कलाम सर के ये विचार टूटते सपने को देंगे नई उड़ान, एक बार जरूर पढ़ लें

Aaj ke Anmol Vachan 1
Aaj ke Anmol Vachan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:25 AM
bookmark
Aaj ke Anmol Vachan : दुनियाभर में मिसाइल मैन (Missile Man) के नाम से पुकारे जाने वाले देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A.P.J. Abdul Kalam) एक ऐसे शख्स थे जिनकी आंखों में बचपन से ही सफलता की बुलंदियों को चूमने की भूख थी। देश के साधारण व्यक्ति में से एक कलाम सर जाने से पहले ऐसे-ऐसे विचार साझा कर गए जिसे सुनकर और पढ़कर कई युवा आज भी अपना भविष्य उज्जवल बनाते हैं। आज हम आपके लिए डॉ. कलाम (Dr. Kalam) के कुछ विचार लेकर आए हैं जो आपके टूटते सपनों को एक नई उड़ान देंगे। चलिए जानते हैं। 1. यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले आपको सूरज की तरह जलना पड़ेगा। 2. अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए तो और भी होंठ यह कहने के लिए इंतज़ार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ किस्मत थी। 3. सपने वो नहीं है जो आप सोते हुए देखते हैं बल्कि सपने वो हैं जो आपके सोने ही नहीं देते। 4. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है। 5. जिस दिन आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये। 6. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।  Dr. A.P.J. Abdul Kalam

इंदिरा गांधी के इन विचारों को अपना लिया तो जिंदगी होगी सबसे अलग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।  देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Employees नौकरी नहीं Boss को छोड़ते हैं, पढ़िए हर ऑफिस की कहानी

I Quit
Workplace Things
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:00 AM
bookmark
Every Workplace Story : आपने अपने इर्द-गिर्द कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि, 'अब मेरा ऑफिस जाने का मन नहीं करता इसलिए I Quit'। दरअसल ये हाल सिर्फ आपके आस-पास के लोगों का नहीं है बल्कि दुनिया के हर Employee का है। इन सबमें लोगों की कोई गलती नहीं है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। दरअसल हर ऑफिस में टॉक्सिक बॉस (Toxic Boss) मौजूद होते हैं जो ऑफिस में काम करने वाले लोगों को इतना मजबूर कर देते हैं कि उन्हें नौकरी छोड़कर जाना ही पड़ता है।

लोग ऑफिस नहीं बॉस को छोड़ते हैं

सोशल मीडिया पर आपने People don’t quit Jobs they quit bosses यह लाइन आपने जरूर पढ़ी ही होगी। इस लाइन को पढ़कर दिमाग में सवालों का बवंडर पैदा होना आम बात है। अगर आप एक Employee हैं तो ऑफिस के बॉस से कभी ना कभी आपका भी आमना-सामना जरूर हुआ होगा। ऐसे में कई बार आप उन्हें भला-बुरा कहते हुए बाहर आए होंगे तो कई बार अपने आंसू पोंछते हुए। दरअसल आजकल के दौर में लोग अपने बॉस से इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें आखिर में अपनी पसंदीदा नौकरी भी Quit करनी पड़ती है।

सोशल मीडिया है इस बात का Proof

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस टॉपिक पर बहस भी छिड़ी थी जो लम्बे समय तक चली थी। दरअसल इस टॉपिक पर बहस छिड़ने की शुरूआत उस समय हुई जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। शख्स ने इस पोस्ट में एक कंपनी के बॉस के मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। सोशल मीडिया हैंडल @quitbytext की ओर से पोस्ट की गई Thread में बॉस ने कंपनी के Employees के साथ ज्यादती करने की हर सीमा पार कर दी थी। कंपनी के बॉस ने ये तक लिख डाला था कि, जो बिना बताए जाता है उसकी सैलरी में से हर दिन हर घंटे के हिसाब से 6 डॉलर काटे जाएंगे। इसके अलावा उन्हें नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देते हुए 30 घंटे एक्सट्रा देने होंगे। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए ये तक कह दिया था, यह लोग कभी आपको सपोर्ट नहीं कर सकते।

जगह India Gate, जिस्म पर सिर्फ तौलिया, रील का चस्का कहें या कह दें पागलपन!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम, चिता पर आग देते ही उठ खड़ा हुआ मृत शख्स

DOCTOR
Rajasthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2024 07:58 PM
bookmark
Rajasthan News : डॉक्टर को धरती का भगवान कहते हैं लेकिन राजस्थान की एक घटना ने डॉक्टरों की शर्मनाक करतूत को दुनिया के सामने ला दिया है। राजस्थान के झुंझुनू के राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर उसके शरीर को डीप फ्रीजर में  रखवा दिया। ढ़ाई घंटे तक शव डीप फ्रीजर में रखा रहा पर जब मृत व्यक्ति का शव चिता पर रखा गया तो मृत शख्स जिंदा हो गया।

क्या है मामला?

राजस्थान के झुंझुनू का राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल इस समय चर्चा में है। दरअसल राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों ने एक जिंदा व्यक्ति को डीप फ्रीजर में रख दिया। डॉक्टरों की लापरवाही का खुलासा उस वक्त हुआ जब शख्स को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाकर चिता पर लिटाया गया। इस दौरान उसकी सांसे चलने लगी। उसके शरीर में हरकत देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अब उसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत सामान्य बताई जा रही है।

ICU में चल रहा है इलाज

चिकित्सकों ने जिसे मृत घोषित कर दिया था, उसका अब उसी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के लिए समिति गठित की है और देर रात को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने बीडीके के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया। Rajasthan News

एक अनोखा IAS अफसर, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।