गूगल के इस फीचर से पार्किंग में गाड़ी ढूंढना हुआ आसान, जानें कैसे

Google Map scaled 1
Google Map (Image credit-Freepik)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:13 AM
bookmark
जब हम घर से गाड़ी लेकर निकलते हैं तो हम सभी के मन में एक बात तो जरूर ही आती है, कि क्या हमें पार्किंग मिलेगी?। दिन पर दिन बढ़ती गाड़ियों की संख्या से यह बात मन में आना आम सी बात है। लेकिन अगर हमें पार्किंग मिल भी जाती है, तो परेशानी यह हो जाती है कि पार्किंग में खड़ी हजारों गाड़ियों में अपनी गाड़ी को कैसे ढूंढे? आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इसका हल भी अब मिल गया है। अब आप केवल गूगल मैप की मदद से हजारों गाड़ियों में अपनी कार को आसानी से ढूंढ पाएंगे? इसके लिए करें क्या आइए जानते हैं।

गूगल मैप करेगा आपकी मदद

इसमें आपका फोन सबसे इंपोर्टेंस रोल निभाता है। जब भी आप गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करें, तो उस समय उसकी लोकेशन को अपने फोन में सेव कर ले। जिससे आपके पास गाड़ी की लोकेशन हो। इसके लिए सबसे पहले फोन में गूगल मैप ओपन करें और गाड़ी की लोकेशन पर क्लिक, यहां आपको ब्लू टिक दिखेगा आप उसे सेव कर ले। इससे आपकी गाड़ी की लोकेशन फोन में सेव हो जाती है। इसके अलावा आप यही पर अपनी गाड़ी की फोटो और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी चीजों को भी लोकेशन की जगह पर लिख सकते हैं।

चंद मिनटों में मिलेगी गाड़ी

लोकेशन सेव करने के बाद आप बिना किसी फिक्र के अपने सारे काम निपटा ले । फिर जब भी आप अपनी गाड़ी की ओर जाना शुरू करें तो लाइव लोकेशन को ऑन करें और मैप में दिखाई जा रही डायरेक्शन की मदद ले। कुछ ही देर में आप अपनी गाड़ी तक पहुँच जाएंगे। अगली बार जब भी आप कही अपनी गाड़ी खड़ी करे तो गूगल मैप में लोकेशन सेव करना न भूले।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इससे पहले आप यह चेक कर ले कि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉइड मार्शमैलो या फिर उससे ऊपर के वर्जन पर ऑपरेट होता हो। फिर चेक करें की आपके फोन में जो गूगल मैप इन्स्टॉल है , वो लेटेस्ट वर्जन का हो। अगर ऐसा नहीं है तो पहले उसे अपडेट कर लें। इसके अलावा जब आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फोन में लोकेशन ऑन रखनी बेहद जरूरी है।
अगली खबर पढ़ें

'रॉयल एनफील्ड' की चार नई बाइक बाजार में मचाएगी धूम, इस दिन होगी लॉन्च

Capture 66 1
Royal Enfield
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:04 PM
bookmark
Royal Enfield : भारत में बाइक की बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी। लेकिन इन सभी में से एक ऐसी कंपनी है। जिसके लिए 2023 का यह साल काफी सफल रहा। अगर आपकी दिलचस्पी बाइक में है, तो आपको अब तक पता चल ही गया होगा हम किसी कंपनी और कौन सी बाइक की बात कर रहे हैं। अगर अभी भी आपको पता नहीं चला है तो हम आपको बता रहे है कि यहां पर कौन सी बाइक की बात की जा रही है। हम बात कर रहे हैं 'रॉयल एनफील्ड' की। जिसने साल 2023 में एक या दो नहीं बल्कि तीन बाइक मार्किट में लॉन्च की है। इन तीनों ही बाइक ने मार्किट में आते ही बाइक लवर्स का दिल जीत लिया। इस साथ ही कंपनी की लॉन्च की गई न्यू हिमालयन 450 को इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया हैं। वहीं अब नए साल के आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी बाइक लवर्स जानने को बैचेन हैं कि क्या नए साल में भी 'रॉयल एनफील्ड' की तरफ से कोई नया और बड़ा ऐलान किया जाएगा।

Royal Enfield

वैसे तो साल 2024 के लिए रॉयल एनफील्ड ने काफी कुछ तैयारियां कर रखी हैं और इसकी झलक आपको आने वाले महीनों में भी दिखने को मिल ही जाएगी। लेकिन एक खबर है, जो फिलहाल काफी चर्चा में हैं। खबर यह है कि अगले साल रॉयल एनफील्ड कम से कम चार नई बाइक लॉन्च कर सकती है। जो 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक होंगी। इनमें शॉटगन 650 सीसी भी शामिल है। आइए इन गाड़ियों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650)

650 सीसी सेगमेंट वाली रॉयल एनफील्ड की नई बाइक शॉटगन 650 को इसी महीने अनवील किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है, कि अगले साल जनवरी में इस बाइक की कीमतों को भी जारी कर दिया जाएगा। बात करें बाइक के फीचर्स की तो इस पावर फुल बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन लगा है। जो 46.3 एचपी की पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड गियर बॉक्स वाली इस मोटरसाइकल की लंबाई लगभग 2,170 एमएम है, और सीट हाइट 795 एमएम है। शॉटगन 650 में राउंड एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील के साथ आपको इसमें कई सारी नई चीजें देखने को मिल जाएगी। वैसे तो फिलहाल इसके कीमत जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि लगभग इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 (Royal Enfield Scrambler 650)

