पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, सितंबर 9 को वर्चुअल मध्यम से होगी बैठक

locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Sep 2021 05:20 PM
bookmark

नई दिल्ली:मंत्रालय ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल फॉर्मेट में गुरुवार यानी सितंबर 9को को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी बैठक में पूर्ण रूप से शामिल होंगे जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन 2021 में 'ब्रिक्स@15: अंतर-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति ' के लिए सहयोग विषय चुना गया है जिसको लेकर सभी ब्रिक्स सम्मेलन वाले देश बारी बारी अपनी राय रखेंगे। ये दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे 2016 में भी गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किया थी जिसमें उन्होंने काफी विस्तार से अपनी राय रखी थी। इस बार की बात करें तो भारत ऐसे समय में अध्यक्षता संभाल रहा है जब ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मैक्रोज ट्रॉयजो, ब्रिक्स व्यापार परिषद के अस्थायी अध्यक्ष, ओंकार कंवर और ब्रिक्स विमेन्स बिजनेस एलायंस की अस्थायी अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी को शामिल होना है जिसके लिए उनको अलग तरह से तैयारी करनी होगी। पिछला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस द्वारा आयोजित हुआ जिसमें कोरो ना को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल बैठक हुई थी और बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा हुई थी। ये शिखर सम्मेलन नवंबर के महीने में किया गया था और यह पहली दफा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग गलवान घाटी घटना के बाद एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे।

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा

Accientt
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:24 AM
bookmark

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 1 मासूम समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई।

थाना मसूरी क्षेत्र के मेरठ एक्सप्रेस-वे पर  देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार (उत्तराखंड) से मुंडन कराकर गाजियाबाद लौट रहे परिवार की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 1 मासूम समेत कुल 5 लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं, जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीडि़त परिवार इंदिरापुरम में मकनपुर का रहने वाला है। इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ा है। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसे पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है।

गाजियाबाद के मकनपुर का रहने वाला परिवार मासूम का मुंडन करवाने हरिद्वार गया था। वापसी में यह सड़क हादसा हुआ। अल्टो कार में दो परिवार के कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें मासूम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि जिस मासूम की मौत हुई है, उसके माता-पिता बुरी तरह घायल हैं, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है।

परिवार हरिद्वार से बच्चों का मुंडन करवा कर वापस लौट रहा था तभी रात करीब 1:00 बजे मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड जा रहे ट्रक की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई।

इस सड़क हादसे में आशीष, सोनू, शिल्पी समेत दो बच्चे परी और देवसेना की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो लोग और भी हैं, जिनका गाजियाबाद के ही सर्वोदय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से ट्रक लेकर भागे ट्रक ड्राइवर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इधर हादसे में मौत के बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिवार में इस हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं।

अगली खबर पढ़ें

ब्राह्मण समाज किसी के बहकावे में न आए: मायावती

Mayawati BSP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Sep 2021 04:54 PM
bookmark

लखनऊ (एजेंसी)।  बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए चलाए जा रहे ब्राह्मण सम्मेलन के पहले चरण के समापन पर आज लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को अपार सफलता मिली है। जो कि दिखाता है कि ब्राह्मण समाज भी मानता है कि उनका सम्मान बसपा सरकार में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि ब्राह्मïण समाज किसी के बहकावे में नहीं आयेगा।

उन्होंने कहा कि बसपा ने न तो कभी हवाहवाई वादे किए और न ही किसी समुदाय को प्रलोभन दिया है। हमने हमेशा ही सभी समुदायों के विकास व कल्याण के लिए काम किया है।

बसपा ने कभी भी किसी से भेदभाव की राजनीति नहीं की है। हम प्रबुद्घ वर्ग की मदद से बसपा की सरकार बनाएंगे।

बता दें कि मायावती ने इसी सम्मेलन के जरिए चुनावी शंखनाद कर दिया है। बता दें कि लखनऊ में आयोजित समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलन कोऑर्डिनेटरों को उनकी टीम के साथ बुलाया गया है। ये सम्मेलन चरण वार सभी जिलों में आयोजित किए गए हैं।

23 जुलाई से शुरू हुए इस चरण का 45 दिन बाद समापन हो रहा है। मायावती का सम्मेलन इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि ब्राह्मण अचानक सभी दलों के केंद्र में आ गए हैं। इसकी शुरुआत बसपा के इन्हीं सम्मेलनों से हुई और उसके बाद दूसरे दलो ने भी इसकी शुरुआत की। यही कारण है कि बसपा इसका पूरा चुनावी लाभ लेने की तैयारी कर रही है।

सपा नोएडा (ग्रामीण) कार्यकारिणी की घोषणा आज

नोएडा । समाजवादी पार्टी के नोएडा ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र यादव ने मात्र 1 सप्ताह के भीतर अपनी कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। जिसकी वह आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करेंगे। सपा सूत्र बताते हैं कि महामंत्री एवं प्रवक्ता के पद पर राघवेंद्र दुबे का बनना तय है। इसी तरह संजय त्यागी निवासी सुल्तानपुर को कोषाध्यक्ष के पद पर विराजमान किया जा सकता है। संभावना व्यक्त की जा रही है, कि पुराने कार्यकर्ता होने के चलते जैसे महेंद्र यादव को कमान सौंपी गई है। उसी तरह वह भी पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह दे रहे हैं। ज्यादातर पुराने कार्यकर्ताओं को पदों पर विराजमान किया गया है।