G- 20 Summit : अनेक रंगों में रंगेगा नोएडा व ग्रेटर नोएडा, CEO रितु माहेश्वरी ने खींचा खाका

WhatsApp Image 2023 02 16 at 3.34.39 PM
G- 20 Summit: Noida and Greater Noida will be colored in many colors, CEO Ritu Maheshwari drew the blueprint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:07 AM
bookmark
G- 20 Summit : आगामी सितंबर में जी-20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा ने कमर कस ली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को बैठक कर दोनों शहरों को चमकाने का खाका खींच दिया है। स्कल्पचर, लाइटिंग, ग्रीनरी और सड़कों को चमका कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है। स्कल्पचर्स, ग्रीनरी व लाइटिंग से बढ़ेगी नोएडा-ग्रेनो की खूबसूरती

G- 20 Summit :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों प्राधिकरणों के अधिकारियों संग बृहस्पतिवार को बोर्ड रूम में बैठक की। इसकी शुरुआत कराबी आर्ट कम्युनिटी के प्रस्तुतिकरण से हुई। एजेंसी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए स्कल्पचर की डिजाइन प्रस्तुत की। डीएनडी फ्लाईओवर, फिल्म सिटी गेट, महामाया फ्लाईओवर, एमिटी विवि के पास, ग्रेटर नोएडा प्रवेश द्वार, परी चौक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर समेत कई प्रमुख लोकेशनों को कैसे सजाया जा सकता है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। परी चौक को जी-20 के लोगो के साथ ही स्कल्पचर लगाकर और सुंदर बनाया जाएगा। अच्छी प्रजाति पौधे लगाकर ग्रीनरी को और बेहतर बनाने की योजना है। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों पर भी स्कल्पचर व लाइटिंग के जरिए और आकर्षक बनाया जाएगा। नॉलेज पार्क के आसपास शिक्षाप्रद स्कल्पचर लगाए जाएंगे। जी-20 समिट के दौरान ग्रेटर नोएडा को डाटा सेंटर के हब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विशेष आकृतियां लगवाई जाएंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के पास पार्क व गोलचक्कर को भी विशेष रंग-रूप दिया जाएगा। इस प्रस्तुतिकरण के बाद सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों के साथ बैठक की। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख सड़कों को इस वैश्विक आयोजन के हिसाब से चमकाने के निर्देश दिए। -रोड री-सर्फेसिंग, रेफ्लेक्टर व साइनेज को दुरुस्त करने के निर्देश -सभी कार्य तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य, लापरवाही पर कार्रवाई   इसके लिए सभी प्रमुख सड़कों की री-सर्फेसिंग की जाएगी। सीईओ ने सेंट्रल वर्ज व रोड साइड ग्रीनरी को आकर्षक बनाने के लिए फ्लावर बेड विकसित करने को कहा है। साइनेज बोर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त साइनेज का मरम्मत कर उनको पेंट करवाया जाएगा। रोड किनारे लैंड स्केपिंग व प्लांटर्स के जरिए ग्रेटर नोएडा को नया लुक दिया जाएगा। मेट्रो पिलर पर चित्रकारी की जाएगी। सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को भी ट्राई कलर पोल लगाने समेत अन्य कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। सीईओ ने अभियान चलाकर इन सभी कार्यों को अगले तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। वैश्विक आयोजन को देखते हुए इस कार्य में तत्काल जुट जाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल रहे।

GUJRAT HIGH COURT: सोनिया ने ली गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

 
अगली खबर पढ़ें

G- 20 Summit : अनेक रंगों में रंगेगा नोएडा व ग्रेटर नोएडा, CEO रितु माहेश्वरी ने खींचा खाका

WhatsApp Image 2023 02 16 at 3.34.39 PM
G- 20 Summit: Noida and Greater Noida will be colored in many colors, CEO Ritu Maheshwari drew the blueprint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:07 AM
bookmark
G- 20 Summit : आगामी सितंबर में जी-20 समिट की मेजबानी के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा ने कमर कस ली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को बैठक कर दोनों शहरों को चमकाने का खाका खींच दिया है। स्कल्पचर, लाइटिंग, ग्रीनरी और सड़कों को चमका कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है। स्कल्पचर्स, ग्रीनरी व लाइटिंग से बढ़ेगी नोएडा-ग्रेनो की खूबसूरती

