Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 700 अंक की मारी छलांग

Sensex all time high
Picture Source: Patrika
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2022 03:54 PM
bookmark
नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले सप्‍ताह की तेजी को बरकरार रखने के दौरान सोमवार को जोरदार शुरुआत हो गई थी। सेंसेक्‍स में 700 अंकों से ज्‍यादा का उछाल हो गया था जबकि निफ्टी 16,000 के करीब पहुंचने में कामयाब हुआ था। सेंसेक्‍स (Stock Market) सुबह 741 अंक बढ़त के बाद 53,669 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हो गई थी, जबकि निफ्टी 227 अंकों की तेजी करने के बाद 15,926 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू कर दिया था। बाजार में तेज बढ़त देखकर निवेशकों में उत्‍साह भर गया और जमकर खरीदारी कर लिया था। इससे सुबह 9.27 बजे सेंसेक्‍स 645 अंकों की बढ़त के साथ 53,373 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 218 अंकों की तेजी के साथ 15,917 पर ट्रेडिंग हो रहा था।

इन स्‍टॉक्‍स में हुई उछाल

आज के कारोबार में निवेशकों ने शुरुआत से देखा जाए तो Tech Mahindra, HCL Technologies, Wipro, Infosys, IndusInd Bank, Dr Reddy’s और Bajaj Finance जैसे शेयरों पर जमकर दांव लगा दिया गया था, जिससे ये स्‍टॉक्‍स 2.6 फीसदी तक बढ़त पाकर टॉप गेनर की सूची में पहुंचकर कारोबार कर रहे थे। JSW Steel और Tata Motors में भी आज तेजी हुई है। आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी शुरुआत से ही 1.3 फीसदी की तेजी हो चुकी है।

सभी सेक्‍टर्स में हुई उछाल

सेक्‍टरवार देखें तो आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर हरे निशान पर पहुंच गया है। निफ्टी आईटी आज सभी सेक्‍टर्स की अगुवाई कर रहा है और इसमें 2 फीसदी तक तेजी हुई है। इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, रियल्‍टी और मेटल में 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त हो गई हैं। आज के कारोबार में देखा जाए तो Hindustan Copper के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह, SBI cards में भी 3 फीसदी बढ़त हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: इस हफ्ते के दौरान बाजार में हुई बढ़त, उतार चढ़ाव के साथ निवेशकों को हुआ फायदा

Swarajya 2021 10 80236a83 c2a4 4
Pic Source: Swarajya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:38 PM
bookmark
नई दिल्ली:  शेयर बाजार के आखरी दिन (Stock Market) देखा जाए तो शुक्रवार को बाजार में काफी बढ़त हो गई थी। सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त होने के बाद कारोबार बन्द हो गया था। सेंसेक्स 462.26 अंक या 0.88% बढ़कर 52,727.98 पर और निफ्टी 142.60 अंक की उछाल हुई थी। इसकी वजह से निवेशकों को काफी राहत हुई है। इसके पहले काफी उतार चढ़ाव हो चुके हैं। आज के कारोबार में देखा जाए तो अच्छी कारोबारी देखने को मिल चुकी है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को अच्छा बूस्ट मिल चुका है। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स ने ​​​​​​52,909.87 का हाई और ​​​​​​52,447.25 का लेवल आसानी के साथ बना लिया था।

इन शेयरों में हफ्ते के दौरान हुई उछाल

शेयर बाजार में हफ्ते के दौरान कुछ स्टाँक (Stock Market) में काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि बाजार में काफी हद तक उतार चढ़ाव हुआ है। इसमें तेज़ी से निवेशकों को काफी बेहतर संकेत मिला है। इस हफ्ते के दौरान M&M, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, HUL, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाटा स्टील, HDFC बैंक, मारुति सुजुकी 6.83%, महिंद्रा 4.61%, एशियन पेंट्स 3.19%, भारती एयरटेल 2.66%, सन फार्मा 1.97%, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और रिलायंस में इस हफ्ते काफी उछाल हुई है।

अमेरिकी बाजारों में मजबूती से हुई शुरुआत

गुरुवार को अमेरिकी बाजार को देखा जाए तो बढ़त पर बंद हो गया था। गुरूवार को डाऊ जोन्स में 194 अंकों या 0.64% तेजी रही और यह 30,677.36 के स्तर पर बंद कर दिया गया था। S&P 500 इंडेक्स 0.95% बढ़ने के बाद 3,795.73 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक में 1.62% बढ़त हुई है और यह 11,232.19 के लेवल पर बंद हो गया था। निवेशकों ने निचले स्तरों से खरीदारी हो गई थी। हालांकि, महंगाई और इसकी वजह से कॉर्पोरेट अर्निंग पर निगेटिव असर देखने को मिला है।
अगली खबर पढ़ें

Zomato Deal: Zomato ने Blinkit कंपनी में किया निवेश, डील में 9 प्रतिशत की हुई हिस्सेदारी

Images 92
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jun 2022 04:37 PM
bookmark
नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म (Zomato Deal) को अपनी शानदार सर्विस के लिए जाना जाता है। वहीं आए दिन इस कंपनी के नियम में भी कई तरह से बदलाव किया जाता है। जोमैटो ने डील किया है। उसने ऑल स्टॉक डील में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म को 4,447 करोड़ रूपए लगाने के बाद अधिग्रहण करने का कार्य किया है। फिलहाल ब्लिंकिट कंपनी (Zomato Deal) में जोमेटो की हिस्सेदारी 9 फीसदी हो चुकी है। इसके पहले डील की बात करें तो कीमत 700 मिलियन डॉलर पहुंच गई थी। लेकिन जोमैटो के शेयर की कीमतों में गिरावट हुई जिसके बाद ये 568 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। जोमैटो के सीएजीआर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसमें उछाल होने के बाद 86 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जिसका मतलब है कि समायोजित राजस्व लगभग 700 मिलियन पर पहुंच गया है। वहीं जबकि समायोजित ईबीआईटीडीए में भी काफी बढ़त हो गई है। Zomato के सीईओ ने जानकारी दिया है कि कंपनी के द्वारा B2B का अधिग्रहण नहीं किया गया है। उन्होंने ये भी जानकारी दिया है कि HOTPL में हमारा मौजूदा 2,228 मिलियन रुपये वाली निवेश की राशि काफी हद तक सुरक्षित है। लेनदेन वाले समापन की बात करें तो ये अगस्त की शुरुआत में होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ब्लिनकिट की बात करें तो ये काफी मशहूर ऑल स्टॉक डील वाला क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म माना जाता है जो ग्राहकों को कुछ समय में किराने के अलावा और भी जरूरी समान पहुंचाने में मदद करता है। ये लगभग 15 मिनट में समान को डिलीवर करते थे। ब्लॉन्किट ने 2022 में लगभग 4028 मिलियन डॉलर का ग्रास वैल्यू कर दिया था। जिसको कि वित्त वर्ष वाली तिमाही में देखा जाए तो जोमैटो की मासिक औसत फूड डिलीवरी का हिस्सा माना गया है। पिछले साल की बात करें तो जोमैटो ने आसानी से 100 मिलियन डॉलर आसानी से जुटाकर लाभ में बढ़ोतरी किया था।