Sidhu Moose wala- सिद्धू मूसेवाला के भोग में पहुंचे लाखो लोग, भावुक हुए मां बाप

सिद्धू मूसे वाला के भोग में जाने के लिए लगी वाहनों की लंबी लाइन -
मानसा में सिद्धू मूसे वाला की आखिरी भोग का आयोजन किया गया, जहां पर जाने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। मानसा के मुख्य रोड पर लगभग 5 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ था जिसकी वजह से पुलिस को रूट डायवर्ट भी करना पड़ा। मूसे वाला को चाहने वाले 10-10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पंडाल तक पहुंच रहे थे। भोग का पंडाल लगभग 10 एकड़ जगह में लगाया गया था। जिसमें लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। भोग में पहुंचने वाले इनके फैंस हाथों में बैनर लिए हुए और वाहनों में सिद्धू मूसे (Sidhu Moose wala) वाला का बड़ा-बड़ा फ्लेक्स लगाकर पहुंचे थे।Dimple Kapadia- दूर रहकर भी कभी राजेश खन्ना से अलग नहीं हुई डिंपल कपाड़िया, ऐसी थी इन दोनों की लव स्टोरी
भावुक हुई मूसे वाला की माता-पिता-
गौरतलब है कि पंजाबी लोक गायक सिद्दू मूसे वाला (Sidhu Moose wala murder) कि 29 मई को हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या की खबर सामने आने से जहां फैंस को तगड़ा झटका लगा वही इनका पूरा परिवार पूरी तरह से टूट गया। [caption id="attachment_26256" align="aligncenter" width="1080"]
PC- Instagram[/caption]
इनके मां बाप एक पल के लिए भी अपने बेटे के गम को भुला नहीं पा रहे हैं। सिद्दू मूसे वाला की आत्मिक शांति के लिए किए गए मानसा में भोक समागम के दौरान इनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भावुक हो गई।
भोग समागम के दौरान इनके पिता ने कहा कि - "मेरे बेटे ने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया था मुझे नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया। 5-10 सालों तक उसकी आवाज उनके कानों में गूंजती रहेगी। इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी। मैं सरकार को वक्त देना चाहता हूं।"
सिद्धू मूसे वाला के भोग में जाने के लिए लगी वाहनों की लंबी लाइन -
मानसा में सिद्धू मूसे वाला की आखिरी भोग का आयोजन किया गया, जहां पर जाने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थी। मानसा के मुख्य रोड पर लगभग 5 किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ था जिसकी वजह से पुलिस को रूट डायवर्ट भी करना पड़ा। मूसे वाला को चाहने वाले 10-10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पंडाल तक पहुंच रहे थे। भोग का पंडाल लगभग 10 एकड़ जगह में लगाया गया था। जिसमें लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। भोग में पहुंचने वाले इनके फैंस हाथों में बैनर लिए हुए और वाहनों में सिद्धू मूसे (Sidhu Moose wala) वाला का बड़ा-बड़ा फ्लेक्स लगाकर पहुंचे थे।Dimple Kapadia- दूर रहकर भी कभी राजेश खन्ना से अलग नहीं हुई डिंपल कपाड़िया, ऐसी थी इन दोनों की लव स्टोरी
भावुक हुई मूसे वाला की माता-पिता-
गौरतलब है कि पंजाबी लोक गायक सिद्दू मूसे वाला (Sidhu Moose wala murder) कि 29 मई को हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या की खबर सामने आने से जहां फैंस को तगड़ा झटका लगा वही इनका पूरा परिवार पूरी तरह से टूट गया। [caption id="attachment_26256" align="aligncenter" width="1080"]
PC- Instagram[/caption]
इनके मां बाप एक पल के लिए भी अपने बेटे के गम को भुला नहीं पा रहे हैं। सिद्दू मूसे वाला की आत्मिक शांति के लिए किए गए मानसा में भोक समागम के दौरान इनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भावुक हो गई।
भोग समागम के दौरान इनके पिता ने कहा कि - "मेरे बेटे ने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया था मुझे नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया। 5-10 सालों तक उसकी आवाज उनके कानों में गूंजती रहेगी। इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी। मैं सरकार को वक्त देना चाहता हूं।"







