने कहा कि ऐसे समय में जब विकसित देशों की अर्थव्यवस्था मंदी का सामना कर रही है, भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वस्थ वृद्धि दर्ज कर रही है और निर्यात इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में देश अपनी निर्यात प्रोत्साहन रणनीतियों के लिए जिला स्तर पर भी सरकार और कंपनियों के अधिकारियों और दुनियाभर में विदेशी दूतावासों को सक्रिय रूप से साथ ले रहा है, जिससे भारत के निर्यात में सतत वृद्धि हुई है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत बेंगलुरु स्थित आईआईपीएम, कृषि-बागवानी क्षेत्र के अंशधारकों के लिए उद्योग की आवश्यकता-आधारित क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि भारत के नीतिगत उपायों और संस्थागत मजबूती ने निर्यात को बढ़ावा दिया, जो वर्ष 2021-22 में 422 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया।

Business News

Noida News : खेलते-खेलते घर से दूर चले गए दो बच्चे

जोशी ने कहा कि भारत अपने मौजूदा मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का सक्रिय रूप से मूल्यांकन करने और अपनी अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के लिए नए समझौते करने की प्रक्रिया में भी है। हालांकि, अपनी वृद्धि की गति की गति को बनाए रखने के लिए, भारत को सावधानीपूर्वक मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिए अपनी सख्त मौद्रिक नीतियों और आर्थिक गतिविधियों पर इसके प्रभाव को रोकने के लिए संतुलन बनाने की जरूरत है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida