Kshama Bindu इस एकल विवाह में एक लड़की ही बनी दूल्हा और दुल्हन

Kshama bindu
Kshama Bindu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:42 PM
bookmark

Kshama Bindu : इन दिनों भारत देश, विशेषकर गुजरात राज्य में एक लड़की की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा भी क्यों न हो, इस लड़की ने खुद से ही विवाह जो रचाया है। ​गुजरात के वडोदरा निवासी क्षमा बिंदु ने बुधवार को खुद से शादी रचा ली है। उसने स्वयं ही मंगलासूत्र अपने गले पहना, अपनी मांग भरी और अकेले ही सात फेरे लिए। खास बात यह है कि इस शादी में दुल्हन तो बिंदू थी ही, दूल्हा भी बिंदू ही थी। एकल विवाह करके क्षमा बिंदु सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गई है।

Kshama Bindu

गुजरात के वडोदरा निवासी क्षमा बिंदु ने शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद कहा, ''मैं बेहद खुश हूं कि आखिरकार अब मैं शादीशुदा महिला हूं।'' क्षमा 11 जून को शादी करने वाली थीं, लेकिन उस दिन किसी विवाद की आशंका की वजह से उन्होंने तय समय से पहले 8 जून को ही खुद से किया वादा पूरा किया।

शादी में क्षमा के कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। 40 मिनट तक रस्मों का दौर चला, जो पंडित जी के ना आने से डिजिटल तरीके से संपन्न हुआ। नाच-गाना और खुशी के माहौल के बीच रस्में पूरी हुईं। माना जा रहा है कि भारत में खुद से शादी का यह पहला मामला है।

शादी से पहले मेहंदी और हल्दी रस्म निभाने वाली क्षमा ने कहा कि उसके कुछ पड़ोसियों को शादी को लेकर आपत्ति थी और उन्हें आशंका थी की उस दिन कुछ लोग बाधा डाल सकते हैं, इसलिए तय समय से पहले ही शादी रचा ली।

क्षमा ने कहा, ''मैं मंदिर में शादी करना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे वेन्यू बदलना पड़ा।'' शादी की रस्में पूरी होने के बाद क्षमा ने दोस्तों और मेहमानों के साथ 'लंदन ठुमुकदा' गाने पर जमकर डांस किया। आईने के सामने खड़े होकर क्षमा ने खुद को चूमा और मुस्कुराते हुए कई पोज दिए।

आपको बता दें कि गुजरात ही नहीं, भारत में संभवत: यह पहला सोलोगैमी (एकल विवाह है), जिसमें कोई दूल्हा शामिल नहीं था। इस विवाह को लेकर भाजपा नेता के साथ-साथ हिंदुवादी संगठनों ने भी विरोध जताया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्षमा बिंदु ने तय तारीख से पहले शादी इसलिए करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं 11 जून को कोई उनके घर आकर विवाद न खड़ा कर दे। क्षमा ने कहा कि वे अपना स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली।

अगली खबर पढ़ें

New Delhi : केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा धान का एमएसपी 2,040 रुपये प्रति क्विंटल

WhatsApp Image 2022 06 08 at 5.01.49 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jun 2022 10:45 PM
bookmark
  New Delhi / नई दिल्ली :  केंद्र सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों का एमएसपी अब बढ़ेगा। ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के एमएसपी को 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 2022 का दक्षिण-पश्चिम मानसून दीर्घकालिक औसत के 99 प्रतिशत पर सामान्य रहेगा।
अगली खबर पढ़ें

Sidhu Moose wala- सिद्धू मूसेवाला के भोग में पहुंचे लाखो लोग, भावुक हुए मां बाप

Picsart 22 06 08 16 28 12 205
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jun 2022 10:10 PM
bookmark
Sidhu Moose wala- पंजाबी लोकप्रिय, लोक गायक सिद्धू मूसे वाला की आत्मिक शांति के लिए आज आखिरी अरदास का आयोजन किया गया। आत्मिक शांति के लिए रखे गए पाठ का भोग मानसा के अनाज मंडी में डाला गया। इनके आखिरी अरदास में लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई। बड़े राजनेता, प्रशंसक के अलावा कई आम लोग इस अरदास में पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक थी कि कई जगह जाम की स्थिति पैदा होने लगी।

सिद्धू मूसे वाला के भोग में जाने के लिए लगी वाहनों की लंबी लाइन -

मानसा में सिद्धू मूसे वाला की आखिरी भोग का आयोजन किया गया, जहां पर जाने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। मानसा के मुख्य रोड पर लगभग 5 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ था जिसकी वजह से पुलिस को रूट डायवर्ट भी करना पड़ा। मूसे वाला को चाहने वाले 10-10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पंडाल तक पहुंच रहे थे। भोग का पंडाल लगभग 10 एकड़ जगह में लगाया गया था। जिसमें लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। भोग में पहुंचने वाले इनके फैंस हाथों में बैनर लिए हुए और वाहनों में सिद्धू मूसे (Sidhu Moose wala) वाला का बड़ा-बड़ा फ्लेक्स लगाकर पहुंचे थे।
Dimple Kapadia- दूर रहकर भी कभी राजेश खन्ना से अलग नहीं हुई डिंपल कपाड़िया, ऐसी थी इन दोनों की लव स्टोरी

भावुक हुई मूसे वाला की माता-पिता-

गौरतलब है कि पंजाबी लोक गायक सिद्दू मूसे वाला (Sidhu Moose wala murder) कि 29 मई को हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या की खबर सामने आने से जहां फैंस को तगड़ा झटका लगा वही इनका पूरा परिवार पूरी तरह से टूट गया। [caption id="attachment_26256" align="aligncenter" width="1080"] PC- Instagram[/caption] इनके मां बाप एक पल के लिए भी अपने बेटे के गम को भुला नहीं पा रहे हैं। सिद्दू मूसे वाला की आत्मिक शांति के लिए किए गए मानसा में भोक समागम के दौरान इनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भावुक हो गई।
भोग समागम के दौरान इनके पिता ने कहा कि - "मेरे बेटे ने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया था मुझे नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया। 5-10 सालों तक उसकी आवाज उनके कानों में गूंजती रहेगी। इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी। मैं सरकार को वक्त देना चाहता हूं।"