Maharashtra : खांसी की प्रतिबंधित दवा की 108 बोतलों के साथ युवक गिरफ्तार

12 4
Maharashtra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:08 AM
bookmark

Maharashtra: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक युवक को खासी की प्रतिबंधित दवा की 108 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Maharashtra News

मुंब्रा थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक कृपाली बोरसे ने बताया कि पुलिस ने दो फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मुंब्रा थाना क्षेत्र से एक युवक को खांसी की प्रतिबंधित दवा की 108 बोतलों के साथ पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस दौरान दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

बोरसे के मुताबिक, मुंब्रा निवासी अशरफ अब्दुल रज्जाक शेख (21) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बोरसे ने कहा कि पुलिस दो अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के पास प्रतिबंधित दवा कहां से आई और इसे किसे बेचा जाना था, इन सब मामलों की भी जांच की जा रही है।

Pervez Musharraf : कारगिल युद्ध के सूत्रधार से दुबई में निर्वासन तक का सफर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Amit Shah सोमवार को त्रिपुरा में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित

10 4
Cooperative Movement
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:29 PM
bookmark

Amit Shah : अगरतला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ नेता के मुताबिक, शाह रविवार रात 11.30 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सोमवार को खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे।

Amit Shah in Tripura

भाजपा नेता ने बताया कि गृह मंत्री की रैलियों से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री माणिक साहा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नबादल बनिक के साथ खोवाई और संतिर बाजार का दौरा किया।

वहीं, रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में होने वाले रोड शो के मद्देनजर अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इससे पहले, शाह ने पांच जनवरी को त्रिपुरा का दौरा किया था, जहां उन्होंने उत्तर त्रिपुरा के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम में दो रथयात्राओं में हिस्सा लेकर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरूआत की थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के चुनाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए सात फरवरी को त्रिपुरा आने वाले हैं।

गौरतलब है कि त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की 55 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि पांच सीटें सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए छोड़ी हैं।

त्रिपुरा में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 36 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि आईपीएफटी उम्मीदवार आठ सीटों पर विजयी रहे थे।

Sant Ravidas Jayanti : संत रविदास के बताए मार्ग पर भी चलें सत्तारूढ़ दल : मायावती

Home Loan : चिदंबरम की सलाह, आवास ऋण बचत नहीं है के सिद्धांत पर फिर विचार करें वित्त सचिव

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Home Loan : चिदंबरम की सलाह, आवास ऋण बचत नहीं है के सिद्धांत पर फिर विचार करें वित्त सचिव

07 3
Home Loan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:43 AM
bookmark

Home Loan 2023: नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को वित्त सचिव टी वी सोमनाथन को सलाह दी कि वह अपने इस ‘सिद्धांत’ पर फिर से विचार करें कि आवास ऋण बचत नहीं है।

Home Loan Rate 2023

सोमनाथन ने ‘द हिंदू’ के साथ साक्षात्कार में पुरानी कर व्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा था कि यदि कोई कर मुक्तता के ढांचे को देखता है, तो आधा बचत के लिए आधा गैर-बचत के लिए होता है। इसमें आवास ऋण या आवास ऋण पर ब्याज आता है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि वित्त सचिव पूछ रहे हैं कि क्या आवास ऋण बचत है? इसपर वित्त सचिव का जवाब ‘नहीं’ है। पता नहीं कितने लोग वित्त सचिव से सहमत होंगे। चिदंबरम ने कहा कि ब्याज का भुगतान और ऋण की किस्त वास्तव में एक खर्च है, लेकिन यह ऐसा व्यय है जो संपत्ति में बदल जाता है, जो एक बचत है।

पूर्व वित्त मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप यही पैसा छुट्टियों बिताने या रेसकोर्स में खर्च करते हैं, तो इससे कोई संपत्ति नहीं बनती। तो यह बचत नहीं है।

चिदंबरम ने वित्त सचिव को सलाह दी कि वह अपनी इस सिद्धांत पर नए सिरे से विचार करें।

Sant Ravidas Jayanti : संत रविदास के बताए मार्ग पर भी चलें सत्तारूढ़ दल : मायावती

MP News : ‘सरकार के खिलाफ साजिश’ के आरोप में पीएफआई के तीन और सदस्य गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।