National Crime News : दुबई में डॉक्टरों के सेमिनार के नाम पर करोड़ों की ठगी

Cyber
Noida Crime News: Lost millions in selling gym cycles online
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:01 AM
bookmark
नोएडा। दुबई डॉक्टरों के सेमिनार के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करते हुए मशहूर डॉक्टरों से लगभग पांच करोड़ की ठगी कर ली गई है। साइबर सेल ने इस मामले में एक ठग को गिरफ्तार किया है। देश के 18 से अधिक मशहूर डॉक्टरों से करोड़ों की यह ठगी की गई है।

National Crime News

NOIDA CRIME: पुलिस मुठभेड़ में शातिर वाहन लुटेरा गिरफ्तार

साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि नोएडा के एक निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महकार सिंह खारी ने 22 जून 2022 को शिकायत की थी कि विशाल पांडे नामक व्यक्ति ने दुबई में डॉक्टरों का सेमिनार कराने तथा उसमें भाग लेने का प्रलोभन देकर उनसे बारी-बारी से 18.72 लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता के अनुसार विशाल ने पेटीएम, फोन-पे एवं अपने निजी खाते में पैसे अंतरित करवाए थे। यादव ने बताया कि पुलिस ने विशाल को पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद से गिरफ्तार किया और उसे आज ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लायी। उन्होंने बताया कि विशाल ‘मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव’ है और उसने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के बड़े-बड़े डॉक्टरों को विदेश में विश्वस्तरीय सेमिनार में भाग लेने का लुभावना पैकेज दिखाकर ठगा।

National Crime News

पुलिस के अनुसार विशाल अपनी पहचान छुपाकर दिसंबर 2021 से अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों को ठग रहा था। उसके अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विशाल ने 18 डॉक्टरों से करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक ठग लिये हैं। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पहले लखनऊ से जेल जा चुका है।

Noida News : काल साबित हो रहे गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स के जर्जर बीम व पिलर!

साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि नोएडा के अलावा लखनऊ एवं हैदराबाद से भी कुछ चिकित्सकों ने साइबर पुलिस से संपर्क किया है और साइबर अपराध पुलिस को 30 करोड़ से अधिक ठगी की आशंका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में पेश कर उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : सात साल की लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में युवक गिरफ्तार

Rape 2
Youth arrested for sexually assaulting a seven-year-old girl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 04:14 PM
bookmark
नई दिल्ली। उत्तर पूर्व दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।उसने बताया कि सात वर्षीय लड़की जब अपने पड़ोसी के घर खेलने गयी थी, तब उसके साथ यह वारदात हुई।

New Delhi News

G20 Summit : तैयारियों पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी दिल्ली सरकार

पुलिस ने बताया कि लड़की बाहर खेल रही थी, उसी बीच उसके दोस्त का चाचा उसे लाचल देकर शौचालय में ले गया और उसने उस पर यौन हमला किया।

New Delhi News

Kerala News : केरल : वामपंथी सरकार के कर प्रस्तावों के खिलाफ यूडीएफ का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने अपने घर आने के बाद अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। इस पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और फिर सीलमपुर थाने में यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर हमने पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : बुलंदशहर में मुठभेड़ : पुलिस की गोली से घायल बदमाश गिरफ्तार

Encounter
Encounter in Bulandshahr: The miscreant arrested after being shot by the police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 03:04 PM
bookmark
बुलंदशहर (उप्र)। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की मेरठ इकाई और स्थानीय गुलावठी थाने की पुलिस ने साझा अभियान में मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

UP News

Rashifal 14 February 2023 – मेष से मीन राशि के जातक जाने क्या कहते हैं आज आपके सितारे

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के बिलखोरा के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से अवैध असलहा, पांच जिंदा कारतूस, बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन फर्जी असलहा लाइसेंस बरामद किए गए हैं। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ सासनी थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

UP News

NATIONAL POLITICS: सरकार फिर जेपीसी से इनकार क्यों कर रही है कांग्रेस

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गुलावठी पुलिस और एसटीएफ द्वारा सोमवार की रात एक संदिग्ध की तलाश की जा रही थी। इस दौरान छपरावत गांव के पास एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में संदिग्ध व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। पुलिस बल ने जब पास जाकर देखा तो वह संदिग्ध व्यक्ति कुछ कागजात फाड़ रहा था, तभी पुलिस को आता देख उसने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गुलावठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।