Three arrested: गोवा:युवक पर हमला व निर्वस्त्र करने में तीन गिरफ्तार

Download 5 3
गोवा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:18 PM
bookmark
Three arrested गोवा:युवक पर हमला व निर्वस्त्र करने में तीन गिरफ्तार हमले में शामिल तीन लोग फरार पणजी। गोवा के मारगाओ शहर के पास एक युवक पर हमला करने और उसे निर्वस्त्र करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें दिख रहा है कि छह व्यक्ति एक युवक को लोहे की छड़ों से पीट रहे हैं और उसे पत्थर मार रहे हैं तथा उसे निर्वस्त्र करके मुख्य सड़क तक घसीटकर लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि युवक पर हमले के कारण का पता नहीं चला है। अधिकारी के मुताबिक, हमले में शामिल तीन लोग फरार हैं।
अगली खबर पढ़ें

TWO DEAD: गुजरात:  जहरीली मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत

Download 4 4
TWO DEAD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:17 PM
bookmark
TWO DEAD जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ जिले में जहरीला तरल पदार्थ मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी, लेकिन कहा कि यह जहरीली शराब की वजह से हुई घटना नहीं है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजकुमार पांडियन ने बताया कि शहर के गांधी चौक क्षेत्र में सोमवार रात साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच दो ऑटोरिक्शा चालकों-रफीक धोधरी (45) और भरत पिधड़िया (40) की ‘‘संदिग्ध तरल पदार्थ’’ पीने के तुरंत बाद मौत हो गई। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर ‘‘नशे’’ का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा, शराबबंदी वाले गुजरात में कल फिर ज़हरीली शराब से लोगों की मृत्यु हुई! एक तरफ़ दिखावे की शराबबंदी, दूसरी ओर ज़हरीली शराब और ड्रग्स से लोग मर रहे हैं - रोज़गार की जगह ज़हर दे रही है सरकार। गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, ये है भाजपा का 'गुजरात मॉडल'! गांधी-सरदार की भूमि को नशे में लिप्त कर दिया है। घटना के बारे में पांडियन ने कहा कि दोनों लोगों को जूनागढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि पोस्टमॉर्टम से मृतकों के विसरा में जहरीला पदार्थ होने का पता चला। उन्होंने कहा, हमने तुरंत पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा। इसमें इथेनॉल और साइनाइड पाया गया। इसमें मेथेनॉल नहीं था, जो जहरीली शराब से मौत का संकेत होता। अधिकारी ने कहा कि दोनों ने शराब पीने से पहले उसमें जहरीला पदार्थ मिलाया था। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दोनों को जहरीले तरल पदार्थ की आपूर्ति किसने की थी। पांडियन ने कहा, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या किसी ने उन्हें तरल पदार्थ पिलाया। हम पिछले तीन दिनों में उनकी (मृतकों) आवाजाही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करेंगे और उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगालेंगे।
अगली खबर पढ़ें

MUMBAI CRIME: मुंबई में ट्यूशन से लौट रही लड़कियों का कर रहा था पीछा, दबोचा

Ladki ko ghar se bagane se phale
MUMBAI CRIME
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:32 PM
bookmark
MUMBAI CRIME मुंबई। उपनगर अंधेरी में ट्यूशन कक्षा से लौट रही दो लड़कियों का अपने दोस्त की कार से पीछा करने के आरोप में 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी का मित्र फरार है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लोग उत्तर प्रदेश में मेरठ के रहने वाले हैं और अपने दोस्त से मिलने मुंबई आए थे जो उपनगर जोगेश्वरी में रहता है। यह घटना शनिवार दोपहर की है जब लड़कियां ट्यूशन कक्षा से घर लौट रही थीं।

MUMBAI CRIME

अधिकारी ने कहा, आरोपी और उसका मित्र एक कार में बैठे थे और उन्होंने लड़कियों को देखने के बाद उन पर टिप्पणियां करना शुरू कर दी। लड़कियां घबरा गयीं और वे घर पहुंचने के लिए ऑटोरिक्शा में बैठ गयीं लेकिन आरोपी और उसका दोस्त कार में उनका पीछा करते रहे। उन्होंने कहा, जब ऑटोरिक्शा एक यातायात सिग्नल पर रुका तो 30 वर्षीय आरोपी बाहर निकला तथा लड़कियों को एक पर्चा दिया जिस पर उसका मोबाइल फोन नंबर लिखा था। बाद में लड़कियों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया तथा रविवार रात को उसे पकड़ लिया जबकि उसका दोस्त फरार है। उन पर भारतीय दंड संहिता तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।