Dalai Lama Message बुद्ध पूर्णिमा पर दलाई लामा ने दिया सार्थक जीवन जीने का संदेश

21 5
Dalai Lama Message
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 11:17 PM
bookmark

Dalai Lama Message : धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और उनसे सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने तथा दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित सार्थक जीवन जीने की अपील की। दलाई लामा ने कहा कि सौहार्दपूर्ण व्यवहार तथा दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित जीवन दुनिया में शांति और सद्भाव की कुंजी है।

Dalai Lama Message

उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध की प्रमुख शिक्षाएं अंतरिक्ष की तरह अनंत संवेदनशील प्राणियों के लाभ के लिए मन को अनुशासित करने के निर्देश हैं। उनकी शिक्षाओं के केंद्र में करुणा और ज्ञान का संयुक्त समावेश है।

दलाई लामा ने कहा कि भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण के इस शुभ स्मरण पर, मुझे दुनिया भर के साथी बौद्ध अनुयाइयों को बधाई देते हुए प्रसन्नता हो रही है।

शिमला के दोरजे ड्रैक मठ में और हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। कलाकारों ने मठ में आयोजित समारोह के दौरान तिब्बती नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इस समारोह में बौद्ध भिक्षु और विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए।

दलाई लामा ने अपने संदेश में कहा कि जितना अधिक हम दूसरों के कल्याण की चिंता करेंगे, उतना ही हम दूसरों को अपने से अधिक प्रिय मानेंगे। हम एक-दूसरे पर अपनी निर्भरता को पहचानेंगे और याद रखेंगे कि आज दुनिया के सभी आठ अरब लोग खुश रहने और दुख से बचने की चाह में एक समान हैं।

उन्होंने कहा कि इसलिए इस विशेष अवसर पर मैं अपने आध्यात्मिक भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे सौहार्दपूर्वक रहें, सार्थक जीवन व्यतीत करें और दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित रहें। सौहार्द का भाव दुनिया में शांति और सद्भाव की कुंजी है।

Gujrat News: आणंद जिले में ग्लू पैड फैक्ट्री में लगी आग, दो कर्मचारी झुलसे

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : भाजपा को वोट देने वाला हिंदू होगा, यह कहां लिखा है : गहलोत

Ashok
Rajasthan Election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:58 AM
bookmark
जयपुर। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को सवाल उठाया क‍ि यह कहां लिखा है क‍ि जो भाजपा को वोट देगा वह हिंदू होगा। गहलोत ने युवाओं से अपील की कि वे तय करें क‍ि उन्हें विकास एवं व‍िजन चाहिए या सिर्फ लोगों को भड़काने वाले मुद्दे। गहलोत नाथद्वारा (राजसमंद) में हल्दीघाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Political

Bulandshahar:सीएम योगी ने बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए की जनसभा, विकास के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

आपको विकास और विजन चाहिए या भड़काने वाले मुद्दे

राज्‍य में सरकारें बदलने पर भाजपा द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कई योजनाएं बंद करने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि मैं नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आप तय कर लीजिए, आपको विकास चाहिए, आपको विजन चाहिए या...। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि आप लोगों को भड़काने के लिए कोई न कोई मुद्दा लेकर आ जाते हैं, धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, सब हिंदू हैं, हम हिंदू नहीं हैं क्‍या। यह कहां ल‍िखा है क‍ि भाजपा को वोट देगा वह हिंदू होगा? यह कहां लिखा हुआ है?

Political

UP News : चाचा बन बैठा 12 साल के भतीजे की जान का दुश्मन, वजह है चौंकाने वाली

तो भाजपा हमें हिन्दू होने का प्रमाणपत्र देंगे

अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा को वोट देंगे तो वह हमें प्रमाणपत्र देंगे कि आप हिंदू हो? वोट नहीं देंगे भाजपा को तो? लोकतंत्र में कोई भाजपा को वोट देते हैं, कोई नहीं देते, कोई कांग्रेस को वोट देते हैं कोई नहीं भी देते। तो जो कांग्रेस को वोट नहीं देते उन्‍हें क्‍या कहेंगे? यह समझ से परे है क‍ि वोट भाजपा को दो तो उन्‍हें लगता है क‍ि हम हिंदू हैं, उनको वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है। यह परिभाषा कहां से लेकर आए ये, यह देशहित में नहीं है। गहलोत ने युवा पीढ़ी का आह्वान क‍िया क‍ि ज्ञान ही ताकत है। आज आईटी में राजस्‍थान देश में पहले पायदान पर है, हम इतना आगे बढ़ चुके हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra: शरद पवार बने रहेंगे राकांपा के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

09 4
Maharashtra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 10:22 PM
bookmark

Maharashtra/ मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का नया अध्यक्ष चुनने के लिए गठित समिति द्वारा जैसे ही एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के शरद पवार के फैसले को खारिज किया गया कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब’ (यहां सिर्फ एक बॉस है) का नारा लगाया।

Maharashtra News

पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे और शरद पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे थे। समिति की आधिकारिक बैठक हालांकि सुबह 11 बजे होनी थी, लेकिन नेता और पार्टी कार्यकर्ता निर्धारित समय से काफी पहले पहुंच गए थे।

सभी अच्छे तालमेल में और व्यवस्थित दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं ने सफेद रंग की टोपी पहन रखी थी जिस पर नीले रंग में छपा था, “मैं साहेब के साथ हूं”। कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा ले रखा था तो कुछ ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर शरद पवार से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था।

जैसे-जैसे पार्टी नेता राकांपा कार्यालय में पहुंच रहे थे पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ता जा रहा था। एक कार्यकर्ता ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह की भी कोशिश की लेकिन साथी कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया।

पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब’ का नारा लगाया

लगभग साढ़े ग्यारह बजे यह कमोबेश स्पष्ट हो गया था कि समिति ने पवार के पद छोड़ने के फैसले को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। राकांपा उपाध्यक्ष और समिति के संयोजक प्रफुल्ल पटेल ने जैसे ही यह घोषणा की, कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। उन्होंने पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब’ का नारा लगाया।

राकांपा के वरिष्ठ नेता और पवार के भतीजे अजित पवार जैसे ही पार्टी कार्यालय से बाहर निकले, समर्थकों के एक समूह ने “एकच दादा” (एक ही बड़ा भाई है) के नारे लगाए। इस बीच ‘एकच साहेब’ का नारा भी लगता रहा। अजित पवार को राजनीतिक गलियारों में “दादा” के नाम से भी जाना जाता है।

इस हफ्ते की शुरुआत में पवार द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। शिवसेना के पूर्व लोकसभा सदस्य आनंद परांजपे, जो बाद में एनसीपी में शामिल हो गए, ने कहा, “पवार साहब को समिति के प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा।”

UP News: BSP नेता सहित कई नेता BJP में शामिल हुए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।