Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:08 PM
bookmark

Sanskrit : यस्ते मदः पृतनाषाळमृध्र इन्द्र तं न आ भर शूशुवांसम्। येन तोकस्य तनयस्य सातौ मंसीमहि जिगीवांसस्त्वोताः॥ ऋग्वेद ६-१९-७॥

Hindi: हे परमेश्वर! हमें अपने शत्रुओं (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि) पर विजय प्राप्त करने का उल्लास प्रदान करें। आपके संरक्षण में हम सदैव विजयी होते रहे। हमें पोते पोतियो के संग रहने की प्रसन्नता प्राप्त हो। (ऋग्वेद ६-१९-७)

English : O God! Grant us the joy of conquering our enemies (Lust, Anger, Greed, Attachment, etc.). May we always be victorious under Your protection. May we have the pleasure of being with our grandchildren. (Rig Beda 6-19-7)

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:08 PM
bookmark

Sanskrit : यस्ते मदः पृतनाषाळमृध्र इन्द्र तं न आ भर शूशुवांसम्। येन तोकस्य तनयस्य सातौ मंसीमहि जिगीवांसस्त्वोताः॥ ऋग्वेद ६-१९-७॥

Hindi: हे परमेश्वर! हमें अपने शत्रुओं (काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि) पर विजय प्राप्त करने का उल्लास प्रदान करें। आपके संरक्षण में हम सदैव विजयी होते रहे। हमें पोते पोतियो के संग रहने की प्रसन्नता प्राप्त हो। (ऋग्वेद ६-१९-७)

English : O God! Grant us the joy of conquering our enemies (Lust, Anger, Greed, Attachment, etc.). May we always be victorious under Your protection. May we have the pleasure of being with our grandchildren. (Rig Beda 6-19-7)

अगली खबर पढ़ें

Signature Astrology हस्ताक्षर करते वक्त न करें ये गलती, नहीं तो पड़ सकती है भारी

996218 signature
Signature Astrology
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2021 06:27 PM
bookmark

Signature Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में भविष्‍य और व्यक्तित्व (future and personality) के बारे में जानने के कई तरीके बताए गए हैं। इसमें हस्ताक्षर ज्योतिष (Signature Astrology) भी शामिल है। हस्ताक्षर ज्योतिष के जरिए व्‍यक्ति के साइन करने के तरीके से उसकी पर्सनालिटी के बारे में जाना जा सकता है। सामुद्रिक शास्‍त्र में भी हस्‍ताक्षर के जरिए व्‍यक्ति के बारे में जानने के तरीके बताए गए हैं। आइए आज आपके हस्ताक्षर के जरिए व्यक्तित्व के बारे में जानने के तरीके जानते हैं।

– जो लोग अपने हस्ताक्षर में अपना पूरा नाम लिखते हैं वे मजबूत इच्छाशक्ति वाले और बेहद दयालु होते हैं। ये लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। साथ ही बोलने में बेबाक होते हैं और सच बोलने से पीछे नहीं हटते हैं। फिर चाहे इसके लिए उन्‍हें कितना भी नुकसान क्‍यों न उठाना पड़े।

– जो लोग अपने नाम के नीचे ना कोई लाइन खींचते हैं और ना ही कोई बिंदी रखते हैं, वे लोग कभी भी किसी की रोकटोक पसंद नहीं करते हैं। लाभ हो या हानि वे अपने तरीके से जिंदगी जीते हैं। ये लोग बेहद स्‍वाभिमानी होते हैं और बुरे से बुरे हालत में भी इससे समझौता नहीं करते हैं।

– लोग हस्ताक्षर के नीचे एक बिन्दु लगाते हैं वे शांत स्‍वभाव के और कला प्रिय होते हैं। ये लोग भरोसेमंद होते हैं।

– जो लोग नीचे से ऊपर की ओर साइन करते हैं वे बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं। ऐसे लोग जिंदगी में बड़ी सफलता पाते हैं।

– जो लोग अपने हस्ताक्षर ऊपर से नीचे की ओर करते हैं, उनके आत्‍मविश्‍वास की कमी होती है।

– हस्ताक्षर के नीचे लाइन खींचने वाले लोग काफी टैलेंटेड और आत्‍मविश्‍वासी होते हैं। ये लोग जिंदगी को जिंदादिली से जीते हैं और आकर्षक होते हैं। ऐसे लोग मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं।

– हस्ताक्षर करके उन्‍हें बीच से एक लाइन खींचकर काटना बहुत ही अशुभ होता है। ऐसे लोग हमेशा खुद को दोषी मानते रहते हैं और खुद को सजा देने के लिए आत्‍महत्‍या जैसे कदम तक उठा लेते हैं। ऐसे लोगों को अपने हस्ताक्षर बदलने में देर नहीं करनी चाहिए।

संदीप भार्गव, हस्ताक्षर एवं वास्तु विशेषज्ञ