Stock Market- बाजार में आई तेजी, 450 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 16300 पार

Picsart 22 05 27 11 07 01 780
Stock Market update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:31 AM
bookmark
Stock Market- सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में देखने को मिली तेजी। आज शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सुबह मार्केट की शुरुआत से सेंसेक्स 450 अंक की बढ़त के साथ हुई है। वहीं निफ्टी में भी 138 अंक की बढ़त देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे शेयर मार्केट 468 अंक की तेजी के साथ 54721 पर बिजनेस कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 138 अंकों की तेजी के साथ 16308 पर पहुंच गया है। मार्केट में आज 1409 शेयर हरे निशान पर ट्रेंड कर रहे हैं जबकि 336 शेयर अभी भी लाल निशान पर है, वही 66 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
Stock Market- सेंसेक्स 56 हजार के पार, 3 दिन बाद बाजार में दिखा उछाल
शुक्रवार की सुबह भारतीय रुपए की कीमत 77.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गई , जबकि गुरुवार को यह 77.57 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market- सेंसेक्स 56 हजार के पार, 3 दिन बाद बाजार में दिखा उछाल

Picsart 22 05 26 10 38 12 890
मार्केट में उछाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2022 04:15 PM
bookmark
Stock Market- ग्लोबल शेयर मार्केट के अच्छे संकेत का असर आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर भी देखने को मिला। 3 दिन की गिरावट के बाद गुरुवार की सुबह सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुला। आज सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 53,950.84 के स्तर पर जबकि 50 अंक वाला निफ्टी 16,196.35 अंक के साथ खुला। स्टॉक मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर में तेजी देखी गई। बुधवार 25 मई को अमेरिकी बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला। हालांकि बाजार की क्लोजिंग के समय स्टॉक मार्केट (Stock market) में तेजी दर्ज की गई। बुधवार शाम अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 200 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेस्डेक 1.5 % की बढ़त के साथ बंद हुआ।
Khatron ke Khiladi 12-खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट की कंफर्म लिस्ट और पहली झलक
अगर बात करें बुधवार के सेंसेक्स और निफ्टी के बारे में तो, बाजार में लगातार तीन दिन से गिरावट देखी गई। बुधवार की शाम कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स में 303.35 अंक की गिरावट दर्ज की गई इसके साथ ही सेंसेक्स 53,749.26 पर पहुंच गया था। जबकि निफ्टी 99.35 अंक के गिरावट के साथ 16,025.80 पर दर्ज की गई थी।
अगली खबर पढ़ें

Edible Oil Price: खाद्द तेल में गिरावट से लोगों को मिल सकती है राहत, इस अहम फैसले से बढ़ी उम्मीद

1 725 1
Source: The Financial Express
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2022 05:57 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश में महंगाई काफी ज्यादा हो चुकी है। इसी बीच पेट्रोल और डीजल के साथ ही खाद्य तेल (Edible Oil Price) के दामों में भी जबरदस्त तेजी होना शुरु हो चुकी है। लेकिन, अब आम जनता को ईंधन की कीमतों पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद सरकार ने एक और कदम उठाने का फैसला किया है, जिससे जनता को राहत मिलने जा रही है।

दो साल के लिए कस्टम ड्यूटी खत्म

खाने के तेल (Edible Oil Price) की कीमतों को लेने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला कर लिया है। सरकार ने 20 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर दो साल के लिए देखा जाए तो कस्टम ड्यूटी और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस खत्म करने का फैसला लिया है। जो कि फिलहाल तक पांच फीसदी की दर से लगा दिया गया था।

खुदरा कीमतों में हुई गिरावट

सरकार के इस एलान से देश में खाने के तेल की कीमतें कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी के मुताबिक, तेलों के आायात पर मिली छूट छूट 31 मार्च 2024 तक लागू रहने जा रही है। वित्त मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार देखा जाए तो सालाना 20 लाख टन कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आयात शुल्क अभी तक नहीं लगा है।

महंगाई में खाद्य तेलों की होगी अहम हिस्सेदारी

देश में खुदरा महंगाई दर आठ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बीते दिनों सरकार की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो खुदरा महंगाई का आंकड़ा 7.79 फीसदी पर पहुंच चुका है। यहां बता दें कि महंगाई में खाद्य तेल की प्रमुख हिस्सेदारी मानी जाती है और बीते कुछ महीनों में खाद्य तेलों के खुदरा दाम में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है।