IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया आगाज, चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

GT
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:07 PM
bookmark
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार वाली चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है। मैच का फैसला आखरी ओवर में हुआ। पहले राशिद खान (तीन गेंद में नाबाद 10 रन) ने मैच को पूरा तरह से पलट दिया। फिर राहुल तेवतिया (14 गेंद में 15 रन) ने चिर परिचित अंदाज दिखाकर बाउंड्री जड़ते हुए खत्म किया। टॉप ऑर्डर में ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाया। मैच में टॉस गंवाकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोने के बाद 178 रन बनाए थे। जवाब में घरेलू दर्शकों के बीच खेलने वाले गुजरात टाइटंस 20वें ओवर में चार गेंद पहले 182 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब हुए। Mango Harvest : बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से करीब 20 प्रतिशत आम की फसल बर्बाद इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (IPL 2023) के रुतुराज गायकवाड़ द्वारा आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया। वह अपने शतक से सिर्फ आठ रन से चूक गए थे। उन्होंने 50 गेंद पर 92 रन बनाए। एक छोर से लगातार गिर रहे विकेट के बीच उन्होंने डटकर बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन के पहले मैच की बात करें तो सात विकेट पर 178 रन का सम्मानजक स्कोर बनाने में सफल हुई। गायकवाड़ के अलावा चेन्नई के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि उनके बाद सबसे बड़ा योगदान मोईन अली ने 23 रन बनाकर दिया।

शतक नहीं बना सके गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड ने विस्फोटक पारी से आगाज किया। उन्होंने पहले 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई। वह अंत में 50 बॉल पर 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।      
अगली खबर पढ़ें

आज से आगाज, 16वें साल में बहुत बदल गया IPL, पहले मैच में धोनी के सामने हार्दिक

26 25
IPL Season 16
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:38 AM
bookmark

IPL Season 16 : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में आज शाम 31 मार्च से हो रहा है। ओपनिंग मैच में आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सामने उनके ही शिष्य हार्दिक की चुनौती होगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद शुक्रवार शाम को पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चौंपियन है, उसने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं, चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। हालांकि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों में चेन्नई को हार मिली थी। ऐसे में ओपनिंग मैच में हार्दिक की टीम का दावा मजबूत बताया जा रहा है।

IPL Season 16

होम एंड अवे की वापसी

इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव होम एंड अवे का है। कोरोना के कारण कुछ समय के लिए होम एंड अवे को बंद कर दिया गया था। होम एंड अवे का मतलब ये है कि जिन दो टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है उनमें से किसी एक टीम के होम ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा।

टॉस की भूमिका होगी कमजोर

आईपीएल में टॉस का रोल अहम होता है, लेकिन नए नियमों के तहत टॉस का रोल कम हो जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कप्तान अब टॉस से पहले ‘खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट’ देने से बजाय टॉस के बाद अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं.। खेलने की शर्ताे के अनुच्छेद 1.2.1 के अनुसार, ‘‘हर कप्तान को टॉस के बाद अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच रिप्लेसमेंट फील्डर के नाम लिखित में आईपीएल मैच रेफरी को देने होंगे। अनुच्छेद 1.2.9 के अनुसार किसी भी सदस्य (अंतिम एकादश के सदस्य) को चुने जाने के बाद और खेल शुरू होने से पहले प्रतिद्वंद्वी कप्तान की सहमति के बिना बदला नहीं जा सकता।

विकेटकीपर को लेकर हुए बदलाव

नियमों में एक अन्य बदलाव विकेटकीपर की अनुचित गतिविधि के लिये जुर्माना लगाना है, अगर वह बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है। विकेटकीपर की ओर से अनुचित गतिविधि में अंपायर इसे ‘डेड’ गेंद घोषित कर सकता है और दूसरे अंपायर को ऐसा करने के कारण के बारे में बता सकता है।

गेंदबाजों पर लगेगा जुर्माना

गेंदबाज के छोर के अंपायर को फिर ‘वाइड या नो बॉल’ के लिए एक रन का जुर्माना लगाना होगा और अगर उसे लगेगा तो वह बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन भी दे सकता है। अंपायर अपनी इस कार्रवाई के कारण के बारे में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान को बताएगा। वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को बतायेगा। टूर्नामेंट कमिटी ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नये खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच पहले से तय रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों से बदला जा सकता है।

धोनी का जलवा अब भी कायम

सुपरकिंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी। धोनी 42 साल के हो चुके हैं लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। पिछले सीजन में भी उनकी योजनाएं कारगर थीं लेकिन उसके कार्यान्वयन में कमी रह गई थी। टीम इस बार कप्तान को निराश नहीं करना चाहेगी।

UP Crime news: बेटा बना हैवान, शराब के नशे में मां को डंडों से पीट पीट कर मार डाला

खेल-खिलाड़ी की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2023 : क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म ,आज से होगी चौके- छक्कों की बरसात

IPL 2023 :  क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म ,आज से होगी चौके- छक्कों की बरसात
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 01:33 AM
bookmark
IPL 2023 : IPL इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत आज से हो गई है | यह आईपीएल का 16वां सीजन है, जिसका पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा | इस सीजन का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा | 16 वें सीजन में 52 दिनों में कुल 74 लीग मैच खेले जाएंगे।

IPL 2023 :

  IPL 2023 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, चेन्नई सुपर किंग्स; गुजरात टाइटंस; पंजाब किंग्स; कोलकाता नाइट राइडर्स; दिल्ली कैपिटल्स; लखनऊ सुपर जायंट्स; सनराइजर्स हैदराबाद; मुंबई इंडियंस; राजस्थान रॉयल्स; रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इन सभी टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है| पिछले साल टीम गुजरात टाइटन्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी | हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। IPL के 16 वें सीजन में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने उतरेगी हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात जायंट्स | हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था | गुजरात टाइटन्स अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बन गयी थी | हार्दिक पंड्या कुल 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है | मैच खत्म होने के बाद चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी | आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा |

Goa Night Life : गोवा की नाइटलाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं तो इन 5 नाइट क्लब में जरुर जाएँ