Saharanpur News : बाइक सवार युवकों ने दंपत्ति पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

IMG 20210922 WA0013 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark

Saharanpur News: सहारनपुर जिले बाइक में तेल डलवाने आए दो युवकों ने पैसे मांगने पर दुकानदार पति पत्नी couple के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसके चलते दंपत्ति couple बुरी तरह झुलस गए। पीड़ित दंपत्ति को अस्पताल भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर मरोड़गढ़ में गांव निवासी दुकानदार राजेंद्र कुमार व उसकी पत्नी कमलेश परचून के सामान बेचने के साथ साथ थोड़ा बहुत पेट्रोल भी बेचते हैं। बुधवार को दो युवक बाइक से आकर रुके और उन्होंने अपनी बाइक में तेल डालने के लिए कहा। राजेंद्र ने बाइक में तेल डाल दिया और युवकों से पैसे मांगे तो युवक गाली गलौज करने लगे। बात यहां तक पहुंच गई कि बाइक सवार युवकों ने दुकान से तेल उठाकर राजेंद्र कुमार तथा वहीं बैठी उसकी पत्नी कमलेश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग लगते ही दंपत्ति की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बमुश्किल आग को बुझाया, लेकिन तब तक दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा झुलसी दंपत्ति को बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी पीड़ितों की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

Muzaffarnagar News: प्रतिमा को लेकर रास्ता जाम, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

Mzn 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:11 PM
bookmark

Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में सैकड़ों युवाओं ने मिहिर भोज (mihir bhoj) की प्रतिमा को लेकर आपत्ति जताई है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम को खुलवाने की कोशिश की, तो युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने आए हैं। जिसको लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा है। अभी तक सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर अपना सम्राट बताते हैं। लेकिन अब राजपूत समाज ने सम्राट मिहिर भोज को राजपूत बताते हुए अपना दावा ठोक दिया है।

कल नोएडा में गुर्जर व राजपूत समाज के लोगों ने संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस करके मामले को ठंडा करने का प्रयास किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों के पूर्वज एक रहे है इसलिए इस विवाद को तूल नहीं दिया जाएगा। क्योंकि गुर्जर व राजपूत दोनों में गौत्र भी एक है और पूर्वज भी दोनों के एक है। इसलिए दोनों ने सम्राट मिहिर भोज को अपना मानते हुए मामले को ठण्डा कर दिया था, पर आज मुजफ्फरनगर में युवाओं ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर दिया। सहारनपुर रोड़ पर राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने सहारनपुर हाइवे को जाम कर दिया। जब पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। प्रदर्शकारियों के पत्थरबाजी करने के बाद पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया।

अगली खबर पढ़ें

Saharanpur News : अध्यापकों को कोरोना की दूसरी डोज लगवाना जरुरी, डीएम ने दिए आदेश

A77e6b35 2188 473c a123 7442ade3a256
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:25 AM
bookmark

Saharanpur News : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह DM Akhilesh singh ने कहा कि सभी स्कूलों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग की प्राथमिकता के अनुसार सभी विद्यालयों के शौचालय साफ-सुथरे एवं क्रियाशील रहें। सभी विद्यालयों के हैण्डपम्प भी सुचारू रूप से काम करते रहें। डीएम अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लग गयी है। उन्हें सितम्बर माह में ही द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में संबंधित स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में पठन पाठन की सामग्री समय से उपलब्ध करायी जाए तथा दीक्षा एप के उद्देश्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने मिशन ई-पाठशाला को निरन्तर संचालित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाए तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान कमियां पायी गयी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी तथा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।