Politics: मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझने वाले नेताओं की चिंता बढ़ी : अंसारी

16 9
Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:53 PM
bookmark

Politics: उत्तर प्रदेश के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति समर्थन के मुसलमानों के रुख से मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझने वाले नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं।

Politics News

अंसारी ने यूपी के बलिया में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के कारण मुस्लिम समाज जागरूक हो गया है। वह अब अपना भला-बुरा अच्छी तरह से समझता है। मुस्लिम समाज अमन की राह पर चल पड़ा है और एकजुट होकर तरक्की, रोजगार व शिक्षा की तरफ आगे बढ़ रहा है।”

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (एआईएमआईएम) पर निशाना साधते हुए कहा, “मुस्लिम समाज की अच्छी तस्वीर और उसकी तरक्की के साथ ही देश और सूबे के विकास में उसकी भागीदारी मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझने वाले तथाकथित नेताओं को रास नहीं आ रही है। इससे इन लोगों की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं।”

अंसारी ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के ठेकेदारों की हमेशा से यह चाहत रही है कि मुस्लिम समाज विकास से वंचित और अशिक्षित रहे, वह केवल उनका वोट बैंक ही बना रहे।

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। यही कारण है कि अब मुस्लिम समाज भी खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहा है।”

अंसारी ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव और 60 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले रामपुर विधानसभा क्षेत्र के हालिया उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से यह स्पष्ट भी हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी नेता अब मुस्लिम समाज को बरगला नहीं सकता।

Gujrat Chunav: गुजरात में क्यों हारी कांग्रेस? यहां दी गई है खास वजह

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Police: घटिया भोजन की शिकायत करने वाले कांस्टेबल के तबादले पर रोक

Capture7 3
UP Police:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2022 07:36 PM
bookmark
UP Police:  प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल मनोज कुमार के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। कांस्टेबल ने फिरोजाबाद पुलिस लाइन के मेस में परोसे जा रहे घटिया भोजन का विरोध किया था। फिरोजाबाद से गाजीपुर स्थानांतरित किए गए मनोज कुमार द्वारा दायर याचिका पर न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने यह आदेश पारित किया।

UP Police:

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि 20 सितंबर 2022 के स्थानांतरण आदेश से भले ही प्रकट होता है कि यह आदेश प्रशासनिक आधार पर दिया गया है, लेकिन वास्तव में याचिकाकर्ता का स्थानांतरण इसलिए किया गया, क्योंकि उसने फिरोजाबाद में मेस में परोसे जा रहे घटिया भोजन का विरोध किया था। दलील पर विचार करते हुए अदालत ने पिछले मंगलवार को कहा, इस मामले पर विचार किए जाने की जरूरत है। प्रतिवादियों को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है। याचिकाकर्ता के पास इसके बाद रिज्वाइंटर हलफनामा दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय होगा। मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 फरवरी 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। अदालत ने कहा, सुनवाई की अगली तिथि तक 20 सितंबर 2022 का स्थानांतरण आदेश प्रभावी नहीं रहेगा, बशर्ते याचिकाकर्ता ने नए स्थान पर सेवा का दायित्व ग्रहण न कर लिया हो।

International News : आतंकवादियों को ‘बुरे या अच्छे’ की श्रेणी में बांटने का युग खत्म हो : भारत

अगली खबर पढ़ें

UP News विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ता भारत दुनिया के लिए कौतूहल का विषय : योगी

Yogi09 1668345829
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:58 AM
bookmark

UP News: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के बावजूद तेजी से बदलता और विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ता भारत पूरी दुनिया के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय है।

UP News

मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद के 90 वें संस्थापना सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'नया भारत गरीबों को जितना आवास दे देता है उतने में नया ऑस्ट्रेलिया बस सकता है। ऑस्ट्रेलिया की आबादी करीब पौने तीन करोड़ है और भारत में बीते कुछ ही सालों में तीन करोड़ गरीबों के आवास बना दिए गए हैं।'

उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के सभी देशों की सम्मिलित आबादी से अधिक, 80 करोड़ लोगों को भारत ने कोरोना कालखंड में मुफ्त राशन उपलब्ध कराया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि ओम बिरला का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया जब कोरोना से पस्त थी तब भारत ने यशस्वी नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और चुनौतियों से जूझने के जज्बे से कोरोना का शानदार व सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन करने के साथ विकास, जन कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाकर समूचे विश्व के सामने नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया।

योगी ने कहा कि आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है, 200 वर्षों तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर यह विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जी-20 का नेतृत्व मिलना भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है। जी-20 में वे देश शामिल हैं, जो दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी, 75 प्रतिशत व्यवसाय, 85 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और 95 प्रतिशत पेटेंट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा कि ढाई साल के कोरोना कालखंड में उत्तर प्रदेश में 23600 लोगों की मौत हुई थी जबकि सड़क हादसों में एक साल में इतनी ही मौत हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिंग, हेलमेट-सीट बेल्ट न प्रयोग करना और गलत रोड इंजीनियरिंग इसके कारण हैं। योगी ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी देने को प्रार्थनासभा में शामिल कर शिक्षण संस्थान सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में कमी ला सकते हैं।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सप्ताह भर चलने वाले स्थापना दिवस समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य में विकास को एक नई दिशा देने के लिए राज्य नेतृत्व की प्रशंसा की और यह भी कहा कि युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन ठिकाना बन गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उद्योग, सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में दूरदृष्टि से काम किया है, उप्र कई देशों से बड़ा है और यहां शांति कायम है ।

उन्होंने कहा कि मजबूत कानून व्यवस्था की स्थिति, मजबूत और न्यायसंगत एवं गैर-भेदभावपूर्ण समाज के कारण दुनिया के लोग राज्य को निवेश गंतव्य के रूप में चुन रहे हैं।

बिरला ने संस्कृति, स्वाभिमान, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समय के अनुसार आगे बढ़ने की क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति, आध्यात्मिकता, धर्म और युवाओं को प्रेरित करने वाली व्यवस्था राष्ट्र के भविष्य का मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया भर में आध्यात्मिकता, संस्कृति और मूल्यों में अग्रणी है।

उन्होंने महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक पराक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने तमाम कष्टों, कठिनाइयों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना के साथ मन में शक्ति, साहस और स्वाभिमान की प्रेरणा देते हैं।’’

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को युवाओं के नैतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र के सामाजिक और समावेशी उत्थान के लिए उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।

Sirsaganj News: मिड डे मील खाने से बिगड़ी 45 बच्चों की तबीयत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।