G- 20 Summit :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने दोनों प्राधिकरणों के अधिकारियों संग बृहस्पतिवार को बोर्ड रूम में बैठक की। इसकी शुरुआत कराबी आर्ट कम्युनिटी के प्रस्तुतिकरण से हुई। एजेंसी ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सजाने के लिए स्कल्पचर की डिजाइन प्रस्तुत की। डीएनडी फ्लाईओवर, फिल्म सिटी गेट, महामाया फ्लाईओवर, एमिटी विवि के पास, ग्रेटर नोएडा प्रवेश द्वार, परी चौक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर समेत कई प्रमुख लोकेशनों को कैसे सजाया जा सकता है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। परी चौक को जी-20 के लोगो के साथ ही स्कल्पचर लगाकर और सुंदर बनाया जाएगा। अच्छी प्रजाति पौधे लगाकर ग्रीनरी को और बेहतर बनाने की योजना है। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोलचक्करों पर भी स्कल्पचर व लाइटिंग के जरिए और आकर्षक बनाया जाएगा। नॉलेज पार्क के आसपास शिक्षाप्रद स्कल्पचर लगाए जाएंगे। जी-20 समिट के दौरान ग्रेटर नोएडा को डाटा सेंटर के हब के रूप में प्रस्तुत करने के लिए विशेष आकृतियां लगवाई जाएंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के पास पार्क व गोलचक्कर को भी विशेष रंग-रूप दिया जाएगा। इस प्रस्तुतिकरण के बाद सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी वर्क सर्किल इंजीनियरों के साथ बैठक की। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख सड़कों को इस वैश्विक आयोजन के हिसाब से चमकाने के निर्देश दिए। -रोड री-सर्फेसिंग, रेफ्लेक्टर व साइनेज को दुरुस्त करने के निर्देश -सभी कार्य तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य, लापरवाही पर कार्रवाई   इसके लिए सभी प्रमुख सड़कों की री-सर्फेसिंग की जाएगी। सीईओ ने सेंट्रल वर्ज व रोड साइड ग्रीनरी को आकर्षक बनाने के लिए फ्लावर बेड विकसित करने को कहा है। साइनेज बोर्ड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त साइनेज का मरम्मत कर उनको पेंट करवाया जाएगा। रोड किनारे लैंड स्केपिंग व प्लांटर्स के जरिए ग्रेटर नोएडा को नया लुक दिया जाएगा। मेट्रो पिलर पर चित्रकारी की जाएगी। सीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को भी ट्राई कलर पोल लगाने समेत अन्य कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। सीईओ ने अभियान चलाकर इन सभी कार्यों को अगले तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। वैश्विक आयोजन को देखते हुए इस कार्य में तत्काल जुट जाने के निर्देश दिए। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली, नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल रहे।

GUJRAT HIGH COURT: सोनिया ने ली गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

 
अगली खबर पढ़ें

T-Series : गुलशन कुमार ट्रस्ट ने रचा इतिहास, 9 करोड़ रुपये की मशीन की दान

Bhushan Kumar 1
T-Series: Gulshan Kumar Trust created history, donated a machine worth Rs 9 crore
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Feb 2023 08:38 PM
bookmark
T-Series :  टी-सीरीज उद्योग समूह की अगुवाई में चलने वाले गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust) ने मानवता की सेवा का नया इतिहास रच दिया है। इस ट्रस्ट ने 09 करोड़ रुपये मूल्य की कैंसर डिटेक्ट करने वाली मशीन दान की है। जिंदगी की भागमभाग और मशीनी युग में मानवता की सेवा ही सबसे महान पुण्य कहा गया है। इसे आत्मसात करते हुए देश में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट (Gulshan Kumar Charitable Trust)  ने मानवता की सेवा के लिए जो कदम उठाया है, उसे इतिहास की किताबों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया जाएगा। ट्रस्ट ने कैंसर पीडि़त मरीजों की मदद के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को 09 करोड़ रुपये की पैट स्कैनिंग मशीन प्रदान की है। इस मशीन से दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, आसपास के जिलों के कैंसर मरीजों को भी लाभ मिलेगा।

T-Series :

बता दें कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) द्वारा गरीबों व असहाय लोगों के लिए कई नि:शुल्क सेवाएं संचालित करके मानवता की सेवा की जा रही है। खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमेटी द्वारा जो सुविधाएं दी गई है उनकी देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चा होती है। कमेटी द्वारा संचालित की जा रही पॉली क्लीनिक के चेयरमैन सरदार उपेन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा मेडिकल क्षेत्र में मैमोग्राफी, डिजिटल लैब, किफायती दरों पर एमआईआर, सीटी स्कैन तथा न्यूनतम दर पर डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। बंगला साहिब गुरूद्वारा में एमआरआई (MRI )  व सीटी स्कैन (CT Scan )  सेंटर में 30 हजार टेस्ट हो चुके हैं। गरीब व असहाय लोगों की सहायता के लिए प्रबंध कमेटी से दिल्ली व देश के कई सज्जन परिवार जुड़े हुए हैं। देश के अग्रणी सामाजिक संगठन गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी को एक उपहार दिया है। कैंसर से पीडि़त मरीजों की सहायता के लिए ट्रस्ट ने 09 करोड़ रूपये की पैट स्कैनिंग मशीन लगाने के लिए दान की है।  

President Murmu : भारत वैश्विक जुड़ाव बढ़ाने के मिशन पर, एआई से स्वास्थ्य सेवा में होगी क्रांति

पैट स्कैनिक मशीन फुल बॉडी स्कैन करेगी। उन्होंने गुलशन कुमार परिवार का आभार जताते हुए कहा कि पूरा परिवार देश-विदेश में समाजसेवा व मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है।

सुनिये, पूरा वीडियो, इस विषय में क्या कहा  दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने

[video width="640" height="360" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-16-at-3.01.29-PM.mp4"][/video] इस दौरान टी-सीरीज समूह की निदेशक  गुलशन कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश कुमारी, उनके सुपुत्र व प्रबंध निदेशक भूषण कुमार, कंपनी के वरिष्ठï निदेशक वेद चानना, गुलशन कुमार की सुपुत्री तुलसी कुमार व खुशहाली कुमार तथा कंपनी से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे।

National News : देश में 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आएंगे 12 चीते : पर्यावरण मंत्री