Wrestlers Protest: कांग्रेस ने जंतर मंतर पर 'हाथापाई' को लेकर सरकार पर निशाना साधा

02 3
Wrestlers Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:55 AM
bookmark

Wrestlers Protest:  नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच कथित तौर पर हाथापाई होने की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और पहलवानों के प्रति एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने यह दावा भी किया है कि पहलवानों से मिलने पहुंचे उसके सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Wrestlers Protest

कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘देश की बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी होते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे। तानाशाह की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है। देश की बेटियों के साथ कांग्रेस मज़बूती से खड़ी है। साफ संदेश है- डरो मत, हम साथ हैं।’’

हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ी बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी की बात आ रही हैं जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अविलंब दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।’’

यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर ‘हाथापाई’ हुई, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर पर चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

UP Nikay Chunav : पहले चरण का मतदान शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Rajsthan News: वर्दी वाला गुंडा कारोबारी से ले उड़ा 20 लाख रुपये से भरा बैग

41 2
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:12 AM
bookmark

Rajsthan News/जयपुर। जयपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक हवाला कारोबारी के कर्मचारी से 20 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Rajsthan News

सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में गुजरात निवासी विपुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

तहरीर के अनुसार, दो अज्ञात बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और नीड़ित के पास बैग में रखी नकदी के बारे में जानकारी मांगी। पीड़ित कर्मचारी ने जब कहा कि बैग में रखा धन सेठ (हवाला कारोबारी) का है, तो फर्जी पुलिसकर्मियों ने उससे मालिक को बुलाने को कहा।

तहरीर के अनुसार, पीड़ित बैग को वाहन पर रखकर सेठ (हवाला कारोबारी) को बुलाने के लिये कुछ ही कदम चला था कि दोनों बदमाश नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने चार बदमाशों की पहचान की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दो बाइक सवार बदमाश बैग लेकर फरार हुए और उनके साथ दो अन्य बदमाश भी इस मामले में शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wrestler Protest: सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला पहलवान, सुनवाई कल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Wrestler Protest: सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला पहलवान, सुनवाई कल

40 2
Wrestler Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 02:44 AM
bookmark

Wrestler Protest: नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों ने सीलबंद कवर में हलफनामा दाखिल करने की मांग को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी।

Wrestler Protest

महिला पहलवानों के वकील ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा की पीठ के सामने मसला रखा और कहा कि वे न्यायालय के सामने सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की अनुमति चाहते हैं। मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी ।

उन्होंने कहा कि हलफनामे की प्रति सोलिसिटर जनरल को देने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन यह सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये।

पीठ ने इसकी अनुमति दे दी और अग्रिम प्रति सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता को दी जायेगी। मेहता ने पीठ से कहा कि मामले की जांच जारी है तो याचिकाकर्ताओं को यह सामग्री जांच अधिकारी को भी देनी चाहिये । मेहता ने इसकी अनुमति मांगी जो न्यायालय ने दे दी।

UP News: मां और बेटी की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिले शव, सामने आई ये वजह

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।