दूसरें नंबर पर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 बाइक शामिल है। आने वाले साल में इसके भी लॉन्च होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि इस बाइक की कई बार कंपनी की तरफ से रोड टेस्टिंग भी 2023 में होते हुए देखी गई है। बात करें इसके लुक की तो इसमें अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन दिया गया है। साथ ही टियर-ड्रॉप की तरफ से रेट्रो थीम, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया गया है। वहीं फीचर्स के रूप में डुअल चैनल ABS, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि टेस्टिंग मॉडल की तरह प्रोडक्शन मॉडल में भी इन्ही फीचर्स को रखा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 (Royal Enfield Hunter 450)

इन दोनों बाइकों के अलावा एक ओर बाइक है, जो कंपनी की तरफ से साल 2024 में मार्किट में उतारी जाएगी। जिसका नाम 'रॉयल एनफील्ड हंटर 450' है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी लंबे समय से टेस्टिंग पर चला रही है। इस वजह से आने वाले साल में इस बाइक के मार्किट में उतरने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। लेकिन अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इस बाइक को लंबे सफर के लिए बनाया गया है। अगर आप बाइक में कहीं दूर जाना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट बाइक है। यह बाइक पहले से मौजूद ट्रायम्फ कंपनी की स्पीड 400 का मुकाबला करेगी। इसके साथ ही यह 452 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी 4 वाल्व इंजन से लैस है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 (Royal Enfield Classic Bobber 350)

नए साल में रॉयल एनफील्ड कंपनी साल 2024 में एक और नया गिफ्ट बाइक लवर्स के लिए लेकर आने वाली हैं। इसका नाम है 'रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350'। उम्मीद लगाई जा रही है, कि यह बाइक जुलाई के बाद मार्केट में आ सकती है। इसमें व्हाइटवॉल टायर, एक लंबा हैंडलबार और एक अलग करने वाली पिलियन सीट होगी। इसमें 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड एसओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस आगामी मोटरसाइकल का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा। तो यह है वो खास बाइकें जिन्हें आने वाले साल में रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से मार्किट में उतारा जाएगा। लेकिन फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने जारी नहीं की है।

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

टाटा मोटर्स ने कर दिया कमाल, इलैक्ट्रिक कार मार्किट में 70 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा

13 14
Tata Motors
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2023 07:40 PM
bookmark

Tata Motors : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का सपना पूरा हो गया है। उनकी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में तेजी से बढ़ रहे इलैक्ट्रिक वाहनों के बाजार में 70 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया है। इस उपलब्धि को रतन टाटा ने "कमाल" की उपलब्धि करा दिया है। Tata Motors के संस्थापक रतन टाटा ने इस नई उपलब्धि का पूरा क्रेडिट कंपनी के नए मैनेजमेंट को दिया है।

Tata Motors

ऐसे बढ़ रही है Tata Motors बाजार में

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। इस कंपनी ने इलैक्ट्रिक वाहनों के बाजार में भी धमाल मचा दिया है। टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा बनाए गए इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री ने देश भर में अब तक बेचे गए इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के 70 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है। टाटा मोटर्स ने अब तक एक लाख 17 हजार इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पूरी कर ली है। इसी के साथ Tata Motors ने देश भर के सभी प्रमुख वाहनों के लिए एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने शुरू कर दिए हैं।

गुरूग्राम में खुला टाटा का पहला इलैक्ट्रिक शोरूम

आपको बता दें कि हरियाणा के गुरूग्राम में Tata Motors ने अपना पहला शोरूम देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-14 में सोहना रोड पर शुरू किया है। यहां पर ग्राहक कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज Ne&on EV और Tiago EV की खरीदारी कर सकेंगे, निकट भविष्य में कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडलों जैसे Punch EV, Harrier EV और Curvv EV को भी पेश करने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पहला डेडिकेटड शोरूम अगले साल 7 जनवरी को आम ग्राहकों के लिए खुलेगा. इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों में दो से तीन आउटलेट खुलेंगे।

तेजी से बढ़ रहा है इलैक्ट्रिक वाहनों का बाजार

टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स ने बताया कि, "इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। टाटा मोटर्स ने जून 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Tigor EV को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में अब तक Ne&on EV और Tiago EV और Tiago EV भी शामिल हो चुकी हैं। विवेक श्रीवत्स ने बताया कि, "अब तक देश भर में टाटा मोटर्स ने तकरीबन 1.15 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर ली है, और कंपनी की हिस्सेदारी श्वङ्क सेग्मेंट में तकरीबन 71 प्रतिशत बाजार पर है। आने वाले समय में ये और भी बढ़ेगा।"

विवेक ने बातचीत के दौरान बताया कि, जब से नए नेक्सॉन और टिएगो ईवी के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया है, तब से इनकी डिमांड में भी तेजी देखने को मिली है. हालांकि बिक्री के मामले में टाटा टिएगो ईवी, नेक्सॉन से आगे निकल चुकी है। कुल इलेक्ट्रिक वाहन सेल्स में तकरीबन 40 प्रतिशत नेक्सॉन, 40 प्रतिशत टिएगो और 20 प्रतिशत तक फ्लीट (टिगोर ईवी) की हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स की इस उपलब्धि से टाटा के संस्थापक रतन टाटा बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि उनका सपना पूरा हो रहा है।

रामभक्तों की सेवा और स्वास्थ्य के लिए आईएमए के 165 डाक्टर तैयार

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।