Azab Gazab : बिहार के अजब प्रेम की गजब कहानी

Screenshot 2023 03 04 170633
Azab Gazab: Amazing story of Bihar's strange love
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:37 PM
bookmark
  Azab Gazab :  बिहार के खगड़िया में एक अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग सामने  आया है।एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी कर ली तो पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की पत्नी से शादी कर ली जो एक हैरत कर देने वाली बात है ।मजेदार बात तो ये है  की दोनो महिलाओं का नाम एक ही है ।रूबी नाम की दोनो महिलाओं ने एक दूसरे के पतियों से शादी कर ली ।

Azab Gazab :

  ये घटना है बिहार के हरदीया गांव की है जहाँ 14 साल पहले हरदीया गांव के  नीरज कुमार सिंह की शादी खगड़िया के पसराहा गांव की रूबी देवी से हुई।शादी के बाद जिनके चार बच्चे हुए शादी के कई साल बाद हुआ प्रेम: शादी  के चार साल बाद भी मन कही और लगा रहा।पहले शादी फिर चार  बच्चे  के बाद रूबी को पुराना प्यार याद आया ।दर्सल रूबी देवी का शादी से पहले गांव  के ही एक व्यक्ति मुकेश कुमार सिंह से प्रेम था। इसी साल 6 फरवरी  को वह अपनी एक लडकी को छोड़ कर बाकी तीन बच्चो को लेकर चली गयी और कुछ दिन पश्चात उसने मुकेश सिंह के साथ अपना शादी का वीडियो सोशल  मिडिया पर डाल दिया और कहा के अब मुकेश ही मेरा पति है  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इधर नीरज अब अपनी भाग चुकी पत्नी के प्रेमी की  बीवी के साथ फोन पर बात करने लगा था ।जिसका नाम भी रूबी था। पत्नी और बच्चो  के चले जाने के बाद नीरज काफी परेशान रहने लगा था ।वो परेशान हाल रूबी को फोन करता और उससे अपना सारा दर्द बयान करता था। इन्ही बातों के दौरान दोनो को आपस मे प्यार हो गया  और दोनो ने आपस मे शादी लार ली।नियती ने कैसा फेर बदल किया। नीरज ने दूसरी पत्नी के बच्चो को गोद ले लिया। अब सब सुकून की जिन्दगी बिता रहे है । बबिता आर्या
अगली खबर पढ़ें

Karnataka News : कर्नाटक में ट्रांसजेंडरों ने खोला ढाबा, ये रहेगी इसकी खूबियां

06 10
Karnataka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:54 AM
bookmark

Karnataka News : मेंगलुरु। वर्षों से हाशिये पर रह रहे और भेदभाव का सामना करने वाले ट्रांसजेंडर लोग जिंदगी की नयी शुरुआत करने के लिए नए क्षेत्रों में हाथ आजमा रहे हैं। उडुपी जिले में, अन्य जिलों के रहने वाले ट्रांसजेंडरों के एक समूह ने रात को भोजन की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक भोजनालय खोला है।

Karnataka News

उडुपी की सड़कों पर भीख मांगकर गुजर-बसर करने वाली पूर्वी, वैष्णवी और चंदना ने उडुपी बस अड्डे के समीप एक भोजनालय खोलकर अपने पैरों पर खड़े होने का फैसला किया।

वे देर रात एक बजे से सुबह सात बजे तक भोजनालय चलाते हैं। रात में सफर करने वाले लोगों और रात्रि पाली में काम करने वाले लोगों के लिए यह भोजनालय किसी वरदान से कम नहीं है।

भोजनालय में स्वादिष्ट नाश्ते और चाय का लुत्फ लिया जा सकता है। रात के वक्त शहर के ज्यादातर होटल बंद होने पर अब बड़ी संख्या में लोग ट्रांसजेंडरों द्वारा चलाए जा रहे इस भोजनालय में आ रहे हैं।

तीनों ट्रांसजेंडर ने कहा कि जनता से मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक है और उन्हें लोगों से सम्मान मिला है। उन्होंने कहा वे अब अपना सिर उठाकर जी रहे हैं।

उडुपी पुलिस ने हाल में ट्रांसजेंडरों की अवैध गतिविधियों का पता लगाने के लिए रात को गश्त तेज की थी।

ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर विश्वास की कमी होने के बीच इन तीनों ने सदियों की रूढ़ियों को तोड़कर नए क्षेत्र में हाथ आजमाया। राज्य में पहली एमबीए डिग्री धारक ट्रांसजेंडर समीक्षा कुंदर ने उनके भोजनालय में निवेश किया है।

कुंदर ने कहा कि छोटे से कारोबार को चलाने के लिए भी जनता से स्वीकृति महत्वपूर्ण है। हालांकि, उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम शुरू किया है।

MCD Mayor Election : महापौर चुनाव के लिए फिर सजेगा एमसीडी रणक्षेत्र, 16 को होगी बैठक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Valentine Week: प्रेमी से मिलने के लिए प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, जानें पूरा मामला

29 8
Valentine Week
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Feb 2023 03:00 AM
bookmark

Valentine Week: बरेली: वेलेंटाइन वीक चल रहा है। युवा इसे अपने अपने तरीके से मना रहे हैं। आज टैडी डे पर यूपी के बरेली जिले से एक अजब मामला सामने आया है। वेलेंटाइन वीक के दौरान टैडी डे के दिन प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए पुलिस को बुला लिया। दरअसल, युवती के परिजन प्रेमी-प्रेमिका के बीच अड़चन बन रहे थे। जिसके बाद युवती ने पुलिस को बुला लिया।

Valentine Week

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती द्वारा शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसके परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी परिजनों ने युवती को दिल्ली नहीं जाने दिया। आपको बता दें कि बरेली के संजय नगर निवासी युवती ने शुक्रवार की सुबह यूपी-112 पुलिस को कॉल करके बुला लिया। युवती टैडी डे पर अपने प्रेमी के पास दिल्ली जाने को अड़ी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के प्रेमी से बात की। इस दौरान उसका प्रेमी भी उसे अपने पास भेजने की बात कहने लगा। युवक ने बताया कि वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

इस प्रेमी युगल का कहना है कि वह दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन उनके परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है। प्रेमी युगल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें मिलने नहीं दिया गया तो वह दोनों जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देंगे। जिसके बाद युवती ने भी आत्महत्या की धमकी दी है। बता दें कि पुलिस के पहुंचने के बाद युवती के घर के आसपास काफी भीड़ लग गई।

जब पुलिस ने युवती के माता-पिता से बातचीत की तो उन्होंने अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया। परिजनों द्वारा युवती को दिल्ली भेजने से इंकार किए जाने पर पुलिस भी वापस लौट गई। इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले पर फिलहाल शिकायत नहीं दी गई है।

Prayagraj : दिव्यांगों के विवाह में बग्घी पर बैठकर बारात लाएगी दुल्हन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।