Recruitment 2021- UPPCL ने कई विभागों में निकाला डायरेक्टर पदों के लिए आवेदन

Janchetna18
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 05:17 PM
bookmark

Job Alert 2021- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड(UPPCL) बी.ई./बी.टेक./एम.ई./एम.टेक./एमबीए के छात्रों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। UPPCL के विभिन्न विभागों में डायरेक्टर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो आवश्यक शैक्षिक योग्यता रखते हैं, जारी किए गए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जारी किए गए पदों पर आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

आवेदन के लिए आमंत्रित किए गए पद व शैक्षिक योग्यता - डायरेक्टर (IT)- बी.ई./बी.टेक./एम.ई./एम.टेक./एमबीए। डायरेक्टर (Corporate Project)- Electrical/Mechanical/Telecommunication/Electronic/Computer Engineering/Industrial and production engineering में बी.टेक या समकक्ष. डायरेक्टर (finance)- सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए डायरेक्टर (Commercial)- Electrical/Mechanical/Telecommunication/Electronic/Computer Engineering/Industrial and production engineering में B.tech समकक्ष। डायरेक्टर (Personal management and administration)-स्नातक डायरेक्टर (Project and Commercial)-Electrical/Mechanical/Telecommunication/Electronic/Computer Engineering/इंस्ट्रुमेंटेशन/Industrial and production engineering में B.tech समकक्ष। डायरेक्टर (Work and Project)-Electrical/Mechanical/Telecommunication/Electronic/Computer Engineering/इंस्ट्रुमेंटेशन/Industrial and production engineering में B.tech समकक्ष। डायरेक्टर (Operation)-Electrical/Mechanical/Telecommunication/Electronic/Computer Engineering/इंस्ट्रुमेंटेशन/Industrial and production engineering में B.tech समकक्ष। डायरेक्टर (Commercial/Technical)- Electrical/Mechanical/Telecommunication/Electronic/Computer Engineering/इंस्ट्रुमेंटेशन/Industrial and production engineering में B.tech समकक्ष।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन शुरू होने की तिथि- 13 September 2021 आवेदन करने की आखिरी तिथि- 28 September 2021

आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई भर्तियों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

Engineers Day: इंजीनियर्स को पीएम मोदी ने दी बधाई

IMG 20210915 WA0023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:46 AM
bookmark

नई  दिल्ली: देश में हर तरह के लोग द्वारा 15 सितंबर को अभियंता दिवस यानी इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बधाई दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि देश को प्रगति और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए इंजीनियरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस दिन की उनको बधाई दी गई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया कि, 'सभी मेहनती इंजीनियर डे की बधाई दी जा चुकी है। हमारे ग्रह को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द काफी नहीं है। मैं श्री एम. विश्वेश्वरय्या को उनकजयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी उपलब्धियों को याद करता रहता हूँ।' असल में इंजीनियर डे को डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के कारण मनाया जाने लगा। पीएम मोदी एम. विश्वेश्वरय्या को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की जा चुकी है।

इसे अभियंता दिवस भी माना जाता है। देश के विकास में इंजीनियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपदा से लेकर निर्माण तक इंजीनियर्स के बिना कुछ भी नही हो सकता है। देश के विकास के धूरि इंजीनियर्स ही की माना जाता रहा है। भारत रत्न सर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के रूप में इसे भारत में मनाया जााता है।  मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म मैसूर में 15 सितम्बर 1861 को हुआ था। विश्वेश्वरैया भारतीय सिविल इंजीनियर, विद्वान और राजनेता थे।

सन1883 में पूना के साइंस कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने के बाद विश्वेश्वरैया को तत्काल ही सहायक इंजीनियर पद पर सरकारी नौकरी दी गई थी।  वे मैसूर के 19वें दीवान थे और 1912 से 1918 तक रहे हैं। मैसूर में किए गए उनके कामों के कारण उन्हें मॉर्डन मैसूर का पिता माना जाने लगा है। इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टूडेंट्स को उनके अचीवमेंट्स पर अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। सन 1955 में विश्वेश्वरैया जी को भारत का सबसे बड़ा सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया जा चुका है।

अगली खबर पढ़ें

Recruitment 2021- NCRTC ने जारी किए 226 विभिन्न पदों के लिए आवेदन

Janchetna17
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 11:15 PM
bookmark

जॉब अलर्ट 2021- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी की गई वैकेंसी में 226 पदों पर भर्तियां की जानी है। यह पद डिप्लोमा एवं आईटीआई वाले छात्रों के लिए, जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए इन पदों पर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जारी किए गए पद एवं पदों की संख्या- ऑपरेटर/ट्रैफिक कंट्रोलर -67 टेक्नीशियन (Electrician)-43 मेंटेनेंस एसोसिएट (Electrical) -36 टेक्निशियन (Electronic Mechanic) -27 मेंटेनेंस एसोसिएट (Electronics) -22 टेक्निशियन (फिटर)-18 प्रोग्रामिंग एसोसिएट -04 टेक्निशियन (एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) -03 मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) -02 मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल) -02 टेक्निशियन (वेल्डर) -02 आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितम्बर 2021

शैक्षिक योग्यता - शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के मुताबिक अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ncrtc.in पर उपलब्ध है। ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसमें से कैरियर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। यहीं पर इस आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारियां दी गई है।