Noida News : विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

IMG 20221020 WA0021 1 e1666328646822
Organized Legal Literacy Camp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:24 AM
bookmark
Noida News : नोएडा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, बाह्य न्यायालय, जेवर की अध्यक्षता में कल तहसील परिसर, जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्थाई लोक अदालत, नि:शुल्क कानूनी सहायात, मध्यस्थता के द्वारा आपसी विवाद का निस्तारण कराना, लोक अदालत आदि योजनाओं के बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, बाह्य न्यायालय, जेवर,  वेदप्रकाश पांडेय तहसीलदार जेवर व तहसील स्टाफ एवं वादकारीगण उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

IMG 20221020 WA0021 1 e1666328646822
Organized Legal Literacy Camp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:24 AM
bookmark
Noida News : नोएडा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, बाह्य न्यायालय, जेवर की अध्यक्षता में कल तहसील परिसर, जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्थाई लोक अदालत, नि:शुल्क कानूनी सहायात, मध्यस्थता के द्वारा आपसी विवाद का निस्तारण कराना, लोक अदालत आदि योजनाओं के बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जू0डि0, बाह्य न्यायालय, जेवर,  वेदप्रकाश पांडेय तहसीलदार जेवर व तहसील स्टाफ एवं वादकारीगण उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : मेडिकल स्टोरों में लिए औषधि के नमूने

IMG 20221020 WA0020 1
Drug samples taken in medical stores
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:09 AM
bookmark
Noida News : नोएडा । औषधि निरीक्षक गौतमबुद्धनगर वैभव बब्बर द्वारा चाइल्ड पीजीआई सेक्टर-30 नोएडा स्थित अस्पताल में अमृत मेडिकल स्टोर की जांच कर कुल 2 औषधि नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। उन्होंने मौके पर इन औषधि के बिल प्रस्तुत नहीं करने पर औषधि के क्रय बिलों को अगले तीन दिनों के अंदर सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है की किसी भी मेडिकल द्वारा किसी बिना या अवैध लाइसेंस धारी को औषधि का क्रय विक्रय तो नहीं किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवम् प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमनुसार की जाएगी।