Bihar News "सवाल यह है कि पहले ‘आई लव यू’ कौन बोलता है"

22 11
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 03:18 AM
bookmark
Bihar News :पटना। पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को विपक्षी एकता का जिक्र करते हुए कहा कि सवाल यह है कि कौन पहले ‘आई लव यू’ बोलता है।

Bihar News

भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेतृत्व से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की सलाह दी थी। इसका उल्लेख करते हुए खुर्शीद ने कहा कि जहां तक अपनी पार्टी के बारे में मेरी समझ है, जो आप चाहते हैं, वही वहां भी सभी चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी प्यार में एक समस्या यह होती है कि पहले ‘आई लव यू’ कौन कहेगा। उन्होंने नीतीश कुमार का संदेश पार्टी प्रमुख के पास पहुंचाने की भी बात कही। खुर्शीद ने कहा कि फासीवादी शक्तियों में दिलेरी नहीं है। जरा सा बिहार के शेर दहाड़ेंगे तो ये बिलों में घुस जायेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह एकता के संदेश को आगे बढ़ाएंगे और कांग्रेस भी विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए तैयार है। खुर्शीद ने अपने वक्तव्य की शुरूआत, ‘लाली देखन मैं गई, और मैं भी हो गई लाल...’ से करते हुए कहा, ‘कबीर के प्रसिद्ध छंद की तरह मुझे लगता है कि हम सभी एक ही रंग में रंगे हुए हैं।’ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश को बचाने की पहल की है, वे बधाई के पात्र हैं। हम सभी को एकजुट होकर लड़ना है। अपने-अपने तरीके की लड़ाई को छोड़कर एक खाका तैयार करके एकजुट होने का काम करना होगा। उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस से जल्द ही निर्णय लेने की उम्मीद जतायी।

Greater Noida : एक ऐसा गांव जिसका नाम गुजर्र ‘बाबा मच्छा’ के नाम पर पड़ा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir हिजबुल मुजाहिदीन के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

18
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:38 PM
bookmark

Jammu and Kashmir : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन सक्रिय सदस्यों (OGW) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir News

पुलिस ने बताया कि उन्हें हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों के आवाजाही की सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार की शाम दादरकूट-आलमगंज चौराहा पर एक चौकी स्थापित कर मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन संदिग्धों को रोका गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 कारतूस बरामद किये गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद अब्बास वागे, गौहर शफी मीर और निसार रहमान शेख के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे आतंकवादी वारदात में शामिल थे और आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन को सहायता प्रदान कर रहे थे।

Delhi MCD : महापौर के चुनाव के लिए 22 फरवरी को होगी एमसीडी सदन की बैठक

UP News : गंगा में डूबे MBBS के 5 स्टूडेंट, 2 को बचाया, तीन लापता

Bihar News नीतीश कुमार का दावा : कांग्रेस मान ले उनकी बात तो भाजपा हो जाए साफ

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

BHARAT-PAK BORDER: सीमा पास पाक तस्करों से मुठभेड़, हथियार व मादक पदार्थ जब्त

63f0b80f7d018
BHARAT-PAK BORDER
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:16 PM
bookmark
BHARAT-PAK BORDER: नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी तस्करों से मुठभेड़ के बाद 20 पैकेट हेरोइन और हथियारों तथा कारतूस का जखीरा बरामद किया।

BHARAT-PAK BORDER

एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 113 बटालियन ने आज सुबह गुरदासपुर जिले के खसावली गांव के पास तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी ने गुरदासपुर में संवाददाताओं से कहा, सुबह 5:30 बजे घने कोहरे में गश्त के दौरान बीएसएफ के कांस्टेबल हेमराम ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जब उन्होंने तस्करों को चुनौती दी तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से गोली चलाना शुरू कर दिया। हमारे जवानों ने भी जवाब में गोली चलाईं। जोशी ने बताया कि एक गश्ती कमांडर के नेतृत्व में टीम ने भी बीएसएफ जवानों का साथ दिया। मुठभेड़ लंबे समय तक चली। उन्होंने कहा कि बाद में बल को तलाशी अभियान में बाड़ से करीब 30 मीटर दूर 15 फुट लंबा पाइप मिला जिसमें हेरोइन के 20 पैकेट थे। बीएसएफ ने शनिवार की घटना की जानकारी पंजाब पुलिस के साथ साझा की और कहा कि वे उन भारतीय लोगों का पता लगा रहे हैं जो इस माल को प्राप्त करने वाले थे। बीएसएफ ने बताया कि एक अन्य घटना में उसके जवानों ने रामदास थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

VARANASI POLITICS: कांग्रेस नेता अजय राय पर हवाई अड्डा निदेशक ने करायी एफआईआर