Bhojpuri Commentry IPL : एकदम चौंचक बैटिंग, अइसन मरलें कि गेना पहुंच गईल गंगा पार...

IMG 20230411 WA0000
Cricket lovers are liking the way of Ravi Kishan's commentry in IPL.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:59 AM
bookmark
वैसे तो IPL का दूसरा नाम ही एंटरटेनमेंट है लेकिन वर्ष 2023 के IPL season में भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentry IPL) ने अपना जलवा कायम कर रखा है। लगातार होने वाले चौकों -छक्कों की बारिश में अब भोजपुरी कमेंट्री ने चार चाँद लगा दिए हैं। यही वजह है कि लोग मैच के दौरान तो इसे जमकर एन्जॉय कर ही रहे हैं लेकिन मैच के बाद बनने वाले मीम्स और फनी पोस्ट्स में भी भोजपुरी कमेंट्री में अपनी जगह बना ली है।

अपनी भाषा को सुनने का आनंद

अपनी मातृभाषा को सुनने और बोलने का मजा ही अलग होता है और ज़ब उसमें एंटरटेनमेंट का तड़का लग जाए.. फिर तो क्या ही कहने। कुछ ऐसा ही IPL 2023 में हर रोज़ देखने को मिलता है ज़ब एक बैट्समैन शानदार चौका या छक्का लगाता है और उसकी प्रशंसा में कमेंट्रेटर कहते हैं, "ई गेंद गईल छपरा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पे..., ऊ मरलें धोनी छक्का.... गोरखपुर के गल्ली से निकल के आरा पहुंचल गेना, बार-बार धुंआधार प्रहार जारी बा, अद्भुत,अद्भुतम, अद्भुताय मैच बा हो, जे ऊहां पूरन बा,ऊ चूरन खाकर मार रहल बा, एकदम चौंचक बैटिंग होत बा...ई बैट नाहीं,लाठी ह, इ का हो मुहंवा फोड़बा का..।" जहाँ इस तरह की कमेंट्री को भोजपुरी लोग गौरव महसूस कर रहे हैं वहीं अन्य प्रदेश के लोगों को ये कमेंट्री (Bhojpuri Commentry IPL) हंसने और लोटपोट कर देने पर मजबूर कर दे रही है। आपको बता दें कि पहले भोजपुरी भाषा को काफी जगहों पर हीन भावना से देखा जाता था लेकिन अब IPL 2023 season में भोजपुरी भाषा ने अपना परचम लहरा रखा है। इस साल 12 भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिल रही है।

Bhojpuri Commentry IPL

वैसे तो काफी लोग कमेंट्री बॉक्स में रोज़ आकर बैठते हैं और भोजपुरी भाषा में कमेंट्री कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रवि किशन की बात ही कुछ अलग है। देखा जाए तो राजनीति और एक्टिंग में अपनी धाक जमाने के बाद अब रवि किशन ने क्रिकेट कमेंट्री में भी गर्दा उड़ा दिया है।

क्रिकेट की नयी शब्दावली

अभी तक लोगों ने मैच के दौरान स्क्वायर कट, बॉल, बैट आदि शब्द सुने थे लेकिन अब स्क्वायर कट को नेम्बुआ नौरंगीया कट, गेंद को गेना, बैट को लाठी, बरियार आदि कहा जा रहा है। जो रोमांच पैदा करने वाला है। भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentry IPL) के लिए पूर्वांचल से कई लोगों का चयन भी किया गया है जिसमें शिवम सिंह भी शामिल हैं। बिहार को रणजी ट्रॉफी दिलाने के बाद सभी की नजरों में आये शिवम ने अब IPL कमेंट्री में जगह बना ली है।

IPL 2023: लखनऊ ने मारी बाज़ी, रोमांचक मुकाबले में हारा बैंगलोर

अगली खबर पढ़ें

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan Trailer Out- सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान ' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Picsart 23 04 10 17 53 01 120
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:34 AM
bookmark

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan Trailer Out- सलमान खान की बहुचर्चित व बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ये फिल्म ईद के मौके पर, 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।

गौरतलब है बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान पूरे 4 साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में इनके फैंस इन की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) फिल्म काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

फिल्म का गाना 'येंतम्मा' पहले ही रिलीज हो चुका है, जो काफी पॉपुलर भी हुआ है। इस गाने में सलमान खान का दक्षिण भारतीय अंदाज देखने को मिला है।

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan Trailer -

फिल्म किसी का भाई किसी की जान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देखे यहां -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दिखा भाईजान का जलवा -

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलमान खान ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद हैंडसम नजर आए। ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और आंखों पर काले चश्मे में भाईजान का डैशिंग अंदाज देखने को मिला।

क्या है फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के स्टार कास्ट -

जाने-माने निर्देशक फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगडे (Pooja Hegde), पलक तिवारी (Palak Tiwari), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) दग्गुबाती वेंकटेश (Daghubati Venktesh), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), राघव जुयाल (Raghav Juyal)जैसे स्टार कलाकार ने काम किया है।

अगली खबर पढ़ें

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan: आज हो रहा है फ़िल्म का ट्रेलर लॉंच

309543559 216948044012897 8135363400711045109 n
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Apr 2023 05:43 PM
bookmark
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan:  फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसका ट्रेलर आज आने वाला है. फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि चार साल बाद सलमान खान (Salman Khan) ईद पर अपनी कोई फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)लेकर आ रहे हैं. हालांकि इसके पहले 2021 में ईद पर उनकी फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी. लेकिन कोरोना की पाबंदियों को देखते हुए ये फिल्म लिमिटेड थियेटर्स और OTT पर आई थी. वहीं दिसंबर 2019 में आई दबंग 3 और नंवबर 2021 में अंतिम ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी. ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म पठान जैसा कोई करिश्मा कर पाएगी या नहीं.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाला है. फिल्म से पहले इसके ट्रेलर को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'किसी का भाई किसी की जान' का एक स्पेशल ट्रैक Yentamma लॉन्च किया है. इसमें RRR फेम राम चरण भी हैं. इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा, "ऑन-स्क्रीन मेरे सबसे कीमती पलों में से एक. लव यू भाई, इन महान दिग्गजों के साथ डांस कर रहे हैं...#Yentamma गाना अभी रिलीज हुआ है." विशाल ददलानी और पायल देव द्वारा गाए गए इस गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है और इसमें सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, राम चरण और पूजा हेगड़े हैं. गाने में सलमान, चरण और वेंकटेश को लुंगी के साथ चमकीले पीले रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.