Gujrat News : देविका नदी पर बना पुल टूटने से एक बच्ची की मौत 62 लोग घायल

WhatsApp Image 2023 04 15 at 3.47.48 PM
Gujrat News: A girl child died and 62 people were injured due to the collapse of the bridge over the Devika river.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:48 AM
bookmark
  Gujrat News :  ऊधमपुर: गुजरात के मोरबी पुल के टूटने जैसी घटना जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिले मे भी घटित हो गई ।यहां वैशाखी मेले के दौरान वैणी संगम मे देविका नदी पर बना पैदल पुल टूट गया।करीब 50 फुट लंबे इस पुल पर डेढ़ सौ से अधिक लोगो की भीड़ जुट गई थी।जबकी इसकी क्षमता एक बार मे 20 लोगो के गुजरने की है ।इस हादसे मे एक बच्ची की मौत हो गई और 62 लोग जख्मी हुए है ।कहा जा रहा है कि पुल एकाएक नही ढहा,यदि ऐसा होता तो काफी लोग नदी मे जा गिरते और कई लोगो के मौत हो जाती।पुल टूट कर धीरे-धीरे खसकता हुआ नीचे आया और लोग गिरने लगे।उधमपुर के SSP डॉ. विनोद ने सबसे पहले हादसे की पुष्टि की थी।

Gujrat News :

वैशाखी पर्व पर वैणी गांव मे वैणी संगम पर मेला लगा था।यहां देविका और भगीरथी नदी का संगम तवी नदी होता है ।यहां से करीब तीन किलोमीटर पवित्र धार्मिक स्थल सुद्धमहादेव है । वैणी संगम मे आम दिनो मे भी बड़ी संख्या मे लोगो का आन जाना लगा रहता है ।त्यौहारों पर भारी भीड़ रहती है । वैणी संगम मे ही देविका नदी पर लोहे का पैदल पुल बना है ।15 वर्ष पहले इस पुल को स्थनीय लोगो ने अपने खर्चे पर बनाया था।वैशाखी के चलते शुक्रवार को वैणी संगम मेले मे बड़ी संख्या मे लोग पहुचे थे। लेकिन प्रशसान ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिये कुछ खास इंतजाम नही किये थे।मेले के दौरान कई लोग देविका मे स्नान कर रहे थे।इसी दौरान पुल पर लोगो ली भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी ।जिसके कारण यह पुल टूट गया और लोग गिरने लगे।इस हादसे की वजह से 62 लोग जख्मी भी हो गये। इनमें से 25 की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, 5 घायलों की हालत बिगड़ने के बाद जम्मू रेफर किया गया।
अगली खबर पढ़ें

CAPF Exam : कांस्टेबल पदों के लिए हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी परीक्षा

Screenshot 2023 04 15 154208
CAPF Exam: In addition to Hindi, English for constable posts, examination will be held in 13 regional languages
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:48 PM
bookmark
CAPF Exam :  गृह मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक फैसले के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित कराए जाने को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि यह ऐतिहासिक निर्णय सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की संख्या बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर लिया गया है।

CAPF Exam :

  सीएपीएफ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) शामिल हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए सीएपीएफ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित कराए जाने को मंजूरी दे दी है।’’ हिंदी और अंग्रेजी के अलावा प्रश्नपत्र 13 क्षेत्रीय भाषाओं-असमिया, बांग्ला, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में मुहैया कराया जाएगा। इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शाह को पत्र लिखकर सीआरपीएफ कर्मियों की भर्ती के लिए तमिल को भी लिखित परीक्षा की भाषा के रूप में शामिल करने का अनुरोध किया था।
अगली खबर पढ़ें

Karnataka Assembly Election : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों सूची जारी की

Screenshot 2023 04 15 153342
New Delhi News : Congress hopes to get justice
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:36 PM
bookmark
Karnataka Assembly Election : कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोलार विधानसभा क्षेत्र से कोथुर जी मंजूनाथ उसके उम्मीदवार होंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस विधानसभा चुनाव में वरुणा के साथ इस क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उनका नाम वरुणा विधानसभा क्षेत्र से घोषित हो चुका है।

Karnataka Assembly Election :

  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। गत छह अप्रैल को जारी कांग्रेस की दूसरी सूची में उसके 41 उम्मीदवार शामिल थे और एक प्रत्याशी सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का था। सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।