JK News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, शोपियां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती

Jk news terrorists shot kashmiri pandit in shopian featured images chetnamanch 1
jk-news-terrorists-shot-kashmiri-pandit-in-shopian-featured-images-chetnamanch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:56 PM
bookmark
JK News: शोपियां में आतंकी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म की चर्चा देश भर में तेज होने के बाद बौखला गए हैं। आतंकियों ने शोपियां में 1 कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) को गोली मार दी। इससे कश्मीरी पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों (Security Forces) ने घेर लिया है। ये भी पढ़े:- Raj Thackeray ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे

JK News: श्रीनगर में हमले में CRPF जवान शहीद

श्रीनगर के लाल चौक (Srinagar's Lal Chowk) से सटे मायसूमा इलाके में सोमवार को आतंकियों की ओर से किए गए दिन दहाड़े हुए हमले में CRPF का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल है। वहीं, राजोरी (Rajori) जिले के नौशेरा (Naushera) में LOC से घुसपैठ को नाकाम बनाते हुए सेना ने 1 घुसपैठिए को मार गिराया। आतंकी से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर शहर के लाल चौक से सटे मायसूमा इलाके में सोमवार दिनदिहाड़े आतंकियों ने CRPF जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करदी थी। इसमें 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत श्री महाराजा हरि सिंह (SMHS) अस्पताल रेफर किया गया। SMHS अस्पताल के चिकित्सा अधीक्ष डॉ. कंवरजीत सिंह (Dr. Kanwarjit Singh) ने बताया कि, CRPF जवान विशाल (CRPF Jawan Vishal) ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली और उन्हें शहादत हासिल हुई। ये भी पढ़े:- गौतमबुद्ध नगर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा का निधन

घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू संभाग में राजोरी के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में रविवार देर रात में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने1  आतंकी को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि, रात में LOC पर संदिग्ध हरकत देखने के बाद सतर्क जवानों ने पाया कि, आतंकियों का 1 ग्रुप घुसपैठ करने की फिराक में था। जवानों ने ललकारा तो आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से आतंकी और सेना के बिच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी को मार गिराने में सेना को सफलता मिली। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि, मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है और उसके पास से हथियार भी मिले हैं। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि, कोई आतंकी मौके का फायदा उठाकर दाखिल न हो गया हो। ये भी पढ़े:- Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर लेने लगा आकार, जानिए गर्भगृह में कब विराजेंगे रामलला
अगली खबर पढ़ें

Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

Navbharat times
Aryan-Khan-Drugs-Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:13 AM
bookmark
Aryan Khan Drugs Case: कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले (Cordelia Cruz Drug Case) में NCB के प्रमुख गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) का कल निधन हो गया. उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने (Heart Attack) से उनका निधन हो गया. प्रभाकर का पार्थिव शरीर आज अंधेरी स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा और वहीं पर प्रभाकर सेल को अंतिम विदाई भी दी जाएगी. >> यह भी पढ़े:- UP Politics: अखिलेश से नाराजगी की खबरों के बीच CM योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल

कौन थे प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail)

प्रभाकर सेल मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में स्वतंत्र गवाह थे, जिन्होंने दावा किया था कि वह वह के. पी. गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे. आपको बता दे, प्रभाकर सेल वही शख्स है, जिन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर 25 करोड़ रु. रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इस केस में के. पी. गोसावी का नाम भी काफी चर्चा में रहा था और इसके अलाव प्रभाकर सेल ने NCB के समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि, उन्होंने इस मामले में गवाहों को खरीदने की कोशिश भी की थी. >> यह भी पढ़े:- Kirori Singh Bainsla: गुर्जर आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

क्या है आर्यन खान ड्रग केस मामला (Aryan Khan Drugs Case)

आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) को पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई के तट के समीप एक क्रूज जहाज पर छापे के बाद गिरफ्तार किए गए थे. आरोपियों पर प्रतिबंधित ड्रग्स (Prohibited Drugs) को कथित रूप से रखने, खरीद और बिक्री करने, सेवन करने को लेकर NDPS Act की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया किया गया था.
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News: सुंदरदीप ग्रुप में हुआ मेगा पूल कैम्प्स प्लेसमेंट का आयोजन

WhatsApp Image 2022 03 31 at 11.13.38 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:17 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस (Sundardeep Group of Institutions) द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मेगा पूल कैम्प्स प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। पूल कैम्पस प्लेसमेंट में चार बडी कंपनियों ने भाग लिया और 55 छात्र-छात्राओं का चयन किया। मेगा पूल कैम्प्स प्लेसमेंट में कैप्रो मारुति, वीवीडीएन टेक्नोलोजी, पीपीएपी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड व आनंद ग्रुप जैसी बडी कंपनियां संस्थान में आईं और तीन राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद 55 छात्र-छात्राओं का चयन किया। सुंदरदीप के प्लेसमेंट हेड अमित भारद्वाज व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर अंजली रावत ने बताया कि इनमें इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिानिक्स ब्रंाच के 21 व मैकेनिकल ब्रांच के 34 डिप्लोमा छात्र-छात्राएं शामिल थीं। प्लेसमेंट ड्राइव में गाजियाबाद के अलावा हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, गौतमबुद्व नगर व दिल्ली के 250से अधिक डिप्लोमा छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।