Greater Noida : बड़ा हादसा ; मालगाड़ी की चपेट में आने से मां- बेटी की मौत

08 9
Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:43 AM
bookmark

Greater Noida:  चिपयाना गांव के बंद रेलवे फाटक को पार कर रही महिला व उसकी 3 वर्षीय बेटी की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मां बेटी की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Greater Noida News

मूल रूप से देवरिया के रहने वाले कुंदन सिंह गाजियाबाद की वेबसिटी में अपने परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार को उनकी पत्नी सोनी सिंह अपनी 3 वर्षीय बेटी राजनंदनी के साथ चिपयाना गांव अपने मामा से मिलने के लिए गाजियाबाद से आई थी। चिपयाना रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह ऑटो से उतर गई और रेलवे फाटक पार करने लगी।

इस दौरान ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से सोनी सिंह व उनकी 3 वर्षीय बेटी राजनंदनी गंभीर रूप से घायल हो गई। सोनी सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल हुई मासूम राजनंदनी की सांसे चल रही थी।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस आरपीएफ के जवानों ने घायल राजनंदनी को तुरंत गाजियाबाद के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर कुंदन सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंद रेलवे फाटक को पार कर रही सोनी सिंह ट्रैक पर मालगाड़ी को देखकर हड़बड़ा गई और ट्रैक को पार नहीं कर सकी। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ग्रेटर नोएडा। पी 3 सेक्टर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता जानने के लिए थाना बीटा-2 पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के रहने वाले तरुण कुमार अपनी पत्नी सविता व बच्चों के साथ सेक्टर पी 3 बी ब्लॉक में रह रहे हैं। बीती शाम वह अपनी पत्नी सविता को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने सविता को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडब्ल्यूएचओ चौकी प्रभारी सनी कुमार का कहना है कि परिजन हार्टअटैक से सविता की मृत्यु होना बता रहे हैं। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Greater Noida बच्चे का अपहरण कर चल रहा था फरार, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में 25 हजार का इनामी

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : यूपी में 5जी और नये ऊर्जा कारोबार पर 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी रिलायंस : अंबानी

Mukesh
Reliance to invest Rs 75,000 crore on 5G and new energy business in UP: Ambani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2023 05:30 PM
bookmark
रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी 'उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन' में कहा कि उनके समूह की दूरसंचार इकाई जियो दिसंबर, 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी। लखनऊ। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अगले चार वर्षों में 5जी सेवाएं शुरू करने, खुदरा और नये ऊर्जा कारोबार समेत दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

Business News : Reliance Group

Greater Noida बच्चे का अपहरण कर चल रहा था फरार, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में 25 हजार का इनामी

मुकेश अंबानी 'उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन' में कहा कि उनके समूह की दूरसंचार इकाई जियो दिसंबर, 2023 तक पूरे राज्य में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी।

Business News : Mukesh Ambani

International News : भारत के रूस के साथ संबंधों और गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर ध्यान दे अमेरिका : रिपोर्ट

अंबानी ने कहा कि इसके अतिरिक्त, पेट्रो रसायन से दूरसंचार समूह 10 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता स्थापित करेगा और क्षेत्र में एक जैव-ऊर्जा कारोबार शुरू करेगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International News : भारत के रूस के साथ संबंधों और गिरते लोकतांत्रिक मूल्यों पर ध्यान दे अमेरिका : रिपोर्ट

America
America should pay attention to India's relations with Russia and falling democratic values: Report
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:31 AM
bookmark
वाशिंगटन। सीनेट की विदेश मामलों से संबंधित समिति की डेमोक्रेटिक पार्टी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को रूस के साथ भारत के संबंधों और उसके लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थानों में आ रही गिरावट पर ध्यान देने की जरूरत है। खासकर तब, जब अमेरिका हिंद-प्रशांत और क्वाड (चतुष्क्षीय संवाद समूह) पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। रिपोर्ट में एक मजबूत और लोकतांत्रिक भारत का समर्थन करने का आह्वान किया गया है।

International News

सीनेट के विदेश मामलों के अध्यक्ष सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि अमेरिका को सभी संसाधनों और सरकार के पूर्ण समर्थन के साथ हिंद-प्रशांत (रणनीति) की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। ‘स्ट्रेटेजी एलाइनमेंट : द इम्पेरेटिव ऑफ रिसॉर्सिंग द इंडो-पैसिफिक स्ट्रेटेजी’ नामक रिपोर्ट जारी की गई। मेनेंडेज ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्रपति बाइडन की एक साल पहले जारी की गयी हिंद-प्रशांत रणनीति इस सरकार के समग्र दृष्टिकोण को अपनाती है। यदि यह रणनीति सफल हुई तो इससे 21वीं सदी में दुनिया के सबसे अधिक परिणामी और गतिशील क्षेत्र में अमेरिका का नेतृत्व मजबूत होगा।

Gurgaon News : वायुसेना स्टेशन में प्रवेश के लिए फर्जी पहचानपत्र का उपयोग करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन प्रशासन अपनी हिंद-प्रशांत रणनीति को पूरी तरह से चीन के खिलाफ न रखने को लेकर सही है। हालांकि इसमें सफलता पाने के लिए अमेरिका को इस प्रतिस्पर्धा की वास्तविकताओं से जूझना होगा और अपने क्षेत्रीय सहयोगियों तथा भागीदारों की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अपनी सातवीं एवं आखिरी सिफारिश में ‘मेजर स्टाफ रिपोर्ट’ ने एक मजबूत और लोकतांत्रिक भारत का समर्थन करने का आह्वान किया है।

International News

रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही प्रशासन का भारत को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा भागीदार मानना सही है, लेकिन उसे रक्षा उपकरणों के लिए रूस के साथ भारत के निरंतर संबंधों और निर्भरता की वास्तविक जटिलताओं और हाल ही में उसके लोकतांत्रिक मूल्यों तथा संस्थानों में आई गिरावट को दूर करने के लिए काम करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और चीन भारत के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार बनने की होड़ करते हैं। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जून 2022 में बताया था कि अमेरिका के साथ व्यापार चीन से अधिक हो गया है, जो अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है।

Delhi News : हाईकोर्ट के दो मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत

रिपोर्ट में कहा गया है कि दरअसल, दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध दो दशकों से अधिक समय से काफी बेहतर स्थिति में हैं। दोनों देशों के संबंध शीतयुद्ध की दुश्मनी, भारत के परमाणु कार्यक्रम और 1998 में परमाणु परीक्षण को लेकर उत्पन्न मतभेद से ऊपर उठ चुके हैं। हाल के वर्षों में सुरक्षा संबंध नाटकीय रूप से गहरे हुए हैं, क्योंकि दोनों देश चीन के कदमों को लेकर अधिक चिंतित हैं। इसमें कहा गया है कि अमेरिका और भारत अब प्रमुख रक्षा साझेदार हैं और दोनों देशों ने क्वांटम कंप्यूटिंग, 5जी और 6जी नेटवर्क, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर, बायोटेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों की दिशा में एक नई पहल की है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।