Mumbai: बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगी संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी

Download 31
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:14 AM
bookmark
Mumbai:  फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में अपनी जोड़ी से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।   Sanjay Datt ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर बृहस्पतिवार को लिखा, ‘‘ हमारा इंतजार आपके इंतजार से ज्यादा लंबा था, जो आखिरकार खत्म हो गया है। मेरे भाई अरशद वारसी के साथ एक और दिलचस्प फिल्म में आ रहा हूं...।’’ वारसी ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ आखिरकार यह हो रहा है। एक और मनोरजंन से भरपूर फिल्म में भाई संजय दत्त के साथ आ रहा हूं .... हमारा इंतजार आपके इंतजार से ज्यादा लंबा था।’’   फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में मुन्ना और सर्किट का किरदार निभाने वाले दत्त और वारसी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। दोनों फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘धमाल’ में भी साथ काम कर चुके हैं।इस आने वाली फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव करेंगे और दत्त की कंपनी ‘थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

RIP Jamuna- वयोवृद्ध तेलुगु अभिनेत्री जमुना का निधन

Picsart 23 01 27 12 29 59 964
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jan 2023 06:12 PM
bookmark
हैदराबाद, 27 जनवरी (भाषा) दिग्गज एन टी रामाराव और गुजरे दौर के कई अन्य प्रमुख सितारों की नायिका के तौर पर काम कर चुकीं तेलुगु अभिनेत्री जमुना (Jamuna) का शुक्रवार को वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं। परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं को बताया कि उम्र संबंधी समस्याओं के चलते शुक्रवार को सुबह उनका निधन हो गया। पौराणिक फिल्मों में ‘सत्यभामा’ के किरदार को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारने वाली जमुना (Jamuna) ने कम उम्र में ही नाटकों के मंचन के साथ अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करने वाली जमुना ने कुछ तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘मिलन’ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में ‘मिस्सम्मा’, ‘गुंडाम्मा कथा’ और ‘श्री कृष्ण तुलाभारम’ प्रमुख हैं।

राजनीति में भी सक्रिय रह चुकी हैं जमुना (Jamuna)

जमुना ने 1989 में कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, अभिनेता से नेता बने और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने जमुना के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Pathan Movie: यूपी में फिल्म देखने के दौरान दो गुटों में मारपीट

अगली खबर पढ़ें

Pathan Success : पठान की सफलता है दर्शकों के "प्यार की जीत"

IMG 20230127 123103
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 01:23 PM
bookmark
Pathan Success ने हिंदी फ़िल्म जगत पर मंडरा रहे संकट के बादलों को साफ कर दिया है और पहले ही दिन जमकर कमाई की है। फ़िल्म जगत की कई हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर मूवी को देखते हुए या मूवी के कलेक्शन के बारे ने अपने विचार साझा किये हैं और फ़िल्म की स्टार कास्ट को उनकी इस बड़ी सफलता पर बधाई दी है। यशराज फ़िल्म के बैनर तले बनी इस फ़िल्म ने पहले ही दिन 53 करोड़ की कमाई की है जो कि किसी भी फ़िल्म की पहले दिन की कमाई में सर्वाधिक है। वहीं अगर पूरी दुनिया में Pathan Success की बात की जाए तो कमाई का यह आंकड़ा शतक मार चुका है। फ़िल्म मेकर करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर Pathan Success पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि "शतक के पार, एक दिन में सौ करोड़, मेगा स्टार शाहरुख़, जॉन, दीपिका सब कमाल हैं... नफरत पर हमेशा प्यार की जीत होती है।"

अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ हुई फ़िल्म

Pathan Success केवल हिंदी सिनेमा जगत तक ही सीमित नहीं है बल्कि अन्य भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु आदि में भी पठान को रिलीज़ किया गया है। और इन भाषाओं में फ़िल्म ने लगभग 2 करोड़ की कमाई की है। कलाकारों ने फ़िल्म के हॉउसफुल होने पर पूरी टीम की तारीफ की है।

शुरू से ही विवादों में घिरी हुई थी फ़िल्म

Pathan Success फ़िल्म जगत के सभी लोगों के इसलिए अधिक सरप्राइजिंग है क्योंकि रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म के विषय में कई सारे विवाद खड़े हो गए थे। जैसे कि बेशर्म रंग गाने पर दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी और बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड आदि। लेकिन इन सबके बावजूद भी फ़िल्म ने अच्छी सफलता हासिल की है। Pathan Success को देखते हुए स्क्रीन की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। रात में साढ़े एक बजे एक और शो के बढ़ाने की बात हो रही है और दुनिया भर में Pathan लगभग 8500 स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है।

Pathan Movie: यूपी में फिल्म देखने के दौरान दो गुटों में मारपीट