International भारत, फ्रांस ने वैश्विक सुरक्षा स्थिति, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग पर चर्चा की

22 3
International
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:16 PM
bookmark

International : नयी दिल्ली। भारत और फ्रांस ने गुरुवार को सामरिक वार्ता की जिसमें वैश्विक सुरक्षा स्थिति, यूक्रेन संघर्ष, अफगनिस्तान की स्थिति, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

International

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज भारत और फ्रांस के बीच 36वीं सामरिक वार्ता हुई । इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांसिसी शिष्टमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन ने किया।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में दोनों पक्षों ने विस्तृत द्विपक्षीय विषयों तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इनमें वैश्विक सुरक्षा स्थिति, यूक्रेन संघर्ष, अफगानिस्तान की स्थिति, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग, आतंकवाद से मुकाबला सहित कई मुद्दे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भारत यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात हो रही है।

बागची ने बताया कि बोन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भेंट करेंगे। इसके अलावा बोन की भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

यह पूछे जाने पर कि इस बैठक में क्या फ्रांस के साथ रक्षा सौदे पर भी बात हुई, प्रवक्ता ने कहा कि किसी रक्षा सौदे पर बात हुई या नहीं, इस बारे में रक्षा मंत्रालय के बयान का इंतजार करें।

उन्होंने कहा कि बैठक अभी जारी है, उनकी (बोन) विदेश मंत्री से मुलाकात हो रही है, फिर प्रधानमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है। रक्षा सौदे के बारे में कुछ नहीं कह सकता।

Madhya Pradesh : साहब! मेरा पति मेरे साथ सोने से पहले करता है ये काम…

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Temple in Iran : ईरान में मिले मंदिर के बाद एक नया अध्याय शुरू

20 3
Temple in Iran
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:46 AM
bookmark
Temple in Iran ईरान दक्षिण-पश्चिम खंड में स्थित है। ये देश विवादों और गलत वजहों से ही आए दिन सुर्खियों में रहता है। लेकिन अब यहां से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, ईरान में पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान कुछ ऐसा मिला है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। आखिर ऐसा क्या मिल गया ईरान में देखिए ये रिपोर्ट...

Temple in Iran

जाननें के लिए देखें ये वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=JPWKd0LRaJE

Madhya Pradesh : साहब! मेरा पति मेरे साथ सोने से पहले करता है ये काम…

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Air India Incident : नशे में धुत व्यक्ति ने महिला पर की टॉयलेट, आरोपी पर लगेगा हवाई यात्रा प्रतिबंध

IMG 20230104 151709
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:40 AM
bookmark
हाल ही में फ्लाइट में होने वाले घटनाक्रमों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और एक बार फिर से हवाई सफर कर रही एक महिला से जुड़ा हुआ एक अन्य मामला (Air India Incident) देखा गया। बिज़नेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला यात्री के कपड़ों और सामान के ऊपर टॉयलेट कर दी। इस निंदनीय घटना के बाद वह बड़ी आसानी से केबिन के बाहर भी निकल गया। कोई कार्यवाही न होती देख कर अब महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को चिट्ठी लिखी है और आरोपी के साथ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

क्या थी पूरी घटना?

अमेरिका से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट एआई 102 में यह शर्मनाक वाकया (Air India Incident) हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइट में पैसेंजर्स के सामने भोजन सर्व करने के बाद लाइट्स को ऑफ़ कर दिया गया था। जिसके बाद आरोपी शख्स महिला की सीट के पास पहुंचा और उसने जिप खोल कर वहाँ टॉयलेट करना शुरू कर दिया। महिला के प्रतिक्रिया करने के बाद बाकी पैसेंजर ने उसे वहाँ से हटाया। महिला के जूते, कपड़े और बैग पूरी तरह से खराब हो गए जिसके बाद उन्हें क्रू की तरफ से एक नया कपड़ों का सेट दिया गया।

हमेशा के लिए हवाई यात्रा से बैन करने की उम्मीद

महिला के द्वारा इस घटना (Air India Incident) के बारे में लिखे गए शिकायती पत्र के बाद एयर इंडिया के अधिकारीयों ने इस आपत्तिजनक घटना को गंभीरता से लिया और आरोपी यात्री का नाम नो फ्लाइ लिस्ट में डालने की जानकारी भी दी है। महिला ने अपने शिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि विमान चालक दल के द्वारा उस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। शायद उन्हें पता ही नहीं था कि इस घटना से कैसे निपटा जाए।
International News : राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में 05 भारतीय अमेरीकी Richard Verma और Anjali भी शामिल