SBI Account Safety: यूजर्स को सावधान रहने की है जरुरत, ऐसा करने पर खाली हो जाएगा अकाउंट

979483 sbi l reuters 1
Picture Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:16 AM
bookmark
नई दिल्ली: स्टेट बैंक आफ इंडिया के यूजर्स को सावधान (SBI Account Safety) रहने की जरूरत होती है। सरकार ने SBI यूजर्स को लेकर चेतावनी जारी करने जा रही है। ये एडवाइजरी सरकारी एजेंसी PIB की ओर से आ चुकी है जिसका फायदा आपको मिल सकता है। पीआईबी ने बताया है कि SBI यूजर्स उन SMS या कॉल्स को रिस्पांड नहीं करने की जरुरत होती है जिसमें उनके अकाउंट को ब्लॉक करने की बात कही जाती है। एसबीआई कस्टमर्स (SBI Account Safety) को लेकर ये भी जानकारी मिली है कि मैसेज में मिले अनजान लिंक पर क्लिक करने की जरुरत नहीं है जिसमें बैंक अकाउंट को बंद करने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर PIB ने एक ट्वीट जारी कर दिया है। ट्वीट में लिखा गया है कि एक मैसेज वायरल हो चुका है। इसमें आपके SBI अकाउंट को ब्लॉक करने का दावा किया जा रहा है। ये फेक समझी जा रही है। PIB के इस ट्वीट में ऐसे फेक SMS का स्क्रीनशॉट भी आ चुका है। यूजर्स को बताया गया है कि वैसे ईमेल या SMS पर रिस्पांड नहीं करना होता है जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी या बैकिंग डिटेल्स के बारे में पूछा जा सकता है। https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1526802544294776833?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1526802544294776833%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftechnology%2Ftech-news%2Fstory%2Fsbi-users-government-wants-you-to-delete-this-sms-right-away-ttec-1468257-2022-05-22 ये भी जानकारी मिली है कि अगर आप को इस तरह के मैसेज मिल रहे हैं तो इसे तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर मेल करके रिपोर्ट करना होता है जिसकी मदद आप सुरक्षित रह सकते हैं। फेक SMS में SBI यूजर्स को बताया जाता है कि उनका SBI बैंक डॉक्यूमेंट एक्सपायर कर दिया गया है। इस वजह से उनके अकाउंट को ब्लॉक किया जाना है। https://sbikvs.ll पर क्लिक करके आप इसे अपडेट करके फायदा ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस फर्जी मैसेज में मिला लिंक भी फर्जी माना जा रहा है। जिस पर क्लिक करने से आपकी कई जानकारियां स्कैमर्स तक पहुंच दी जाती है। इसका यूज करके वो आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड आसानी से कर सकते हैं। इस वजह से आपको इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है। ये पहली बार नहीं किया गया है कि जब ऐसे फेक मैसेज वायरल किए जा रहे हैं इस साल मार्च में भी यूजर्स को बैंक ने ऐसे मैसेज को लेकर आगाह कर दिया गया था। केवल SBI बैंक ही नहीं बल्कि दूसरे बैंक यूजर्स को ऐसे स्कैम से सावधान रहना काफी अहम होता है।
अगली खबर पढ़ें

Hemkund Sahib- खुले हेमकुंड के पट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा

Picsart 22 05 22 15 53 24 463
खुले हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
Hemkund Sahib- उत्तराखंड राज्य में स्थित श्री हेमकुंड साहिब सिखों के पवित्र स्थलों में से एक है। यह उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक एवं दार्शनिक स्थलों में से एक है। उत्तराखंड के पर्यटन में इसका एक महत्वपूर्ण स्थान है। आज सुबह 10 बजे जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट को खोल दिया गया है। इस शुभ मुहूर्त पर 5 हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूरे विधि विधान के साथ हेमकुंड साहिब के द्वार को खोला गया।

सुखमणि के पाठ के साथ खोले गए द्वार -

22 मई रविवार के दिन सुबह 10:00 बजे पूरे विधि विधान के साथ श्री हेमकुंड साहिब (Shree Hemkund Sahib) का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। इस खास मौके पर तीर्थ स्थल पर पहुंचे 5000 श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम पवित्र सरोवर में स्नान किया। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब को सचखंड से लाकर दरबार साहिब में रखा गया। 10:00 बजे सुखमणि का पाठ हुआ और इसके बाद हेमकुंड साहिब का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। द्वार खुलने के बाद शबद कीर्तन हुआ। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे इस वर्ष की हेमकुंड साहिब की पहली अरदास की गई।
Bhool Bhulaiya 2- कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई, दर्शको को बेहद पसंद आई फिल्म

कोरोना महामारी के चलते 2 साल बाद शुरू हुई है हेमकुंड की यात्रा-

कोरोना महामारी के चलते पूरे 2 साल बाद श्री हेमकुंड साहिब (Shree Hemkund Sahib) की तीर्थ यात्रा शुरू की गई है। इस यात्रा के शुरू होने से सिख समाज में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट गुरुद्वारे से 5 हजार तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था शनिवार की दोपहर ही घांघरिया पहुंच गया था। हेमकुंड ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के मुताबिक 1 दिन में सिर्फ 5 हजार तीर्थ यात्रियों को ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

UP Board Result 2022: आखिर क्यों हो रही यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में देरी ?

UP bord 1
UP Board Result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2022 08:27 PM
bookmark

UP Board Result 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न हुए काफी वक्त गुजर चुका है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं किए जा रहे हैं। इन नतीजों के देरी होने के पीछ क्या कारण है, आइए जानते हैं।

UP Board Result 2022

आपको बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जिन विषय के पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए हैं, उनके लिए छात्रों को बोनस नंबर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा लगभग 48 लाख छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। हालांकि, यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल होने से चूके छात्रों को दूसरा मौका दिए जाने और 17 से 20 मई तक दोबारा प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के कारण परीक्षा परिणाम में देरी होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से बोर्ड रिजल्ट में देरी हो रही है। रिजल्ट तैयार होने के बाद बोर्ड की ओर से जल्द जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जून 2022 के पहले सप्ताह के अंत तक जारी हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। साथ ही रिजल्ट के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी होने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि अभी यूपी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।