सेवा सदन के सहयोग से  ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगेंगे आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर

Free chekup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:21 AM
bookmark

गाजियाबाद(चेतना मंच)। सेवा सदन ने कोरोना की आगामी तीसरी व चौथी लहर से बचने के लिए प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत महावड में स्वास्थ जांच शिविर लगाया। जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए भाई मनमोहन सिंह प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के प्रभाव को  देखते हुए ऐसे आयुर्वेदिक शिविरों का आयोजन होना चाहिए क्योंकि योग तथा आयुर्वेद ही हमारे समाज को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। स्वास्थ जांच शिविर में लोगों के उत्साह को देखते हुए ऐसे शिविरों  को आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा।

इस अवसर पर सेवा सदन के महामंत्री चौ. मंगल सिंह ने कहा किसान फसलों में बहुत अधिक कीटनाशकों का प्रयोग करता है जिसकी वजह से कीटनाशक केमिकल, अनाज, फलों व सब्जियों के अंदर पहुंच जाता है जो कि हमारे स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। स्वस्थ समाज करने के लिए हमें जैविक खेती की ओर ब?ना होगा। लोगो का खाना कीटनाशक रहित होगा तभी स्वस्थ समाज का निर्माण संम्भव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रकोप की तीसरी लहर से बचने के लिए सेवा सदन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि हम प्रत्येक घर में गिलोय अमृत जो कि बहुत ही अच्छा इम्युनिटी बूस्टर का कार्य करता है, पहुंचा सकें। इसके प्रतिदिन अल्प मात्रा में भी सेवन करने से किसी भी तरह का बुखार, जुकाम, डायबटीज, जो?ों में दर्द, शरीर में थकान, त्वचा संम्बन्धित कोई भी समस्या, मोटापा नपुंसकता आदि बीमारियों से  छुटकारा पा सकते हैं। इसी तरह त्रिफला के सेवन से गैस, एलर्जी, जी मिचलाना, भूख ना लगना, रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करने के साथ ही साथ त्वचा संबंधी बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। चौ. मंगल सिंह ने गैस हर चूर्ण, मधुयाष्ठि आदि चूर्ण ज्वारान्तर, मधुमेहनाशक, पथरीनाशक, ग्रीन टी, गौक्षुरादि कैप्सूल, दलमसाला, सितोफलादि चूर्ण, अमृत स्वेतकुष्ट लेपन, केशबूटी शेम्पू तथा ऐल्कलाइन वाटर आदि के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक कंसल्टेंट डॉ संजय गुप्ता, चौ.गजेंद्र सिंह, डॉ. गीता चौधरी, अनमोल शिन्दे, मोनिका खेन्थवाल, नज्मा बाजी, जगदीश, मेवाराम, मनीष प्रधान, राजेश कुमार, विनोद, अंजू, किशन लाल शर्मा, शारदा नंद, हरिन्दर सिंह, कश्मीरी, लीलू, शेलक राम सुमरत सिंह, राम सेवक, अटारी आदि मौजूद रहे।

अगली खबर पढ़ें

घरों पर लगा क्यूआर कोड बताएगा  रोज कूड़ा उठ रहा है कि नहीं

Dor to dor garbage collecti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:20 AM
bookmark

ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। आपके घर का कूड़ा रोज उठ रहा है कि नहीं, यह जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक आपके घर पर लगे क्यूआर कोड से पहुंच जाएगी। अगर वेंडर की तरफ से नियमित रूप से कूड़ा उठाने में लापरवाही हो रही है तो प्राधिकरण उस पर कार्रवाई भी कर सकेगा। इस पहल से निवासियों के घरों रोज कूड़ा उठेगा। इससे ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने में बहुत मदद मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा में रोजाना करीब 200 टन कूड़ा निकलता है। प्राधिकरण ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का सिस्टम बना रखा है। इस काम में दो कंपनियां लगी हुई हैं। दोनों कंपनियों की समयावधि अगले माह खत्म हो रही है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग ने टेंडर निकाल दिया है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है। 29 सितंबर को प्री-क्वालिफिकेशन बिड खुलेगी। चयनित कंपनी अगले 10 साल तक घरों से कूड़ा उठाएगी और उसे प्लांट तक पहुंचाएगी। कूड़ा उठाने की वर्तमान पद्धति में प्राधिकरण ने कई बदलाव किए हैं। प्राधिकरण डिजिटल तकनीक के जरिए कूड़ा उठाने की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखेगा। मसलन, हर घर पर क्यूआर कोड लगेगा। कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी जब भी उस घर  से कूड़ा उठाने जाएगा तो वह मोबाइल स्कैनर के जरिए उसे स्कैन करेगा। स्कैन करते ही कूड़ा उठाए जाने की सूचना वेंडर तक पहुंच जाएगी। वेंडर इसकी मासिक सूचना प्राधिकरण के समक्ष रखेगा। ग्रेटर नोएडा के गांव हो या सेक्टर, सभी घरों में क्यूआर कोड लगेगा। इसी तरह कूड़ा उठाने में लगे वाहनों की निगरानी जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) तकनीक के जरिए भी होगी। इससे कौन सा वाहन किस एरिया में कब गया है,  यह जानकारी प्राधिकरण तक पहुंचती रहेगी। अभी तक सिर्फ सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग में लगे वाहनों में ही जीपीएस का इस्तेमाल किया जा रहा था। कूड़े के प्रोसेसिंग प्लांट पर सीसटीवी कैमरे लगे होंगे। इसके जरिए कूड़ा ढोने में लगे वाहनों के आने-जाने पर नजर रखा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी इसके बारे में पूरी जानकारी होगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का नया सिस्टम लागू होने पर भी अगर कोई खामी रहती है तो निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा एप पर शिकायत कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का नया टेंडर जल्द फाइनल होने और निवासियों को और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई।

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के काम में लगे वेंडर के कर्मचारियों का ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर होगा, ताकि लोगों को पता रहे कि उनके एरिया में कौन सफाईकर्मी तैनात है। उसका नाम, मोबाइल नंबर व आधार भी अपलोड होगा। अगर सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने में गैप करता है। वह एक-दो दिन नहीं आता है तो निवासी उस कर्मचारी को कॉल करके शिकायत भी कर सकेंगे। यह व्यवस्था भी पहली बार लागू होने जा रही है।

अगली खबर पढ़ें

सड़कें रिपेयर करने को ग्रेनो प्राधिकरण ने चलाया अभियान

Gr logo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:53 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा(चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बारिश के चलते खराब हुई सड़कों को रिपेयर कराने का काम शुरू करा दिया है। बारिश के चलते सड़कों पर जहां भी गड्ढे हुए थे, उनको ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्रोजेक्ट विभाग भरने में जुट गया है।

सितंबर में अधिक बारिश होने के कारण ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह सड़कों में गड्ढे हो गए थे। इससे वाहन चालकों  को आने-जाने में परेशानी होती थी। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने प्रोजेक्ट विभाग के सभी वर्क सर्किल को ऐसे गड्ढे तत्काल भरने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट विभाग के सभी वर्क सर्किल ने अपने एरिया के गड्ढे चिंहित कर रिपेयर कराने शुरू कर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 60 मीटर रोड पर कुछ जगह छोटे-छोटे गड्ढे हो गए थे। उसे रिपेयर करा दिया गया है। इकोटेक थ्री में पैच रिपेयर कराया गया। हबीबपुर के पास ईकोटेक थ्री के सी ब्लॉक में सड़क से रोड़ी उखड़ रही थी। उस पर प्राधिकरण ने पैच रिपेयर का काम करा दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पाम ओलंपिया सोसाइटी के पास की रोड भी उखडऩे लगी थी। उसे भी प्राधिकरण ने रिपेयर करा दिया है। हालांकि बारिश के चलते पैच रिपेयर का काम भी बाधित हो रहा है, लेकिन बारिश रुकते ही सड़कों को रिपेयर करने का अभियान फिर शुरू होगा।